अब लोग शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। शहरों में लोग अपनी ज़रूरत के अनुसार छोटे या फिर बड़े गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि छोटे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से बजट बिगड़ जाता है और क्योंकि हमें हर दूसरे दिन गैस भरवाने की ज़रूरत पड़ती है। बड़े गैस सिलेंडर को एक बार लेने के बाद एक या दो महीने तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दिनों लोग नए शहर में जाने के बाद सबसे पहला काम नया गैस कनेक्शन लेने का करते हैं।
आपको बता दें कि नये गैस कनेक्शन के लिए आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीक़े से अप्लाई कर सकती हैं। आज हम बताएंगे कि नया गैस कनेक्शन लेने के लिए किन-किन चीज़ों की आवश्यकता होती है और इसके लिए अप्लाई कैसे किया जा सकता है।
ऑफ़लाइन गैस कनेक्शन को अप्लाई करने के लिए आपको नज़दीकी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा। वहां आपको एक फ़ॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा। गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करते समय अपने साथ कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आईडी प्रूफ़, एड्रेस प्रूफ़ और अपनी फोटो आदि अपने साथ ले जाएं। फ़ॉर्म भरते समय आपको इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। डॉक्यूमेंट्स की जांच किए जाने के बाद आपके मेलआईडी या फिर मोबाइल नबर पर मैसेज या फिर मेल आ जाएगा। इसपर आपकी एप्लीकेशन से जुड़ी जानकारी होगीं। सभी डॉक्यूमेंट्स और जांच के बाद आपको भुगतान राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद आपके बताए गए पते पर सिलेंडर डिलीवर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:टैंक के पानी से आ रही है बदबू तो अपनाएं ये उपाय
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: अगर किचन काउंटर दिखता है फैला हुआ तो ये 3 टिप्स करेंगी आपकी मदद
आइडेंटी प्रूफ़: आधार नंबर एलोटमेंट लेटर, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज को डॉक्यूमेंट्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
एड्रेस प्रूफ़: वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए) टेलीफोन बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए) नियोक्ता प्रमाण पत्र, किराया रसीद, फ़्लैट आवंटन पत्र, मकान रजिस्ट्रेशन लेटर या आधार कार्ड।
अगर आप गैस कनेक्शन लेने से पहले इसके रेट पता करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको गर्वमेंट ऑयल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां हर कंपनियां हर महीने नए रेस्ट्स जारी करती है। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इसलिंक पर क्लिक कर हर शहर के गैस सिलिंडर के रेट्स को आसानी से चेक किया जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।