
ट्रिप पर जाना अक्सर काफी मजेदार होता है। जब भी ट्रिप पर जाने की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में यही
आता है कि क्या पैक किया जाए। अमूमन हम ट्रिप पर अच्छी-अच्छी फोटोज क्लिक करना चाहती हैं और इसलिए अपने
आउटफिट को बेहद सोच-समझकर चुनती हैं। हो सकता है कि इस बार ट्रिप पर आपने एथनिक वियर जैसे साड़ी आदि
पहनने का मन बनाया हो, लेकिन इन्हें सही तक से पैक करना उतना भी आसान नहीं होता है। जरा सोचकर देखिए कि
आपकी खूबसूरत सिल्क की साड़ी को पैक करते समय उसमें रिंकल्स आ जाएं या फिर एंब्रायडरी उलझ जाए तो ऐसे में
आपको काफी निराशा होगी।
एथनिक वियर को आम कपड़ों की तरह पैक करना आसान नहीं होता है। खासतौर से, जॉर्जेट, शिफॉन या सिल्क जैसे
डेलीकेट फैब्रिक को तो बेहद सोच-समझकर पैक किया जाना चाहिए। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल
भी जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो कुछ आसान पैकिंग ट्रिक्स को अपनाकर अपनी ट्रिप को बेहद आसानी से स्ट्रेस फ्री
बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एथनिक वियर की पैकिंग से जुड़े कुछ ऐसे ही आसान अमेजिंग
हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके भी बेहद काम आ सकते हैं-

अमूमन पैकिंग करते समय हम कपड़ों को फोल्ड करके रखते हैं। लेकिन साड़ी को फोल्ड करने की जगह रोल करना ज्यादा अच्छा रहता है। रोल करने से सिलवटें पड़ने की संभावना काफी कम हो जाती है और फैब्रिक कम्प्रेस हो जाता है, जिससे जगह बचती है। इसके लिए सबसे पहले साड़ी को फ्लैट फैलाएं, लंबाई में फोल्ड करें और एक छोर से दूसरे छोर तक रोल करें। जरूरत हो तो फोल्ड्स के बीच में पतला टिशू पेपर रखें।
इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खुशहाल देश ने भारतीयों को दिया परमानेंट रेजीडेंसी का मौका, जान लें अप्लाई करने का तरीका
यह एक छोटा सा लेकिन अमेजिंग हैक है, जो आपके बेहद काम आ सकता है। कोशिश करें कि आप हर साड़ी या एथनिक आउटफिट को जिप-लॉक बैग, सॉफ्ट क्लॉथ बैग या पैकिंग क्यूब में रखें। साथ ही, उसी बैग में ब्लाउज और पेट्टीकोट भी फोल्ड करके रखें। ऐसा करने से आपका हर आउटफिट बैग में आर्गेनाइज्ड रहता है। साथ ही, दो एथनिक वियर की एंब्रायडरी या सीक्वेंस आदि आपस में उलझते नहीं है।

जब आप एथनिक वियर को पैक कर रही हैं तो ऐसे में टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहता है। कोशिश करें कि आप साड़ी, ब्लाउज या दुपट्टे के फोल्ड या रोल के बीच में टिश्यू पेपर जरूर रखें। हैवी एंब्रायडरी वाले हिस्सों के नीचे अतिरिक्त टिशू डालें। ऐसा करने से फैब्रिक के बीच खिंचाव या घर्षण नहीं होता और इससे सिलवटें भी नहीं पड़ती हैं।

सूटकेस में आउटफिट रखते हुए थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं। हैवी साड़ी नीचे रखें, हल्की फैब्रिक बीच में, ऊपर दुपट्टा या स्कार्फ रखें। साथ ही, एक्सेसरीज और ब्लाउज ऊपर रखें। ऐसा करने से डेलीकेट फैब्रिक क्रश नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: सपनों की दुनिया से भी सुंदर है यह गांव, जहां रहता है सैंटा क्लॉज
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।