सर्दियों का समय है और गर्म पानी की जरूरत लगभग सभी को पड़ने लगी है। ये वो समय है जब सुबह मुंह धोने और नहाने से लेकर शाम को हाथ-पैर धोने या बर्तन धोने तक का सारा काम गर्म पानी से करने का मन करता है। यकीनन गर्म पानी का इस्तेमाल हम सभी के घर में होता है, लेकिन चाहे कितना भी गीजर से पानी गर्म कर लें वो बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। अगर बहुत ही ज्यादा बड़ा घर है तब तो और ज्यादा दिक्कत क्योंकि पानी का इस्तेमाल करने वाले लोग भी ज्यादा होते हैं।
ऐसे में आपने कई बार ये सोचा होगा कि कुछ ऐसे टिप्स अपनाए जाएं जिनकी मदद से हम गीजर के पानी को कुछ देर ज्यादा गर्म रख सकें या गर्म पानी को जल्दी ठंडा होने से बचा सकें। ऐसे में क्यों ना हम कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में आपको बताएं?
इसे जरूर पढ़ें- अगर आप भी करती हैं गीजर का इस्तेमाल तो जरूर जानें ये सेफ्टी टिप्स
वाटर हीटर टैंक में अगर खारे पानी का सेडिमेंट ज्यादा बिल्डअप हो गया है तो उसके कारण पानी गर्म होने के बाद भी जल्दी ठंडा हो जाता है। खारे पानी की वजह से टैंक में मैग्नीशियम और कैल्शियम की एक लेयर जम जाती है। ऐसे में अगर आपका टैंक ठीक से साफ नहीं होगा तो पानी जल्दी ठंडा होने लगेगा और आपको बार-बार गीजर चलाने की जरूरत पड़ेगी।
यही हाल गीजर के पाइप्स का भी होता है। कई बार तो गीजर पाइप में कैल्शियम जम जाने के कारण गर्म पानी ठीक से नल से निकल नहीं पाता है। इसलिए इसे साफ करने की जरूरत होती है।
आपके नल, ट्यूब, टैंक आदि सालों पुराने हैं और उनमें जंग लग गए हैं तो पानी बार-बार गर्म करने की जरूरत पड़ेगी। गीजर पुराना हो तो भी ऐसा ही होगा और अगर आपका शावर हेड, टैप हेड आदि पुराना हो गया है तो भी पानी जल्दी ठंडा होगा। एक आम धारणा के अनुसार 10 साल से ज्यादा पुरानी पाइप फिटिंग्स इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी की जरूरत होती है ये तो हमें पता है, लेकिन अगर आपकी जरूरत बढ़ रही है तो आपको वाटर हीटर की कैपेसिटी भी बढ़ानी चाहिए। अगर ज्यादा पानी का इस्तेमाल हो रहा है तो आपको अपना वाटर हीटर बदलने की जरूरत होगी।
हो सकता है ये प्वाइंट सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगे कि भला पानी को गर्म रखने के लिए वाटर टैंक की सफाई करवानी क्यों जरूरी है, लेकिन ये सच है। दरअसल पानी में ज्यादा मिट्टी और कैल्शियम अगर होगा तो वो वाटर टैंक के पाइप को ब्लॉक करेगा। ऐसे में गीजर में पानी भी धीरे-धीरे जाएगा और गंदगी के कारण पानी के गर्म होने की स्पीड कम होगी। कई बार इसके कारण गीजर खराब भी हो सकता है। इसलिए सर्दियों से पहले वाटर टैंक की सफाई करवाना बहुत जरूरी होता है।
इसे जरूर पढ़ें- गीजर खरीदते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें
अगर आपके घर ज्यादा गर्म पानी की जरूरत होती है और आप बिल्कुल भी ठंडे पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो वाटर टैंक थर्मल कवर भी लिए जा सकते हैं। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होते हैं। सर्दियों के लिए थर्मल कवर और गर्मियों के लिए वाटर टैंक कूलिंग कवर मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।
ये एक बार का खर्च होता है जो 4-5 साल तक आपके काम को आसान बनाएगा। ये ठीक वैसा ही है जैसे आप खुद स्वेटर पहनते हैं। इसी तरह से आप वाटर टैंक को स्वेटर पहना सकते हैं। ये पानी को ऑटोमेटिकली ठंडा होने से बचाता है और ये काफी किफायती हो सकता है।
आपको कैसे लगे ये टिप्स इनके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।