घर में कैसे उगाएं फ्लैक्स सीड?

क्या आप जानती हैं कि घर के आंगन में फ्लैक्स सीड्स भी उगाए जा सकते हैं? फ्लैक्स सीड्स उगाने का तरीका जानें। 

How to grow flax seeds at home

आपने ये तो सुना होगा कि फ्लैक्स सीड बहुत ही जरूरी होते हैं और ये खाने से सेहत अच्छी होती है। इनमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है और साथ ही साथ ये शरीर को जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं। फ्लैक्स सीड्स बहुत ही अच्छे होते हैं और आजकल इनका ट्रेंड भी बहुत बढ़ रहा है। ये कई सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स के रिस्क कम कर सकते हैं।

पर क्या आपको पता है कि इन्हें अपने घर में भी उगाया जा सकता है। अब माइक्रोग्रीन्स की खेती का ट्रेंड भी चलने लगा है। लोग अपने घर के आंगन में हेल्दी खाना उगाने लगे हैं।

कैसे घर में उगाया जा सकता है फ्लैक्स सीड का पौधा?

फ्लैक्स सीड वैसे तो खेती के जरिए ही उगाए जाते हैं, लेकिन इन्हें घर पर भी उगाने का प्रोसेस किया जा सकता है। हालांकि, ये नॉर्मल गुलाब-मोगरे-गेंदे की तरह नहीं उगते हैं।

growing flax seeds

इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

सबसे पहले होगी बीज की जरूरत

यहां पर अगर आप सोच रही हैं कि नॉर्मल बाजार में मिलने वाले रोस्टेड सीड्स से आप पौधा उगा लेंगी तो ये नहीं होगा। आपको इसके लिए कच्चे सीड्स चाहिए और उन्हें भी अगर बीज भंडार आदि से खरीदेंगी तो ज्यादा बेहतर होगा। इन्हें आपको ज्यादा मात्रा में लगाना है।

उदाहरण के तौर पर हर 10 स्क्वेयर फिट के एरिया में 1 छोटा चम्मच फ्लैक्स सीड्स डालें और उन्हें उगाएं।

growth of flax seeds

मिट्टी को करें तैयार

फ्लैक्स सीड्स के लिए मिट्टी को तैयार करना आसान काम नहीं है और इसके लिए आपको काफी फर्टाइल मिट्टी की जरूरत होगी। मिट्टी इतनी फर्टाइल होनी चाहिए कि सारे न्यूट्रिएंट्स पौधे में आ सकें। आप अच्छे से फर्टिलाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मिट्टी में कोको पीट, गोबर की खाद, पोटेशियम से भरपूर फर्टिलाइजर सभी कुछ इस्तेमाल किया जा सकता है। ये निर्भर करता है कि आपके गार्डन की मिट्टी कैसी है। अगर वो फर्टाइल है तो कम फर्टिलाइजर लगेगा और अगर उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है तो ज्यादा लगेगा। हां, 15-20 दिन का अंतर रखें एक बार फर्टिलाइजर डालने के बाद।

flax seeds plant

बहुत गहरा गड्ढा ना खोदें

फ्लैक्स सीड्स को उगाने के लिए बहुत गहरा गड्ढा खोदने की जरूरत नहीं है। फ्लैक्स सीड्स के ऊपर 1.5 इंच की परत हो लगभग इतना ही गड्ढा खोदें। इससे ज्यादा में सीड जर्मिनेट होने में समय लगा देगा।

छोटे-छोटे सीड्स को हटा दें और बड़े हेल्दी सीड्स को ही लगाएं जो आसानी से उगें।

इसे जरूर पढ़ें- अगर पहली बार गार्डनिंग करने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

इस तरह से दें पानी

पानी देने का तरीका स्प्रिंकलर के जैसा होना चाहिए। फ्लैक्स सीड्स मिट्टी में बहुत गहरे नहीं लगाए जाते हैं इसलिए अगर धार से पानी डालेंगी तो ये बह जाएंगे। ये जरूरी है कि आप स्प्रिंकलर से पानी दें।

सीड्स लगभग 10 दिनों में जर्मिनेट हो जाएंगे और इसके लिए आपको मिट्टी को मोइस्ट रखना पड़ेगा।

ऐसे उगेंगे पौधे

सीड्स जर्मिनेशन के बाद आपको कुछ दिनों तक वीड्स को हटाकर रखना होगा। वीड्स के हटने के साथ-साथ मिट्टी का मॉइश्चर और टेम्परेचर भी कंट्रोल रखना होगा। फ्लैक्स सीड्स बहुत ज्यादा गर्मी में नहीं उग सकते हैं इसलिए आपको स्प्रिंग सीजन में इन्हें उगाना चाहिए।

जब पौधे में फूल आने लगें और ये हार्वेस्ट के लिए तैयार हो जाए तो पूरा पौधा आपको रूट से हटाना होगा और इसे कहीं टांगना होगा जिससे सूखने पर सीड्स निकल सकें। या फिर सीड पॉट्स पूरे सूख जाने तक वेट करना होगा।

ये इतना मुश्किल भी नहीं है जितना आपने सोचा होगा। फ्लैक्स सीड्स घर पर ही उगाए जा सकते हैं और धीरे-धीरे आप इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। आप अपनी डाइट में कौन सा सुपरफूड ट्राई करती हैं? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP