herzindagi
Home garden lemon plant

Gardening Tips: सर्दियों में पेड़ पर दिखेंगे ढेरों नींबू के गुच्छे, आज ही चुपके से मिट्टी में मिला दें ये 2 चीजें

How to fast grow lemon tree: यदि आपके घर में भी नींबू का पेड़ लगा है, लेकिन उसपर फल और फूल नजर नहीं आ रहे हैं, तो आज हम आपको दो चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको मिट्टी में मिलाने से ढेरों नींबू के गुच्छे नजर आएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 12:45 IST

घर में लगे फूल और फल के पेड़-पौधे बेहद खूबसूरत लगते हैं। यह आपके पूरे घर की शोभा को बढ़ा देते हैं। वहीं फल और सब्जी के पेड़ तब तक अच्छे नहीं लगते हैं, जब तक कि उनमें फल नहीं नजर आएं। ऐसे में हमें इन प्लांट्स की बहुत केयर भी करनी पड़ती है। तब जाकर इनकी अच्छी ग्रोथ होती है और इनपर फूल और फल देखने को मिलते हैं। हर पेड़ सीजन के हिसाब से फल देता है। ऐसे में इन दिनों सर्दियों की शुरुआत होने के साथ नींबू का भी सीजन शुरू हो गया है। ठंड के दिनों में काफी रसीले और बड़े नींबू आते हैं। हालांकि कुछ पेड़ पर गर्मियों में भी खूब नींबू आते हैं। यह मौसम नींबू के अचार के लिए भी बेस्ट रहता है।

यदि आपके घर में नींबू का पेड़ लगा है और सीजन में भी उसपर फल और फल नजर नहीं आ रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम इस लेख में आपके लिए बढ़िया उपाय लेकर आए हैं। जिसको अपनाकर आप भी अपने नींबू के पेड़ की ग्रोथ के साथ उसपर ढेरों नींबू के गुच्छे देख सकती हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत पड़ेगी। ताकि प्लांट को अच्छी मात्रा में पोषण मिल सके।

नींबू के पेड़ की ग्रोथ के लिए उपाय

आप नीचे बताए जा रहे इस उपाय को अपनाकर अपने नींबू के पेड़ को भी हरा-भरा देख सकती हैं। यह ट्रिक आपके मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ा देगी।

lemon tree care tips

आवश्यक सामग्री

नींबू के पौधे की ग्रोथ की ट्रिक

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेना है।
  • अब आप इसमें मार्केट से ह्यूमिक एसिड लेकर घोल लें।

gardening tips for winter

  • इसके बाद आपको पेड़ के आसपास की मिट्टी को हल्का खोदना है।
  • अब इसमें आपको ह्यूमिक एसिड का घोल डालना है।
  • इसके बाद आप ऊपर से बाजार में मछली वालों से बची हुई मछली के टुकड़े लेकर डाल दें।

ये भी पढ़ें: गुच्छे में उगाना चाहती हैं नींबू? वक्त रहते जड़ के पास डालें 10 रुपये वाली यह चीज...नहीं पड़ेगी बाजार से लाने की जरूरत

gardening tips for winter

  • फिर आपको ऊपर से गोबर की खाद को डालना है।
  • अब मिट्टी को पाटकर ऊपर से पानी छिड़क दें।

ये भी पढ़ें: Nimbu Ka Ped: घर के इस कोने में रखें नींबू का पेड़, चमक जाएगी किस्‍मत और खुल जाएंगे खुशियों के द्वार

जरूरी टिप्स

  • खट्टे फलों वाले पौधों के लिए मछली काफी अच्छी होती है। इससे उर्वरता बढ़ती है।
  • इसके साथ ही ह्यूमिक एसिड भी पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाकर उसको बढ़ाने में मदद करता है।
  • वहीं गोबर की खाद नींबू के पेड़ की ग्रोथ के लिए काफी अच्छी होती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।