Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आपके होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने में काम आएंगे यह हैक्स

    अगर आप घर से काम करती हैं तो अपने होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स। 
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2020-05-25,08:30 IST
    Next
    Article
    home office organizing tips

    पिछले कुछ समय से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है। आजकल बहुत से लोग घर पर रहकर काम करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपने एंप्लायज को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती हैं। इसके अलावा कुछ लोग मेरे जैसे भी है। बतौर फ्रीलासंर काम करते हुए हम अपना अधिकतर समय घर पर ही बिताते हैं और घर पर लंबे वक्त तक काम करने के लिए जरूरी है कि आपका अपना एक अलग होम ऑफिस हो। जो लोग हमेशा वर्क फ्रॉम होम ही करते हैं, उनके लिए होम ऑफिस का होना बेहद जरूरी है। इससे वह घर पर भी अनुशासित तरीके से अपना काम पूरा कर पाती हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप घर के किसी कमरे को बतौर होम ऑफिस इस्तेमाल करें। आप बेहद छोटी सी जगह पर भी अपना होम ऑफिस बना सकती हैं। वैसे होम ऑफिस बनाने से ज्यादा जरूरी है उसे आर्गेनाइज करना। अगर आप अपने होम ऑफिस को आर्गेनाइज करती हैं तो इससे घर पर आपका काम आसानी से हो जाता है। साथ ही इससे काम करते हुए आपके समय की भी बचत होती है। तो चलिए आज हम आपको होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने के कुछ हैक्स बता रहे हैं, जिससे आपको अपने घर में मौजूद छोटे से ऑफिस को मैनेज करने में काफी आसानी होगी-

    वायर को करें मैनेज

    home office organizing hacks inside

    होम ऑफिस में काम करते हुए कई तरह के वायर फैले होते हैं। लैपटॉप चार्जर से लेकर मोबाइल चार्जर आदि के कारण घर फैला-फैला नजर आता है। इतना ही नहीं, इन वायर्स के चलते कई बार चोट लगने का भी डर रहता है। ऐसे में आप वायर को मैनेज करने के लिए आप बाइंडर क्लिप की मदद से सकती हैं। आप इन्हें अपनी टेबल के साइड में लगाएं। इसके अलावा आप अगर वायर एक जैसी है तो आप उसकी लेबलिंग करें।

    इसे भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम से इन्क्रीज हो रहा है आपका सेविंग अमाउंट,,जानें कैसे

    डेस्क आर्गेनाइजर

    home office organizing hacks inside

    अगर आप वर्क फ्रॉम होम करती हैं और आपने घर पर होम ऑफिस बनाया है तो उसे आर्गेनाइज करने के लिए आप डेस्क आर्गेनाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इस डेस्क आर्गेनाइजर की मदद से आप अपने पेन से लेकर फोन आदि को बेहद आसानी से आर्गेनाइज करके रखा जा सकता है। यह एक ऐसा हैक है, जिसकी मदद से होम ऑफिस को आसानी से आर्गेनाइज किया जा सकता है।

    शेल्फ की लें मदद

    home office organizing hacks inside

    अगर आपके होम ऑफिस में स्पेस कम है और सामान रखने के लिए ज्यादा तो ऐसे में यह हैक आपके काम आ सकती है। इसके लिए आप शेल्फ की मदद ले सकती हैं। आप अपने डेस्क के उपर एक फ्लोटिंग शेल्फ बनाएं और फिर इसके उपर आप प्रिंटर लेकर अपने काम की जरूरी फाइलें व डायरी आदि रख सकती हैं। इस तरह आपके लिए अपने होम ऑफिस को मैनेज करना आपके लिए काफी आसान होगा। काम के बाद खुद को रिचार्ज करने के लिए करें यह चीजें

    Recommended Video


    स्पाइस रैक आएगी काम

    home office organizing hacks inside

    सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन स्पाइस रैक सिर्फ किचन ही नहीं, आपके होम ऑफिस को भी आर्गेनाइज करने में मदद कर सकती है। आप इसकी मदद से छोटे ऑफिस सप्लाईज जैसे पुशपिन्स व पेपर क्लिप आदि को रखें। इससे ना तो वह इधर-उधर फैलेंगे और आपको जब भी इसकी जरूरत होगी, आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगी।

    इसे भी पढ़ें: महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकती हैं कमाई


    पेगबोर्ड का जरूर करें इस्तेमाल

    पेगबोर्ड घर में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। होम ऑफिस को आर्गेनाइज करने का यह एक बेहतरीन हैक है। इसके लिए आप अपनी डेस्क के आगे पेगबोर्ड लगाएं। इस पेगबोर्ड पर आप काम के दौरान इस्तेमाल आने वाली हर चीज को बेहद ही अच्छे तरीके से मैनेज कर सकती हैं। वर्क फ्रॉम होम में भी अच्छी तरह से ड्रेस अप होने से मिलते हैं ये 5 फायदे

    अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi