बारिश के मौसम में हमारे घर में कई तरह के छोटे -छोटे कीड़े नज़र आने लगते हैं। ये कीड़े हमारे घर की चीज़ों को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, घर में गंदगी और कई तरह के संक्रमण का कारण भी बनते हैं। कई बार ये छोटे कीड़े हमारे किचन की सामग्रियों और कपड़ों को खराब कर देते हैं। ऐसे ही छोटे कीड़ों में से एक है सिल्वर फिश कीड़ा। ये छोटा कीड़ा आपने अक्सर अपने कपड़ों के बीच या फिर किचन की शेल्फ के अंदर देखा होगा।
खासतौर पर सिल्वर फिश कीड़ा नमी की वजह से पनपता है। भले ही देखने में ये ज्यादा हानिकारक न लगे लेकिन ये आपके कपड़ों और खाने की चीज़ोंको नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार बारिश के मौसम में ये इतनी ज्यादा मात्रा में बढ़ जाते हैं कि इन्हें हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल तक कराना पड़ सकता है। लेकिन कुछ आसान घरेलू नुस्खों से इससे पूरी तरह से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानें क्या हैं वो घरेलू नुस्खे जिनसे इस कीड़े से पूरी तरह से छुटकारा पा सकते हैं।
दालचीनी का इस्तेमाल
दालचीनी किचन में मिलने वाले मसालों में से एक है यह अपनी मनभावन खुशबू के लिए जानी जाती है। लेकिन इसकी गंध घर में होने वाले छोटे कीड़ों को पसंद नहीं आती है। खासतौर पर कपड़ों में होने वाले सिल्वर फिश कीड़े को दूर भगाने के लिए आप दालचीनी की स्टिक्स या इसके पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिल्वर फिश को दूर भगाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों जैसे कपड़ों की अलमारी, बाथरूम, किचन कैबिनेट, दराज आदि में दालचीनी स्टिक रखें। आप दालचीनी के पाउच बनाकर इन जगहों पर रखने का विकल्प भी चुन सकती हैं। सिल्वर फिश दालचीनी की गंध से तुरंत दूर भाग जाती है और वापस उस जगह पर नहीं आती है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में बिन बुलाए आने वाले इन 8 तरह के मेहमानों को दफा कर देंगे ये घरेलू उपाय
नींबू के छिलकों का इस्तेमाल
सिल्वर फिश को दूर करने के लिए नींबू जैसे खट्टे फल बहुत ही बेहतरीन और असरदार घरेलू उपचार के रूप में काम करते हैं। नींबू या संतरे के छिलकों को उस जगह पर रखें जहां सिल्वर फिश कीड़े ज्यादा संख्या में हैं। आप इन छिलकों को किचन की कपबर्ड्स के अंदर या कपड़ों की अलमारी के अंदर रख सकती हैं। खट्टे फलों के छिलकों की खुशबू से ये कीड़ा दूर भाग जाता है। लेकिन आपको याद रखना होगा कि कुछ समय बाद छिलके बदलते रहें। वैकल्पिक रूप से आप पानी के साथ नींबू का रस मिलाकर भी मिश्रण बना सकती हैं। इसके लिए मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और इसे प्रभावित क्षेत्रों पर स्प्रे करें। आप इसे अपने बाथरूम में, सिंक, दरवाज़ों की दरारों में स्प्रे कर सकती हैं जहां सिल्वर फिश के संक्रमण की संभावना ज्यादा हो सकती है।
नेफ़थलीन बॉल्स का इस्तेमाल
छोटे कीड़ों को भगाने के लिए नेफ़थलीन बॉल्स का उपयोग हमेशा से होता आ रहा है। कीड़े और कीड़ों को भगाने और उन्हें अपने कपड़ों को बर्बाद करने से रोकने के लिए यह सबसे आम नुस्खा है। नेफ़थलीन बॉल्स की गंध कीड़े और कीटों के लिए असहनीय होती है इसलिए ये उन्हें दूर भगाती है। आप उन्हें अपने किताबों, कपड़ों की अलमारी और यहां तक कि पैकिंग बैग और सूटकेस में भी रख सकती हैं। इन बॉल्स की तेज गंध से सिल्वर फिश कीड़े मर जाते हैं। आप 3-4 नेफ़थलीन गेंदों को अंधेरे आर्द्र क्षेत्रों में रखने का विकल्प भी चुन सकती हैं, जहां ये कीड़े आमतौर पर सिंक और दरारों पर हमला करते हैं।
खीरे के छिलके
खीरे के छिलके सिल्वर फिश को हटाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक हैं। ये छिलके कीड़ों के लिए उसी तरह से काम करते हैं जैसे दालचीनी की महक। खीरे के छिलकों की महक कीड़ों को घर में घुसने और इसे अपना घर बनाने से रोकने में मदद करते हैं। सिल्वर फिश कीड़े खीरे की महक से नफरत करते हैं और जिस जगह पर छिलके रखे जाते हैं वहां से दूर हट जाते हैं। इसके लिए आपको केवल खीरे को छीलना है और छिलकों को उन जगहों पर रखना है जहां से वे आमतौर पर आपके घर में प्रवेश कर सकते हैं या आप इन छिलकों को उन जगहों पर रख सकते हैं जहां आप आमतौर पर सिल्वर फिश को देखते हैं, जैसे कि किचन कैबिनेट्स, कपड़ों की अलमारी (अलमारी को ऐसे करें साफ़) और बाथरूम। जब तक आप सिल्वर फ़िश के संक्रमण से स्थायी रूप से छुटकारा नहीं पा लें, तब तक इन छिलकों को बदलते रहें।
लौंग का इस्तेमाल
लौंग में यूजेनॉल नाम का तत्व पाया जाता है जिसका व्यापक रूप से कीड़े और घरेलू कीटों जैसे सिल्वर फिश से छुटकारा पाने के लिए एक कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लौंग कीड़ों को भगाने के लिए प्रभावी रूप से काम करती है। इसके लिए आप पूरी लौंग का उपयोग करके इन कीड़ों से प्राकृतिक रूप से छुटकारा पा सकते हैं। सिल्वर फिश कीड़ों को भगाने के लिए लौंग को उन जगहों पर रखना है जो आमतौर पर संक्रमित होते हैं जैसे फर्श की दरारें, अंधेरे और नम स्थान, छेद और नालियां आदि। लौंग की गंध इन कीटों को दूर कर देगी और वे दूर भाग जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में लग जाएं सफ़ेद कीड़े तो ये 3 ट्रिक्स आएंगे काम
नमक का इस्तेमाल
यह एक और बहुत आसानी से उपलब्ध घरेलू उपचार है जिसका उपयोग आप प्राकृतिक रूप से सिल्वर फिश से छुटकारा पाने के लिए कर सकती हैं। सिल्वर फ़िश कीड़े आमतौर पर नमक का विरोध करने में असमर्थ होते हैं और धीरे-धीरे वे इसके प्रभाव से मर जाते हैं। इस घरेलू उपचार से इन कीड़ों को मारने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन ऐसा करने में यह बहुत प्रभावी माना जाता है। सिल्वर फिश को भगाने के लिए आपको बस इतना करना है कि इन कीड़ों पर थोड़ा नमक छिड़कें ऐसा करने से ये कीड़े मर जाते हैं या दूर भाग जाते हैं ।
उपर्युक्त सभी युक्तियों से आप घर में होने वाले सिल्वर फिश कीड़े से पूरी तरह से छुटकारा पा सकती हैं और इसके संक्रमण से भी बच सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों