herzindagi
water tank cleaning tips

पानी की टंकी अंदर से हो गई है काली और बदबूदार? सफाई के बाद भी नहीं दिख रहा खास फर्क, अपनाएं 15 मिनट वाला यह 1 असरदार तरीका

Fastest Way To Clean Water Tank: पानी की टंकी को अगर महीनों तक एक बार भी साफ न किया जाए, तो इसमें से कुछ समय के बाद एक अजीब बदबू और धीरे-धीरे टंकी के अंदर काली परत जम जाती है। अब ऐसे में जब बारी इसे साफ करने की आती है, तो तब पता चलता है कि हम रोजाना कितना गंदा पानी इस्तेमाल कर रहे थे। अगर आपके घर की छत पर रखी पानी की टंकी मैली हो गई है, तो आप नीचे बताया गया तरीका अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 15:49 IST

Pani Tanki Saaf Karne Ka Tarika: पहले के समय में जहां प्लास्टिक की बाल्टी या फिर ड्रम का इस्तेमाल करते थे, लेकिन वर्तमान में अब हर घर की छत पर प्लास्टिक की पानी टंकी देखने को मिलती है। इसमें स्टोर पानी का इस्तेमाल हम सभी रोजाना नहाने, धोने और अन्य कामों के लिए करते हैं, लेकिन जब बात इसकी सफाई की आती है, तो वह हम सभी 5 या 6 महीने पर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी सफाई के लिए अच्छा खासा समय चाहिए होता है। बाद में जब टंकी खोलकर देखते हैं तो उसके अंदर की सफेद परत काला हो चुका है और एक अजीब सी बदबू आती है, जिसे आसानी से साफ कर पाना मुश्किल हो जाता है।

अब ऐसे में कुछ लोग सफाई करने वाले एक्सपर्ट या फिर बाजार से हार्ड केमिकल वाले क्लीनर खरीद कर लाते हैं, जिससे वह गंदगी को हटा सकें। हालांकि कुछ लोग केमिकल का इस्तेमाल करना बहुत कम पसंद करते हैं क्योंकि हार्ड केमिकल की वजह से कई दिनों तक पानी से अजीब स्मेल के साथ ही प्लास्टिक के जल्दी खराब होने की टेंशन बनी रहती है।

अगर आप भी इस टंकी में जमी गंदगी को अपने तरीके से साफ कर रही हैं लेकिन कुछ खास फर्क समझ नहीं आ रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसा असरदार और आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 15 मिनट में अपनी पानी की टंकी को बिल्कुल नया जैसा चमका सकते हैं। इस तरीके में आपको टंकी को घंटों रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पानी की टंकी कैसे साफ करें?

easy water tank cleaning method

पानी की टंकी को महीने में एक बार साफ करने की जरूरत होती है। अगर आप इसे महीने में नहीं कर पा रहे हैं, तो 2 महीने में 1 बार जरूर करें। पानी की टंकी की सफाई करना एक जरूरी काम है क्योंकि टंकी में जमा गंदगी और काई हमारे पीने के पानी को अशुद्ध कर सकती है। यहां
टंकी को साफ करने के कुछ आसान और असरदार तरीके बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें- टंकी के पानी से गंदी काई जैसी बदबू आ रही है? तो छुटकारा पाने के लिए ये जरूरी उपाय अभी कर लें

यह विडियो भी देखें

फिटकरी को गुनगुने पानी के साथ करें इस्तेमाल

  • टंकी में जमी गंदगी को हटाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए एक भगोने में पानी गर्म करें।
  • अब इसमें फिटकरी का पाउडर डालें।
  • कुछ देर के बाद इस पानी को टंकी में डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

टॉयलेट क्लीनर एसिड और ऑक्सालिक पाउडर का इस्तेमाल करें?

water tank cleaning tips

लंबे समय से जमी गंदगी को हटाने के लिए टॉयलेट क्लीनर एसिड और ऑक्सालिक पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको आसानी से किराना स्टोर पर मिल जाएगा।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • टॉयलेट को साफ करने के लिए एक मग पानी में पहले ऑक्सालिक पाउडर डालें।
  • अब इसमें 1-2 ढक्कन एसिड डालकर हिलाएं।
  • फिर इस घोल को टंकी के अंदर छिड़कें।
  • घोल को डालने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • ध्यान रखें कि टंकी में बिल्कुल भी पानी न हो।

इसे भी पढ़ें- पानी की टंकी में जम गई है गंदगी? इस 1 घोल से बिना अंदर घुसे करें साफ...नहीं लगेगी ज्यादा मेहनत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।