herzindagi
kitchen sink

किचन सिंक से आ रही है बदबू? इन 4 घरेलू नुस्खों से ड्रेन की दुर्गंध को हमेशा के लिए करें दूर

अगर आपकी किचन की सिंक से बदबू आ रही है और यह रसोई के वातावरण को खराब कर रही है तो यहां दिए गए कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से आप इस बदबू से राहत पा सकते हैं। जानते हैं, इन घरेलू उपायों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 18:32 IST

रसोई की सिंक में बर्तनों की गंदगी साफ होती है बल्कि कुछ महिलाएं फल, सब्जियां आदि भी इसी में धोती हैं। ऐसे में सिंक से आने वाली बदबू रसोई के वातावरण को खराब कर सकती है। वहीं महिलाओं को सांस से संबंधित समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। यह बदबू बताती है कि ड्रेन में गंदगी जमा हो रही है और इसे समय रहते साफ करना बेहद जरूरी है। बता दें कि इस बदबू को दूर करने के लिए महंगे केमिकल्स की जरूरत नहीं बल्कि आप कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से सिंक से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं और ड्रेन में फंसी गंदगी को साफ कर सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सिंक की बदबू से कैसे छुटकारा पाएं। 

कैसे दूर करें सिंक से आने वाली बदबू को?

  • आप नमक के माध्यम से इस बदबू को दूर कर सकती हैं। ऐसे में आप थोड़े से पानी में नमक को घोलें और साथ में बेकिंग सोडा और नींबू को मिक्स कर लें। अब बने घोल को सिंक के आसपास और ड्रेन में डालें। तकरीबन आधे घंटे तक इसे ऐसे ही रहने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से गंदगी बाहर आ जाएगी।

kitchen sink (2)

  • गर्म पानी और डिश शॉप के माध्यम से भी आप सिंक की बदबू और ड्रेन की गंदगी को दूर कर सकती हैं। ऐसे में आप एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें एक चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड को मिला लें। अब धीरे-धीरे ड्रेन में डालें। बता दें कि यह घोल पाइप में जमा तेल की परत को पिघलाने में उपयोगी है। अब आधे घंटे बाद आप गर्म पानी से सिंक को साफ कर लें। ऐसा करने से सारी चिकनाई बाहर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें - Kitchen Hacks: सिंक की पाइप में फंसा हुआ खाना निकालने के बाद भी पानी रुक रहा है? जानें कारण और कैसे मिनटों में ठीक कर सकती हैं आप

  • नींबू का छिलका और बेकिंग सोडा, ये दोनों ही सिंक की बदबू से राहत दिला सकते हैं। ऐसे में आप नींबू को आधा काट लें और उसके ऊपर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़क लें। अब उसे सिंक के चारों कोनों पर रगड़ें। इससे अलग आप थोड़े से पानी में नींबू और बेकिंग सोडा मिलाएं और बने घोल को ड्रेन में डाल दें। फिर आधे घंटे बाद गर्म पानी से तेज धार मार कर साफ करें। इससे सारी गंदगी बाहर आ सकती है।

kitchen sink (3)

  • सफेद सिरका भी सिंक की गंदगी को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप सोने से पहले थोड़े से पानी में सेब का सिरका डालें और साथ में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। अब बने मिश्रण को सिंक के साथ-साथ ड्रेन में भी डाल दें। अब सुबह उठने के बाद आप सिंक को सादा पानी से धो लें। ऐसा करने से न केवल फफूंदी दूर हो सकती है बल्कि बैक्टीरिया भी दूर हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - मार्बल का सिंक हो गया है पीला और चिपचिपा, तो इस तरीके से पाएं शीशे जैसी चमक

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।