herzindagi
gas geyser

क्या आप रोज कर रही हैं Gas Geyser का इस्तेमाल? जानें वो छोटी गलतियां जो जानलेवा साबित हो सकती है

यदि आपके घर में गैस का गीजर है तो कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। एक छोटी सी भूल जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है...
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 19:01 IST

 सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है। ऐसे में यदि आप अपने घर में गैस के गीजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कौन सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है। बता दें कि इस मौसम में अक्सर महिलाएं अपने घरों में गैस के गीजर का उपयोग करती हैं, जिससे गर्म पानी से नहाया जा सके और सर्दी को दूर रखा जा सके, लेकिन महिलाओं को पता होना चाहिए कि बाथरूम में यदि गैस गीजर लगा हुआ है तो इस दौरान कौन-सी गलती नहीं करनी चाहिए। एक छोटी सी गलती भी आपको मौत के घाट उतार सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आपके घर में गैस का गीजर है तो कौन-सी गलतियों को करने से बचें। पढ़ते हैं आगे.. 

गैस गीजर का इस्तेमाल करने के दौरान न करें ये गलती

गैस का गीजर यदि ऑन है तो उस दौरान भूलकर भी नहाना नहीं चाहिए, ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है। अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है, जो कि बुलंदशहर के एक छोटे कस्बे का है। 

geyser

14 वर्षीय गरिमा की नहाते समय लापरवाही से मौत हो गई। इसके पीछे कारण था गीजर को ऑन रहना। बता दें कि यदि आप नहाते समय गैस के गीजर को ऑन रखती हैं तो इससे ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने लगती है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है और दम घुटने की समस्या हो जाती है। ऐसे में यह गलती बिल्कुल भी ना करें।

इसे भी पढ़ें - गीजर के इस्तेमाल से बढ़ गया है बिजली का बिल, आज ही गांठ बांध लें ये बातें

अगर आपके घर में गैस का गीजर है तो सिलेंडर हमेशा बाथरूम के बाहर रखें। कभी भी बाथरुम के अंदर ना रखें और यदि आप सिलेंडर को बाथरूम के अंदर रख रही हैं तो कोशिश करें कि नहाते वक्त बाथरूम की खिड़की को थोड़ा सा खोलकर रखें। ऐसी स्थिति में हवा का पास होना बेहद जरूरी है।

geyser (2)

यदि आप गैस के गीजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उस दौरान अपने पैरों को पानी से गीला न करें वरना करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करें कि आप हमेशा गीजर से पानी को भर लें उसके बाद उसे बंद करें, फिर नहाएं।

जब भी आप गैस के गीजर का इस्तेमाल करें तो उसके साथ-साथ किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल बाथरूम में न करें। कभी-कभी लापरवाही के कारण करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। 

इसे भी पढ़ें - Water Geyser खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? बिजली बचाने से लेकर ऑटो कट सिस्टम तक ये 5 सेफ्टी फीचर जरूर देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।