herzindagi
How to make floors shiny with vinegar

Floor Cleaning Tips: केमिकल क्लीनर जाएंगी भूल, जब पानी में मिलाएंगी यह 1 फ्री की चीज; शाइन के साथ मिलेगा फिसलन फ्री फर्श

Natural Floor Cleaning Solution: क्या पोछा लगाने के घंटे के बाद भी फर्श पर फिसलन बनी रहती हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि आप गरम पानी में विनेगर मिलाकर अगर फ्लोर को साफ करती हैं, तो यह समस्या नहीं आएगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-09, 10:50 IST

How to Clean Floors To Make Shiny Fast: घर की साफ-सुथरा और फर्श को स्टेन फ्री रखने के लिए अक्सर महिलाएं दिन में दो- तीन बार पोंछा लगाती हैं ताकि फ्लोर दूर से चमचमाता हुआ नजर आए। हालांकि पोछा लगाने के बाद एक समस्या जो आमतौर पर लोगों को झेलनी पड़ती है वह है फर्श की फिसलन। खासकर अगर पोंछा का कपड़ा गीला हो या दाग-धब्बे हटाने के लिए 2-4 बार पोछा लगा दिया जाए, तो फर्श पर पानी छूट जाता है, जिसे सूखने में कई बार ज्यादा समय लग जाता है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में। इस दौरान ठंड के कारण फर्श को सूखने में घंटों का समय लग जाता है। वैसे तो लोग दाग-धब्बों से फ्री रखने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर खरीद कर लाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में मौजूद 1 चीज की मदद से न केवल फर्श को फिसलन बल्कि बैक्टीरिया फ्री बना सकती हैं।

अगर आप भी क्लीनर पर हजारों रुपये खर्च करने से बचना चाहती हैं, तो नीचे लेख में बताया गया हैक्स आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है।  

फर्श को फिसलन फ्री बनाने के लिए क्या करें?

floor cleaning tips

पोछा लगाने के बाद अगर फर्श पर लंबे समय तक फिसलन बनी रहती है, तो इसके पीछे का मुख्य कारण पोछा कपड़ा का चुनाव है। आमतौर हम सभी घर में मौजूद पुराने कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अगर पोंछा लगाते वक्त कपड़ा ज्यादा गीला रह जाए, तो दो-चार बार कपड़ा मारने की जरूरत होती हैं।

साथ ही यह समस्या कमरे की फर्श पर भी निर्भर करता है। खासतौर से टाइल्स पर। रोजाना सफाई होने की वजह से टाइल्स समय के साथ स्लिपरी हो जाती है। ऐसे में आप नीचे बताए गए तरीके से पोंछा लगाती हैं, फिसलन की समस्या कम हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- घर में छोटा बच्चा फर्श पर इधर-उधर घूमता है तो इन नेचुरल फ्लोर क्लीनर से ही करें घर की सफाई

जरूरी चीज

  • विनेगर या फिनायल
  • गरम पानी

फिसलन फ्री रखने के लिए फर्श पर लगाएं इस 1 चीज का पोछा

how to prevent slippery floors

  • फिसलन फ्री रखने के लिए फर्श को विनेगर और गरम पानी के घोल से साफ करें।
  • इसके लिए आधा बाल्टी से कम नॉर्मल पानी लें। अब इसमें 2 मग गरम पानी डालें और 2-3 चम्मच विनेगर मिलाएं।
  • फिर पोछा का कपड़ा लेकर उसे पानी में डुबाएं और अच्छे से निचोंड़े।
  • अब इस कपड़े की मदद से फर्श को साफ करें और पोछा लगाएं।
  • इससे तरीके को अपनाने के बाद आप देखेंगी कि फर्श साफ होने के बाद से फिसलन फ्री रहेगी। 

इसे भी पढ़ें- सफेद टाइलों वाला फर्श रगड़-रगड़कर गई हैं थक? पोछा लगाते समय पानी में डालें ये 3 चीजें...आ जाएगी बिना मेहनत चमक

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्लीनर खत्म होने पर फर्श को कैसे साफ करें?
क्लीनर खत्म होने पर फर्श को विनेगर और गरम पानी के घोल से साफ करें।
पोंछा के कपड़े से आने वाली बदबू को कैसे दूर करें?
पोंछा के कपड़े से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।