herzindagi
tips to clean kitchen sink

गंदे किचन सिंक को बेकिंग सोडा से करें साफ, मिनटों में आ जाएगी चमक

किचन सिंक की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। इससे आपका सिंक हमेशा साफ रहेगा।
Editorial
Updated:- 2022-04-08, 14:15 IST

अगर घर का किचन सिंक गंदा हो तो पूरा किचन गंदा दिखने लगता है। ऐसे में महिलाएं सिंक को साफ करने के लिए महंगे-महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इसके बावजूद भी कई बार सिंक साफ नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बड़े ही आसान तरीके से गंदे सिंक को साफ करने का तरीका बताएंगे। क्या आप जानती हैं कि बेकिंग सोडा से भी सिंक की सफाई की जा सकती है? जी हां केवल बेकिंग सोडा से ही आपका किचन सिंक मिनटों में चमक जाएगा। तो चलिए जानते हैं बेकिंग सोडा से कैसे करें गंदे सिंक की सफाई।

बेकिंग सोडा ही क्यों?

बेकिंग सोडा में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण इसका इस्तेमाल सफाई करने के लिए किया जाता है। बता दें कि क्लीनिंग के रूप में बेकिंग सोडा बेस के रूप में काम करता है। यानी बेकिंग सोडा ऑर्गेनिक कंपाउड जैसे गदंगी, ग्रीस या अन्य किसी चिपचिपी चीज को डिजॉल्व करता है। जिससे कोई भी चीज आसानी से साफ हो जाती है। यही कारण है कि बेकिंग सोडा से घर की सफाई की जाती है।

पानी से करें साफ

cleaning tips ()

क्या आप जानती हैं कि किचन सिंक को साफ करने का भी एक तरीका होता है? आपको स्टेप बाय स्टेप ही सिंक की सफाई करनी चाहिए। किचन सिंक को साफ करने के लिए सबसे पहले सिंक में से सारे बर्तन हटा लें। या फिर बर्तनों को धोकर अलग रख दें। अब सिंक को केवल नॉर्मल पानी से धो लें। इस बात का खास ध्यान रखें कि ड्रेन कैच में किसी भी तरह का कोई अवशेष न फंसा हुआ हो। क्योंकि सिंक में अक्सर खाना फंस जाता है। जिससे सिंक क्लॉग हो सकता है और गंदा भी हो जाता है। इसलिए सिंक में डिश सोप डालकर नॉर्मल पानी से सिंक को साफ कर लें।

बेकिंग सोडा छिड़कें

baking soda for cleaning

अब सिंक को साफ करने का दूसरा स्टेप है, सिंक में बेकिंग सोडा छिड़कना। चम्मच की मदद से बेकिंग सोडा को सिंक में डाल लें। आपको सिंक को बेकिंग सोडा से कवर कर देना है। सिंक में बेकिंग सोडा की कम से कम एक लेयर बननी चाहिए। तब ही सिंक की सफाई अच्छे से हो पाएगी। (बेकिंग सोडा का इन तरीकों से करें इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ें:नहीं होगा किचन सिंक ब्लॉक अगर इन बातों का रखेंगी ध्यान

स्क्रब करें

easy cleaning tips in hindi

अब सिंक को स्पॉन्ज की मदद से स्क्रब कर लें। स्पॉन्ज के बजाय आप चाहें तो किसी ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। स्पॉन्ज को सिंक में सर्कुलर मोशन में रब करें। आपको पूरे सिंक को अच्छे से स्क्रब करना है। करीब 5-7 मिनट तक स्क्रब करते रहें। इससे सिंक आसानी से साफ हो जाएगा। (कपड़े से इंक के दाग हटाएं)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें

सिरके का करें इस्तेमाल

अब सिंक में सिरका डालें। सिरका का भी इस्तेमाल क्लीनिंग के लिए ही किया जाता है। यही कारण है कि गंदे किचन सिंक को साफ करने के लिए आपको सिरके का भी इस्तेमाल करना चाहिए। सिंक में बेकिंग सोडा के बाद सिरका डालने से केमिकल रिएक्शन होगा। जिससे बुलबुले बनने शुरू हो जाएंगे। सिरका बेकिंग सोडा को डिजॉल्व कर देगा। इससे सिंक में जमी गंदगी साफ हो जाएगी। (घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)

गर्म पानी से धोएं

अब सिंक को गर्म पानी से धो लें। आपको सिंक में उबलता हुआ गर्म पानी नहीं डालना है। इससे सिंक का पाइप फट सकता है। इसलिए थोड़ा ही गर्म पानी का उपयोग करें। ऐसा करने से सिंक जल्दी और एकदम चमक जाएगा।

सिंक को पोंछ लें

अब अपने किचन सिंक को एक सूखे कपड़े से पोंछ लें। अगर आपका किचन सिंक स्टेनलेस स्टील से बना है तो सिंक को धोने के बाद आखिर में नींबू रगड़ लें। इससे आपका स्टेनलेस किचन सिंक एक ही बार में चमकने लगेगा।

ड्रेन कवर को करें साफ

ड्रेन कवर में खाने के अवशेष जमा हो जाते हैं। जिसके कारण यह सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है। एक बाउल में 1 कप व्हाइट विनेगर और 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब ड्रेन कवर को बेकिंग सो़डा और विनेगर के पेस्ट में करीब 15 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें । करीब 15 मिनट बाद गर्म पानी से ड्रेन कवर को साफ कर लें। अब किसी सूखे कपड़े से पोंछ लें।

इन बातों का ध्यान रखें

  • आपको हफ्ते में एक बार सिंक की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। इससे आपका किचन सिंक हमेशा साफ और चमकदार रहेगा।
  • हमेशा गलव्स पहनकर ही किंचन सिंक साफ करें।
  • आपको नियमित रूप से सिंक की सफाई करनी चाहिए। इससे आपका सिंक चमकदार रहेगा।
  • किचन सिंक को हमेशा डिसइंफेक्ट करते रहें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।