herzindagi

घर में बिन बुलाए आने वाले इन 8 तरह के मेहमानों को दफा कर देंगे ये घरेलू उपाय

मौसम के बदलते ही घर में बिन बुलाए मेहमानों का भी आना शुरू हो जाता है। जी नहीं, हम आपके रिश्&zwj;तेदारों और दोस्&zwj;तों की बात नहीं कर रहें बल्कि घर में चुपके से आने वाली छिपकली, चूहे, कॉकरोच, मक्खियों की बात कर रहे हैं। जिनका आतंक मौसम बदलने के साथ ही बदल जाता है। खासतौर पर ये गर्मियों और बरसात के मौसम में बेहद परेशान करते हैं। कल की बात ले लो मैं अपने कमरे में बैठी कुछ काम कर रही थी एक मक्&zwj;खी में मेरी नाक में दम कर दिया। मैं इतना परेशान हो गई कि उसे मारने की कोशिश करने लगी लेकिन उसका कुछ नहीं कर पाई। अगर आपको भी ऐसी ही कोई परेशानी झेलनी पड़ती हैं तो आज हम को कुछ टिप्&zwj;स बताने जा रहे हैं जिनकी हेल्&zwj;प से आप अपने घर में आने वाले इन घुसपैठियों को दूर भगा सकती हैं। <br /><br />

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 23 Jul 2018, 13:07 IST

छिपकली

Create Image :

डरावनी दिखने के कारण छिपकली को देखते ही कई महिलाओं के मुंह से चीखें निकलने लगती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि छिपकली डरावनी दिखने के साथ-साथ जानलेवा भी हो सकती है। अगर छिपकली या उसका मल खाने में गिर जाए तो यह खाना जानलेवा हो सकता है। छिपकली को भगाने के दो उपाय बहुत कारगर हैं। पहला पानी में काली मिर्च मिलाकर उसका छिड़काव करने से छिपकलियां भाग जाती हैं। दूसरा  कमरे में लहसुन की कलियां रखने से भी छिपकलियां नहीं आती।

Read more: अंडे के छिलकों और मोर पंख से नहीं भाग रही छिपकली तो ये नए तरीके आजमाएं

मकड़ी

Create Image :

मकड़ियां बहुत जहरीली होती हैं। अगर स्किन पर ये चल जाए तो उस जगह पर लाल दाने निकल आते हैं और खुजली होने लगती है। जी हां मकड़ियों में विशेष प्रकार का जहर पाया जाता है जो मनुष्य के ब्‍लड में प्रवेश कर उसे शारीरिक पीड़ा पहुंचाता है। ये मकड़ियां घर के अंधेरे और गंदगी वाले स्थान पर रहती है। मकड़ियां अपने रहने के लिए स्वयं जाल बुनती है जो हमारे बैड, घर की दीवारी, अलमारी और सभी जगह मौजूद होता है। कई बार मकड़ियां जल बुनते-बुनते हमारी बॉडी पर गिर जाती है और हमें काट लेती है। मकड़ियों को घर से भगाने के लिए पानी में नमक मिलाकर घर के कोनों में छिड़काव कर सकती हैं। इसके अलावा विनेगर, पिपरमिंट तेल को पानी में मिलाकर मिक्स करने से भी मकड़ियां भाग जाती हैं।

चींटियां

Create Image :

कुछ भी मीठा गिरने पर तुरंत चले आने वाली चीटियों के काटने पर खुजली और जलन होने लगती है। लंबी-लंबी कतारों में चलने वाली चीटियां अपने साथ बैक्टीरिया लेकर चलती हैं। इसके खाने में मिल जाने से फ़ूड पॉइज़निंग का खतरा रहता है और इनके काट लेने से एलर्जी भी हो सकती है। चीटियों को भगाने के लिए आप उनके गड्ढे पर टेल्कम पाउडर छिड़क सकती हैं या फिर उसमें हल्दी या फिटकरी भी डाल सकती हैं।

कॉकरोच

Create Image :

आपके किचन में रहने वाले कॉकरोच भी आपके लिए बहुत हानिकारक होते हैं। ये खाने में अपनी डेड स्किन और गंदगी मिला देते हैं। ऐसे खाने में यूरिन इन्फेक्शन और फ़ूड पॉइजनिंग का ख़तरा बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है। कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए जहां कॉकरोच हैं, वहां शक्कर और बेकिंग सोडा फैला दें। या बेकिंग सोडा में थोड़ी सी चीनी और आटे को मिलाकर छोटी-छोटी बॉल बनाकर किचन में रख दें। इससे किचन में मौजूद कॉकरोच भाग जाते हैं। इसके अलावा घर के कोनों में लौंग रख देने से भी घर में कॉकरोच नहीं आते।

चूहे

Create Image :

चूहे भले ही आपको उतने हानिकारक न लगते हों लेकिन खाने में अगर चूहों की गंदगी मिल जाए तो लिवर और किडनी खराब होने का खतरा रहता है। और आपके किचन में रखा सामान खा लेते या आपके कीमती कपड़ों को कुतर देते हैं वह अलग। चूहों को अपने घर से भगाने के लिए जिन गड्ढों से चूहे आते हैं, वहां प्याज के टुकड़े या फिनाइल की गोलियां डाल दें।

Read more: घर में चूहों ने मचा रखी हैं खलबली, तो इन नायाब नुस्‍खों से दूर भगाएं

मच्छर

Create Image :

मच्छर से होने वाली बीमारियों से तो आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे। इनके काटने से डेंगू और चिकिनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। बरसात के मौसम में इसका प्रकोप बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है। इनसे बचने के लिए घर में नीम की सूखी पत्तियों से धुआं करें और घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।

मक्खी

Create Image :

मक्खियां आपको तंग करने के साथ-साथ बीमारियां भी फैलाती है। मक्खियां गन्दी-गन्दी जगहों पर बैठती रहतीं हैं, जिससे उनके पैरों में गंदगी चिपक जाती है। इस गंदगी के खाने में मिल जाने से टायफॉइड और ट्यूबरक्यूलोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। घर में कपूर का धुआं करने से या सेब में लौंग दबाकर रख देने से मक्खियां नहीं आती।

खटमल

Create Image :

घरों में खटमल होने पर इन्‍हें कम करना बहुत मुश्किल होता है क्‍योंकि बहुत तेजी से बढ़ते हैं। इनके काटने से इन्फेक्शन और इचिंग हो सकती है। बिस्तर पर इनकी स्किन झड़ने से अस्थमा होने का खतरा भी रहता है। खटमल से छुटकारा पाने के लिए खटमल वाले स्थान पर नीम के तेल का स्प्रे करें। इसके अलावा पुदीने की पत्तियां भी बेड शीट पर रब कर सकती हैं।
अगर आपके घर में भी ये अनचाहे मेहमान कब्जा जमा चुके हैं तो इन टिप्स की मदद से उन्हें घर से दफा करें।