घर के साथ-साथ घर के बाहर की सफाई करना भी बहुत जरूरी होता है। अब आप पानी की टंकी को ही देख लिजिए। एक समय के बाद पानी की टंकी बहुत गंदी हो जाती है। ऐसे में समय-समय पर सफाई करते रहना चाहिए। ऐसा ना करने पर पूरी टंकी का पानी गंदा हो जाता है।
त्योहारों का मौसम है। ऐसे में आप भी अपने घर की साफ-सफाई में लगे होंगे। लगे हाथ आप पानी की टंकी को भी साफ कर लें। इस आर्टिकल में हम आपको गंदी टंकी को साफ करने के बारे में ही बताने वाले हैं।
पानी निकालकर साफ करें मिट्टी
पानी की टंकी साफ करने के लिए सबसे पहले पूरी टंकी को खाली कर दें। इस बाद आप टंकी के अंदर देखेंगे तो ढेर सारी मिट्टी नजर आएगी। दरअसल रोजाना पानी के साथ थोड़ी-थोड़ी मि्टटी भी टंकी में आ जाती है जो टंकी में जमा हो जाती है। अब सारी मि्टटी या जो भी गंदगी टंकी में दिखे उसे साफ कर दें।
इसे भी पढ़ेंः बाथरूम के नल को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
फिटकरी का घोल करेगा मदद
पानी और मिट्टी निकाल देने के बाद भी आपको टंकी में थोड़ी बहुत गंदगी दिखेगी। इसको साफ करने के लिए आप फिटकरी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस फिटकरी को एक बाल्टी पानी में डालना है। इसके बाद फिटरी पानी में मिल जाए उसे टिंकी में कुछ देर के लिए रखा रहने दें। इससे टंकी में मौजूद गंदगी काफी हद तक साफ हो जाती है। (डिटर्जेंट के घोल को इन 8 कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल)
ब्लीचिंग पाउडर करें यूज
फिटकरी के अलावा आप ब्लीचिंग पाउडर की मदद से भी टंकी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर घोल तैयार करें और इसे टंकी में रखा रहने दें। इससे टंकी बिल्कुल साफ हो जाती है।
इसे भी पढ़ेंः इन कारणों से आती है बाथरूम से बदबू, दूर करने के लिए अपानएं ये हैक्स
करें पानी साफ करने वाली गोलियों को यूज
पानी की टंकी को साफ करने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि आप आगे गंदगी ना हो इसका भी ध्यान रखें। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप पानी साफ करने वाली दवा की कुछ गोलियां टंकी में डाल दें। इससे टिंकी और पानी दोनों साफ रहते हैं।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी टंकी की सफाई कर सकते हैं। अगर आप घर की सफाई से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। हम आपके लिए उपाय लेकर हाजिर हो जाएंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik