herzindagi
stop using water immediately

टंकी का पानी इस्तेमाल करते वक्त दिखें ये 6 संकेत तो रुक जाएं, तुरंत चेक करवाएं पाइप लाइन

पाइपलाइन चेक करवाने की जरूरत तब पड़ती है जब टंकी का पानी यूज करते वक्त कुछ संकेत नजर आएं तो ऐसे में उस पानी का इस्तेमाल करते वक्त रुक जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 23:07 IST

महिलाओं का काम सबसे ज्यादा पानी से होता है, किचन में खाना बनाना हो तब पानी का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं, नहाना हो तब भी पानी से ही नहाया जाता है, लेकिन अगर क्या हो कि अगर पानी में ही दिक्कत हो। ऐसे में पहले से ही कुछ संकेत नजर आने लग जाते हैं, जिनको नजरअंदाज करना सही नहीं है। आज हम इन संकेतों के बारे में बता रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि यदि टंकी के पानी में कुछ संकेत नजर आए तो इसका मतलब आपको तुरंत पाइपलाइन चेक करवाने की जरूरत है। जानते हैं, संकेतों के बारे में...

पानी की टंकी में नजर आने वाले संकेत

यदि पानी के रंग में बदलाव महसूस होता है, जैसे- पानी का रंग पीला, भूरा, लाल या धुंधला महसूस हो तो, इसका मतलब पानी साफ नहीं है। उसके अंदरूनी हिस्से में जंग लग सकती है या कोई गंध फंस सकती है। ऐसे में ये पानी पेट की बीमारियों का कारण बन सकता है। आपको तुरंत पाइपलाइन चेक करवानी चाहिए।

tanki (2)

यदि पानी में से सड़ी हुई मछली जैसी स्मेल आ रही है या मिट्टी जैसी बदबू आ रही है तो इसका मतलब पानी में सल्फर बैक्टीरिया पैदा होने लगे हैं। ऐसे में आप तुरंत इस पानी को चेक करवाएं। इसके अलावा फफूंदी के कारण भी ऐसे स्मेल आती है।

यदि पानी के स्वाद में बदलाव महसूस हो जैसे- नमकीन, कड़वा, साबुन जैसा या मिट्टी आए तो इसका मतलब पाइप में जंग फस गई है या ऐसा पाइप के गले के कारण भी होता है। ऐसे में आप तुरंत चेक करवाएं।

जब पानी के बहाव में कमी आ जाती है, तब पाइप में कुछ फंस जाता है या गंदगी जमा हो जाती है तो इसके कारण पानी के भाव में कमी आ सकती है। ऐसे में तुरंत पाइपलाइन को चेक करवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - बाथरूम में रखे बाल्टी-पटरे पर पड़ गए हैं पानी के सफेद दाग? नया जैसा बनाने के लिए 5 मिनट लगाकर छोड़ दें ये चीजें

यदि आपको टंकी के आसपास की दीवारों में लंबी है सीलन महसूस हो तो इसका मतलब यह है कि पाइपलाइन कहीं से लीक कर रही है। ऐसे में यह आपके घर की नींव के लिए भी सही नहीं होता है। आपको तुरंत इसे चेक करवाना चाहिए।

tanki (3)

यदि पानी में कण दिखाई देने लग जाएं जैसे- रेत, मिट्टी या कई या जंग के टुकड़े नजर आएं तो इसका मतलब आपकी टंकी को तुरंत सफाई की जरूरत है। यह कण फिल्टर ना होकर सीधे आपके पास आ रहे हैं इसलिए आप समय-समय पर टंकी की जांच करवाएं।

इसे भी पढ़ें - फ्रिज में रखी मलाई से आ रही है तेज बदबू? इसे फिर से ताजा करने का आसान तरीका यहां जानें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।