herzindagi
image

Burner Cleaning Tips: गैस बर्नर पर जमी काली परत चुटकी में होगी साफ, अगर इन 2 चीजों से बने घोल का करेंगी इस्तेमाल

How to Clean Gas Stove Burners: रोजाना इस्तेमाल होने के कारण गैस बर्नर में गंदगी जमा हो जाती है, जिसके कारण फ्लेम धीमी हो जाती है। इसके कारण न केवल खाना देर से बनता है बल्कि गैस भी ज्यादा लगती है। इस लेख में आज हम आपको 1 हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे चुटकी में साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-08, 12:00 IST

Gas Burner Kaise Saaf Karein: गैस बर्नर पर खाना बनाते समय तेल, मसाला और दूध के उबलने से काली और चिपचिपी परत जम जाती है। ये जिद्दी दाग बर्नर के छेदों को बंद कर देते हैं, जिससे गैस ठीक से नहीं जलती और ईंधन की बर्बादी भी होती है। कहने को हम रोजाना गैस स्टोव को साफ करते हैं, लेकिन बर्नर की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि फ्लेम इतनी धीमी हो जाती है, कि खाना बनाने में घंटों का समय लग जाता है। इस स्थिति पर आमतौर पर हमें ऐसा लगता है कि शायद गैस खत्म हो गई है, पर आपको बता दें कि बर्नर के छेद में जमा गंदगी के कारण भी यह समस्या आती है। कुछ लोग नया बर्नर खरीदते तो कुछ लोग इसे बैठकर घंटों रगड़ते हैं।

अगर आपका गैस बर्नर सफेद से काला हो गया है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस काली परत को मिनटों में साफ कर सकती है। नीचे जानें क्या है वह चीज और कैसे करें इसे क्लीन-

गैस बर्नर को साफ करने के लिए क्या करें?

how to clean gas stove burners at home

गैस बर्नर के अंदर जमा गंदगी को हटाने के लिए आप किचन और बाथरूम में रखी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें जरूरी सामान और साफ करने का आसान तरीका-

इसे भी पढ़ें- लहसुन और प्याज की कटिंग के कारण चॉपिंग बोर्ड से आ रही है तेज बदबू, इस 1 चीज को रगड़ते ही 20 मिनट में गायब होगी स्मेल; खर्च करने होंगे मात्र 10 रुपये

जरूरी सामान

  • एल्युमिनियम फॉयल
  • टूथपेस्ट
  • खराब टूथब्रश
  • सींक

साफ करने का तरीका

how to clean gas stove burners With toothpaste

  • सबसे पहले एक बर्तन में एक 2 गिलास पानी और एल्युमियम फॉयल डालकर गर्म करें।
  • गरम होने के बाद इस पानी को एक कटोरे में पलट लें।
  • अब बर्नर को 10 मिनट के लिए इस पानी में डाल दें।
  • 10 मिनट बाद बर्नर को निकालकर इस पर टूथपेस्ट लगाएं।
  • 5 मिनट बाद ब्रश की मदद से इसे रगड़ें।
  • इस प्रोसेस को पूरा करके बर्नर को उल्टा करके एल्युमिनियम फॉयल (जिसे पानी में डालकर गर्म किया) से रगड़ें।
  • रगड़ने के बाद बर्नर को साफ पानी से साफ करें और सींक से छेंद के अंदर बाहर करें।
  • ऐसा करने से सफाई के दौरान जो गंदगी बाहर नहीं निकल पाई थी वह निकल जाएगी।
  • आखिर में अच्छे से धुलकर इसे साफ कपड़े से पोछे और सुखाएं।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Cleaning Hack: काले पड़ चुके हैं किचन के नल, चमकाने के लिए आजमाएं 10 रुपये वाला यह जादुई तरीका

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गैस बर्नर पर जमा गंदगी को कैसे हटाएं?
गैस बर्नर पर जमा गंदगी को टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।