महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकती हैं कमाई

अगर आपको इंटरनेट की अच्‍छी नॉलेज है तो आप घर बैठे अच्‍छा खासा पैसा कमा सकती हैं। इससे आपकी पैसे कमाने की चाहत और घर के काम दोनों ही पूरे हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं वो कौन से ऑनलाइन काम हैं जो आपको पैसा कमाने का मौका दे सकते हैं।

Anuradha Gupta
Online work for house wives work from home and earning good      ()

दुनिया में शायद ही कोई ऐस व्‍यक्ति होगा जो पैसे नहीं कमाना चाहता होगा। फिर चाहे वे पुरुष हो या महिलाएं पैसा कमाना किसी को बुरा नहीं लगता मगर कई बार जब बात पैसे कमाने की आती हैं तो घरेलू कारणों से महिलाओं को अपने कदम पीछे खीचने पड़ जाते हैं। मगर अगर कोशिश की जाए तो कुछ भी किया जा सकता है। कहते है न जहां चाह वहीं राह। तो चलिए आज हम आपको बताएं कि घर बैठे ही आप कैसे पैसा कमा सकती हैं। इसके लिए बस आपको इंटरनेट की अच्‍छी जानकारी होनी चाहिए। जी हां, अगर आपको इंटरनेट की अच्‍छी नॉलेज है तो आप घर बैठे अच्‍छा खासा पैसा कमा सकती हैं। इससे आपकी पैसे कमाने की चाहत और घर के काम दोनों ही पूरे हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं वो कौन से ऑनलाइन काम हैं जो आपको पैसा कमाने का मौका दे सकते हैं। 

Read More: ये 5 तरीके अपना कर travel के दौरान आप भी कमा सकती हैं पैसा

Online work for house wives work from home and earning good      ()

सेल्फ पब्लिश बुक

अगर आपको लेखन का जरा भी शौक है, तो आप ऑनलाइन बुक लिख सकती हैं। आजकल बहुत सारी वेबसाइट्स है जो ऑनलाइन लिखी गई किताबों को सेल करती हैं। अगर रीर्ड्स को आपकी लिखी किताब पसंद आएगी और आपकी किताब की डिमांड बढ़ेगी तो आपको इसकी रायल्‍टी दी जाएगी। आपको बता दें कि ऑनलाइन लिखी किताबों की बिक्री पर लेखक को 70 प्रतिशत तक रायलटी दी जाती है।  

Read More: ऑफिस कुलीग को भरपेट कराएंगी भोजन तो लक्ष्‍मी जी करेंगी धन की बारिश

फोटोग्राफी से करें कमाई

अगर आपको फोटो खीचने का शौक है तो आप फ्रीलांसर फोटोग्राफर भी बन सकती हैं । फोटो खीच कर आप उन्‍हें फोटो का स्‍टॉक रखने वाली वेबसाइट्स को बेच सकती हैं। बेचने के बाद आपकी फोटो जितने लोग खरीदेंगे उतनी ही आपको रायल्‍टी दी जाएगी

Online work for house wives work from home and earning good      ()

औनलाइन राइटिंग वर्क

अगर आपको राइटिंग का शौक है तो आप किसी भी कंटेंट वेबसाइट से जुड़ कर फ्रीलांसिंग कर सकती हैं। मगर इस बात का ध्‍यान रखिएगा कि जिस वेबसाइट से आप जुड़ रही हैं उसमें आपके साथ कोई फ्रॉड न हो। क्‍योंकि कई वेबसाइट आपसे कंटेंट तो लेलेंगी मगर आपको पैसे देने में आनाकानी करेंगी। 

गूगल एडसेंस

आप ऑनलाइन दिखने वाले विज्ञापनों से भी पैसा कमा सकते हैं। इसे गूगल एड सेंस कहा जाता है। इसके तहत आपको अपना एक ब्‍लॉग स्‍टार्ट करना होगा। आप अपने इस ब्‍लॉग में विज्ञापन भी लगा सकते हैं और आपके पेज की जितने व्‍यू होंगे उस हिसाब से आपकी कमाई होगी। Google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देता है जैसे वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि. आप इनमे से अपने लिए बेहतर विज्ञापन चुने और अपने ब्लौग पर लगायें.

Online work for house wives work from home and earning good      ()

ई-ट्यूटर

ई-ट्यूटर भी औनलाइन कमाई के चर्चित तरीकों में से एक है. कई वेबसाइट अलग-अलग विषयों को लेकर लोगों से पेड ई-टयूटर की सुविधा लेती हैं. यूजर ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर चंद घंटे पढ़ाकर मोटी कमाई कर सकता है.

यू ट्यूब से कमाई

यू ट्यूब अब आपके ओरिजनल वीडियो को औनलाइन डिस्ट्रीब्यूट कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है. यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को सबसे पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा. यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होगा. यू ट्यूब की टेक्निकल कमेटी औरीजनलिटी और क्वालिटी का परीक्षण करेगी. इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा.

Online work for house wives work from home and earning good      ()

औनलाइन पुराने सामान बेचकर करें कमाई

आसानी से औनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से ये एक तरीका है. इसमें आप अपने घर में रखे पुराने सामानों को औनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं. कई वेबसाइट आपको इन यूजलेस सामानों के लिए मुफ्त ऐड देने की सुविधा देती हैं. इसके सहारे पुराने सामानों की फोटो www.olx.in, www.quickr.com और craigslist.co.in जैसी कई साइटों पर अपडेट कर उसे बेचने से कमाई कर सकते हैं.

 

Recommended Video

 

Disclaimer