herzindagi
old clothes

पुराने कपड़े फेंकने की गलती न करें...घर के काम, सजावट और सफाई में ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

यदि आपके घर में पुराने कपड़े जमा हो रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि उनका क्या करें तो यहां दिए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपने कपड़ों से कई चीज बना सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 20:21 IST

अक्सर लोग घरों में पुराने कपड़ों को जमा करते रहते हैं। जब वे पहनने लायक नहीं होते तो या तो उन्हें फेंक देते हैं या किसी को दे देते हैं। इससे न केवल पैसों की बर्बादी होती है बल्कि वे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होते हैं। ऐसे में यदि थोड़े से क्रिएटिव आइडियाज को अपनाया जाए तो पुराने कपड़ों को घर के काम में, सजावट में, सफाई में शानदार तरीकों से उपयोग में लाया जा सकता है। इस प्रक्रिया को अपसाइकिलिंग के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप पुराने सूती कपड़े जैसे- टीशर्ट तौलिया आदि से कई चीज बना सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पुरानी चीजों का इस्तेमाल कैसे करें। पढ़ते हैं आगे... 

ये कपड़े घर की सजावट में आ सकते हैं काम

आप पुराने कपड़ों से कुशन कवर रंग, पायदान या वॉल हैंगिंग बना सकते हैं। ऐसे में आप जींस पुराने शर्ट या प्रिंटेड दुपट्टे का उपयोग करके कुशन बनाएं। यह आपके सोफे को एक नया और ट्रेंडी लुक दे सकता है।

old clothes in hindi

रग या पायदान, आप इसके लिए पुराने कपड़ों की लंबी-लंबी पट्टियां काटें और उन्हें आपस में गूंथकर एक मोटा पायदान या गलीचा बनाएं। यह बेहद ही टिकाऊ और रंगीन बनेगा।

वॉल हैंगिंग के लिए आप ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करें या रंगीन फैब्रिक भी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप छोटे-छोटे टुकड़ों को काटकर एक फ्रेम तैयार करें और उन्हें एक रचनात्मक वॉल हैंगिंग बनाएं।

इसे भी पढ़ें -सिर्फ चाय नहीं! इलेक्ट्रिक केतली को इस्तेमाल करने के 5 गजब के हैक्स, रसोई के कई काम होंगे आसान

पुराने सूती कॉटन के कपड़े शर्ट या तौलिया आदि सफाई में काम आ सकते हैं। ऐसे में आप छोटे-छोटे चाकोर टुकड़ों में इन्हें काट लें और सफाई करें। इससे धूल अच्छी तरीके से साफ होती है और धारियां नहीं पड़ती।

पुराने तौलिये या बेडशीट से पौंछा लगाए जा सकते हैं। ऐसे में यह स्पंज की तुलना में बेहतर होते हैं। इनके इस्तेमाल से फ्लोर एकदम साफ हो जाता है।

पुरानी कॉटन साड़ियां, किचन नैपकिन के लिए इस्तेमाल में ले जा सकती है। ऐसे में छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उनका इस्तेमाल किचन में बर्तन पोछने के लिए कर सकती हैं।

old clothes news

आजकल गिफ्ट रैपिंग के लिए लोग कागज की बजाय रंगीन स्टॉल व सुंदर कपड़ों के टुकड़ों का उपयोग कर रहे हैं। यह इको फ्रेंडली तरीका है, इससे न केवल उपहार सुंदर नजर आते हैं बल्कि यह एकदम डिफरेंट भी लगते हैं।

इसके अलावा बच्चों के खिलौने भी आजकल मौजों से तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में मौजे में ऊन भरकर उनसे गुड़िया बनाई जाती है जो बच्चों के लिए सुरक्षित भी होती है।

इसे भी पढ़ें -लोन चुकाने के बाद भी आ रहे हैं रिकवरी एजेंट के कॉल? 5 काम जो तुरंत करने से बंद हो जाएगी धमकी

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।