Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    खाद-पानी डालने के बाद भी मर रहे हैं पौधे तो ये हैक्स करेंगे मदद

    अगर आपके पौधों में जान नहीं बची और वो मौसम की मार या किसी और कारण से खराब होते जा रहे हैं तो ये तरीके उन्हें बचाने में मदद कर सकते हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2021-04-22,14:56 IST
    Next
    Article
    best ways to save plants

    अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के घर का गार्डन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है और वहीं कुछ अन्य लोगों को बहुत ही परेशानी होती है और उनके गार्डन के पौधे मर जाते हैं। गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस मौसम में तो अधिकतर लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में कई लोगों का पूरा गार्डन ही उजड़ जाता है और उनके पौधे भी खराब होने लगते हैं। 

    पर अगर आपको भी ऐसी समस्या परेशान कर रही है तो कुछ हैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे मरते हुए पौधों को बचाने की कोशिश की जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। पौधों में सिर्फ पानी डालना ही काफी नहीं होता है और उसे सही तरीके से डील करना भी जरूरी है। आपको मरते हुए पौधे को बचाने के लिए पहले ये जानना होगा कि आखिर आपके पौधे में समस्या क्या है। 

    1. अगर पानी की वजह से मर रहा है पौधा तो दिखेंगे ऐसे लक्षण-

    पौधों में ज्यादा पानी और कम पानी दोनों ही बहुत खराब स्थिति है। आपका पौधा आपको ये संकेत देगा। 

    पानी ज्यादा डला है तो-

    पौधों की पत्तियां पीली और मुर्जाई सी लगने लगेगी और मिट्टी हमेशा गीली दिखेगी। 

    क्या है इसका हल-

    सीधी धूप से बचाकर उस पौधे को कम पानी डालें। सीधी धूप भी ऐसे पौधे को नुकसान करेगी और बहुत ज्यादा पानी भी। 

    dying plants

    अगर पानी कम डाला हो तो-

    पौधे की पत्तियां भूरी होकर गिरने लगेंगी। मिट्टी सूखी दिखेगी। 

    क्या है इसका हल-

    पौधे पर पानी का छिड़काव करें। एकदम से बहुत ज्यादा पानी भी न डालें, लेकिन मिट्टी को मॉइस्ट करें और सीधी धूप से बचाकर ह्यूमिड जगह रखें। 

    इसे जरूर पढ़ें- घर में तुलसी के पौधे को हमेशा रखें हरा भरा, बस ये आसान तरीका आएगा काम

    2. सूरज की धूप का असर-

    सूरज की धूप का असर हर पौधे पर अलग होता है। किसी किसी पौधे को बहुत ज्यादा धूप चाहिए होती है तो किसी को कम। अगर आप एकदम से पौधे की लोकेशन बदलेंगे तो भी पौधे को शॉक लगेगा। उसे थोड़ी धूप की जरूरत होगी ही और उसे एकदम छांव में रखना सही नहीं होगा।  

    जरूरत से ज्यादा धूप का असर- 

    आपके पौधे की पत्तियां जली हुई, सूखी हुई और डार्क दिखने लगेगी।  

    क्या है इसका हल- 

    अपने पौधे को शेड वाली जगह पर शिफ्ट कर दें और ऐसी जगह रखें जहां पर ह्यूमिडिटी ठीक हो।  

    dying plants needs

    जरूरत से कम धूप का असर- 

    पौधों का तना कमजोर हो जाएगा और उसकी ग्रोथ नहीं होगी। पौधे मुर्झाए से लगने लगेंगे। 

    क्या है इसका हल- 

    पत्तियों से डस्ट को साफ कर उसे धूप वाली जगह पर रखें। पानी का छिड़काव करते रहें।  

    इसे जरूर पढ़ें- हेयर फॉल, डायबिटीज, माउथ अल्सर के लिए ऐसे इस्तेमाल करें करी पत्ता, एक्सपर्ट से जानें अलग-अलग तरीके 

    3. कीड़ों के कारण मरने वाले पौधे- 

    ये पौधों के मरने के सबसे आम कारणों में से एक है।  

    अगर कीड़ों की वजह से मर रहा है पौधा तो दिखेंगे ऐसे लक्षण- 

    आपके पौधे की पत्तियों में कीड़े दिखने लगेंगे या फिर पौधे में छेद दिखेंगे, पत्तियां मुड़ी हुई सी या फिर सफेद पैटर्न वाली होंगी और पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी।  

    bugs in plants

    क्या है इसका हल- 

    आपका पौधा अगर पेस्ट्स के कारण मर रहा है तो आपको पौधे के हिसाब से दवा डालनी होगी। आप नीम ऑयल का स्प्रे भी कर सकते हैं और कपूर के टुकड़े भी आप पौधे की मिट्टी में डाल सकते हैं।  

    4. न्यूट्रिशन की कमी के कारण मर रहा है पौधा- 

    कई बार पौधों के मरने का कारण न्यूट्रिशन की कमी भी होता है। पौधे इस तरह से आपको ये दिखाएंगे कि उनमें पोषण की कमी है।  

    पोषण की कमी में इस तरह के लक्षण दिखेंगे- 

    पौधे की जड़ें और उसका तना कमजोर हो जाएगा। पत्तियों में कई तरह के रंग दिखेंगे। फूलों वाले पौधों में फूल नहीं आएंगे और फलों वाले पौधों में छोटे या न के बराबर फल होंगे।  

    क्या है इसका हल- 

    आप अपने पौधे को फ्रेश मिट्टी और कोकोपीट के साथ बड़े पॉट में लगाएं और कुछ फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल करें। आप होम मेड फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।  

    ये सभी ट्रिक्स आपके पौधों को नया जीवन देने में मदद करेंगी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi