नींबू को लंबे समय तक स्टोर करने के ये 5 अनोखे तरीके अपनाएं

नींबू को लंबे समय तक स्‍टोर करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में दिए 5 अनोखे तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं।  

tips to preserve lemon main
tips to preserve lemon main

नींबू में मौजूद विटामिन सी हेल्थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है, जो इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ-साथ वेट लॉस में भी मदद करता है। इसलिए नींबू ज्‍यादातर महिलाओं की डाइट रूटीन का हिस्‍सा है। इसी लालच के कारण ज्‍यादातर महिलाएं इसे ज्‍यादा मात्रा में खरीद कर ले आती हैं, ताकि वह इसे स्‍टोर कर सकें। लेकिन नींबू कुछ ही दिनों में खराब और सूखने लगते हैं। यहां तक कि उसका छिलका भी काला पड़ने लगता है।

अगर आपकी भी यहीं परेशानी हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आज हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनकी मदद से नींबू को आप आसानी से स्‍टोर कर सकती हैं, और जब भी आपको इनकी जरूरत हो इनका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आइए नींबू को लंबे समय तक स्‍टोर करने वाले 5 अनोखे तरीकों के बारे में जानें।

तरीका नम्‍बर-1

how to preserve lemon inside

नींबू को स्‍टोर के लिए यह बेहद ही आसान तरीका है। इसके लिए न्‍यूजपेपर के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। फिर इसमें नींबू को रखकर उसे अच्‍छी तरह से लपेट लें। आप चाहे तो टिश्यु पेपर का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। अब एयर टाइट कंटेनर लेकर, सारे नींबू को उसमें रखकर फ्रिज में रख दें। जब भी आपको जरूरत हो, इसमें से निकालकर इस्‍तेमाल करें। इससे नींबू सुरक्षित रहते हैं, खराब नहीं होते हैं। इस तरीके से नींबू का छिलका भी सुरक्षित रहता है और काला नहीं होता है। ऐसे आप नींबू को कई म‍हीनों तक आसानी से स्‍टोर कर सकती हैं।

तरीका नम्‍बर-2

नींबू को स्‍टोर करने का दूसरा तरीका अपनाने के लिए आपको हाथों में थोड़ा सा सरसों का तेल लेना होगा। आप चाहे तो सरसों के तेल की जगह रिफाइंड ऑयल या घी का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। फिर इसे नींबू पर अच्‍छी तरह से लगा दें। अब कोई कंटेनर लेकर सारे नींबू को उसमें रख दें और इस कंटेनर को फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से यह बिल्‍कुल खराब नहीं होंगे और आप इसका इस्‍तेमाल कई महीनों तक कर पाएंगी। (खट्टे नींबू का गुड़ वाला मीठा अचार बनाने का तरीका)

तरीका नम्‍बर-3

how to store lemon inside

एक प्‍लास्टिक या कांच का कंटेनर लेकर सारे नींबू को इसमें डाल दें। अब उसमें ऊपर से दो गिलास पानी डाल दें। जिससे सारे नींबू पानी में डूब जाएं। अब इसमें आधा कप सिरका मिला लें। इस कंटेनर को फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से आपके नींबू खराब नहीं होंगेऔर आप इसे आसानी से 3 महीने तक स्‍टोर कर सकती हैं।

तरीका नम्‍बर-4

आप खराब छिलके वाले नींबू को भी आसानी से स्टोर कर सकती हैं। इसके लिए नींबू को काट लें और इसके रस को एक कटोरी में निचोड़ लें। ऐसे ही सारे नींबू का रस निकाल लें। अब रस को गिलास में छान लें, ताकि बीज निकल जाए। अब एक छोटी से प्‍लास्टिक की बोतल लेकर, उसमें रस को भर दें। फिर इसे फ्रिज में रख दें। इस तरह से आप नींबू के रस को 3 महीने तक स्‍टोर कर सकती हैं। लेकिन ध्‍यान रहें कि नींबू के रस को इस्‍तेमाल करने के बाद बोतल को तुरंत ही फ्रिज में रख दें।

इसे जरूर पढ़ें:हेल्दी रहने का बेस्ट फॉर्मूला है सुबह-सुबह गरम पानी के साथ लें नींबू और शहद

तरीका नम्‍बर-5

way to preserve lemon inside

जैसे आपने तरीका नम्‍बर-4 में नींबू का रस निकाला था, ठीक उसी तरह इस तरीके में भी आपको ऐसा ही करना है। लेकिन इसमें आपको नींबू का रस निकालने के बाद बोतल में रखने की बजाय आइस ट्रे में रखना होगा। फिर इसे जमने के लिए फ्रिज में रख दें। जब यह जम जाए, तो आप इसे ट्रे में या जिप लॉक वाली थैली में भरकर रख लें। जब जरूरत पड़ें, तब आप इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस तरीके से आप नींबू को 2-3 महीने तक इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

मैं तो नींबू को स्‍टोर करने के लिए तरीका नम्‍बर-5 का इस्‍तेमाल करती हूं। आप इनमें से किस तरीके से नींबू को स्‍टोर करना पसंद करेंगी। इस बात की जानकारी हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP