herzindagi
How to check gas cylinder expiry date

कभी भी फट सकता है आपके किचन में रखा Gas Cylinder? अगर गैस पर लिखी इस तारीख को करती हैं अनदेखा, जानें Safety Rules

Gas Cylinders Safety Tips: गैस सिलेंडर के फटने की खबरें हम सभी आए-दिन अखबारों में पढ़ते रहते हैं, पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इससे बचाव के तरीके क्या हैं?
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 16:35 IST

How to Avoid Gas Cylinder Explosion: रसोई में खाना बनाने के लिए जितना जरूरी राशन और मसाले हैं उससे कहीं ज्यादा जरूरी गैस-सिलेंडर है। बिना इसके खाना बनाना या पकाना मुश्किल है। अब ऐसे में गैस सिलेंडर हमारी रोजमर्रा की जरूरत है, लेकिन इसकी सुरक्षा को नजर अंदाज करना एक बड़े खतरे को दावत दे सकता है। अक्सर हम सिलेंडर को खरीदते वक्त उसकी गैस को देखते हैं कि वह आधा या कम तो नहीं है। इसके बाद घर लाकर साफ कर उसे इस्तेमाल के लिए लगा देते हैं, लेकिन एक जरुरी काम, जो हम भूल जाते हैं वह है सिलेंडर पर लिखे नंबर यानी एक्सपायरी डेट। जी हां, गैस सिलेंडर की भी एक तय सीमा होती है, जिसके बाद उसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।

अगर आप भी गैस सिलेंडर को इस्तेमाल करने से पहले इस नंबर का ध्यान नहीं देती हैं, तो यह खतरे में डाल सकता है। आज के इस लेख में हम आपको सिलेंडर करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट की कैसे करें पहचान?

how to avoid gas cylinder explosion

गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को पहचानना बहुत आसान है, लेकिन यह किसी लेबल पर नहीं, बल्कि सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर बनी तीन पट्टियों में से एक पर कोड के रूप में लिखा होता है।

बता दें कि इस कोड में एक अंग्रेजी अक्षर और उसके बाद दो अंक होते हैं, जैसे- A-27, B-28, C-29 या D-30। अंग्रेजी अक्षर साल के चार तिमाही को दर्शाते हैं जैसे-

A- जनवरी से मार्च

B- अप्रैल से जून

C- जुलाई से सितंबर

D- अक्टूबर से दिसंबर

वहीं अंक 27, 28, 29, 30, आदि सिलेंडर की एक्सपायरी डेट है।

उदाहरण से समझें- अगर सिलेंडर पर C-25 लिखा है, तो इसका मतलब है कि इस सिलेंडर की वैधता जुलाई से सितंबर के महीने तक, साल 2025 तक है। इस तारीख के बाद सिलेंडर को फिर से टेस्ट किया जाना जरूरी होता है। यदि सिलेंडर पर D-28 लिखा है, तो वह साल 2028 के अक्टूबर से दिसंबर तक ही सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें- नया गैस कनेक्शन लेना है बड़ा ही आसान, जानिए कैसे एक मैसेज से कर सकती हैं अप्लाई और कितना आएगा खर्च

गैस सिलेंडर को इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखें ध्यान?

How to protect yourself from a gas explosion

  • ऊपर मैंने आपको एक्सपायरी तारीख के बारे में बताने जा रहे हैं, लेकिन बता दें कि सिर्फ एक्सपायरी डेट ही नहीं, गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी सुरक्षा नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है।
  • सिलेंडर लेते समय उसका सही वजन और सील की मजबूती जरूर चेक करें। अगर सील टूटी या ढीली है, तो सिलेंडर न लें।
  • सिलेंडर लगाते समय, रेग्युलेटर को ऑन करने से पहले और बाद में लीकेज के लिए सूंघकर जांच करें। अगर लीकेज लग रहा है, तो साबुन के झाग से भी जांच कर सकते हैं।
  • रात को सोने से पहले या जब आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हों, तो सिलेंडर का मुख्य रेग्युलेटर नॉब हमेशा बंद रखें।
  • रसोई में हवा आने-जाने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि सिलेंडर को खुली जगह पर रखें।
  • गैस चूल्हे को सिलेंडर से ऊंचाई पर रखें और गैस पाइप को समय-समय पर जांचें और बदलें।

इसे भी पढ़ें- UMANG App से गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें? यहां आसान भाषा में प्रोसेस और पेमेंट का जानें तरीका

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गैस सिलेंडर ऑन करने से पहले क्या करें?
गैस सिलेंडर लगाते समय, रेग्युलेटर को ऑन करने से पहले और बाद में लीकेज के लिए सूंघकर जांच करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।