Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    घर से आ रही है बदबू तो इन आसान तरीकों से महकाएं इसे

    अगर आप चाहती हैं कि आपका हमेशा महकता रहे तो आप इन आसान तरीकों को अपना सकती हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2019-09-20,11:56 IST
    Next
    Article
    how to make your house smell good instantly main

    आप चाहें दुनिया में कहीं भी चली जाएं, लेकिन घर पहुंचकर जो सुकून का अहसास होता है, वह कहीं और हो ही नहीं सकता। लेकिन एक पल के लिए जरा सोचिए कि आप बाहर से थककर घर आई हों और घर से एक अजीब सी स्मेल आ रही हो तो आपको कैसा लगेगा। यकीनन बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। अक्सर ऐसा होता है कि सफाई करने के बाद भी घर से एक अजीब सी महक आती है। ऐसे में आपको समझ ही नहीं आता कि क्या करें। कुछ महिलाएं इस स्थिति से निपटने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करती हैं। इससे कुछ पलों के लिए भले ही घर महके, पर थोड़ी देर बार फिर से स्मेल आने लगती है। इस स्थिति के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं। तो चलिए आज हम उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपका घर हमेशा महकता रहेगा-

    इसे भी पढ़ें: बुकशेल्फ की मदद से घर के डेकोरेशन में लगाएं चार-चांद

    Recommended Video


    आसान ट्रिक 

    घर को महकाने की सबसे आसान ट्रिक है कि आप गैस पर पानी रखकर उसे उबालें और फिर उसमें खट्टी चीजों जैसे नींबू, संतरा की स्लाइस, हब्र्स जैसे लैवेंडर या पुदीना डालकर गैस धीमी करें और कुछ देर पकने दें। इसकी महक धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाएगी और आपका घर महकेगा। कुछ देर बाद आप गैस बंद कर दें। अगर आप अपने घर को लंबे समय तक बेहद आसानी से घर को महकाना चाहती हैं तो यह एक बेहद आसान ट्रिक है।

    खोले खिड़की

    how to make your house smell good instantly inside

    कई बार ऐसा होता है कि अगर आपने कुछ बनाया है और वह जल गया है तो पूरे घर से एक अजीब सी स्मेल आती है। ऐसे में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया नहीं है। सबसे पहले आप उस स्मेल को अपने घर से बाहर जाने दें। इसके लिए आप कुछ देर के लिए खिड़की खोलें।  एक खिड़की खोलने से आपके पूरे घर की स्मेल काफी हद तक दूर होती है, जिससे घर खुद ब खुद महकने लगता है।

    सिर्फ कैंडल्स नहीं

    how to make your house smell good instantly inside

    जब भी घर को महकाने की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में अरोमा कैंडल्स का ही ख्याल आता है। यह सच है कि इस तरह की कैंडल्स घर को खुशबूदार बनाने में मदद करती हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा इनका इस्तेमाल करना अच्छा आईडिया नहीं है। आप कैंडल्स से परे भी काफी कुछ सोच सकती हैं। जैसे आजकल मार्केट में ऑयल डिफ्यूजर मिलते हैं, जो घर को नेचुरल तरीके से महकाते हैं और इनकी मदद से आप अपने घर को लंबे समय तक आसानी से महका सकती हैं। कैंडल्स के मुकाबले घर को महकाने का यह एक क्लीन व आसान तरीका है।

    इसे भी पढ़ें: बाथरूम की शेल्फ को करें कुछ अलग अंदाज में आर्गेनाइज

    इसका रखें ध्यान

    how to make your house smell good instantly inside

    अगर बात घर को महकाने की हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले तो आप घर की क्लीनिंग पर विशेष ध्यान दें। दरअसल, घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनकी क्लीनिंग पर हमारा ध्यान नहीं जाता और उसके कारण घर से एक अजीब सी स्मेल आने लगती है। इसलिए घर में डस्टबिन, फ्रिज आदि कई चीजों की क्लीनिंग पर भी फोकस करें। आप घर को महकाने के लिए चाहें किसी भी तरीके को अपनाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वह महक बहुत अधिक स्ट्रांग न हो। घर तभी अच्छा लगता है, जब उसमें से एक भीनी-भीनी खुशबू आए।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi