मानसून के समय जहां जंगल हरे भरे हो जाते हैं, सड़क के किनारे और गार्डन में बहुत सारी हरी घास और खरपतवार उग जाते हैं, लेकिन एक बात जो इस सीजन में कई लोगों को परेशान कर सकती है वो ये है कि फूलों वाले सारे पौधे इस सीजन में ज्यादा पानी की वजह से सड़ने लगते हैं। मानसून के सीजन में कई लोगों के घरों में पौधों में कीड़े भी लग जाते हैं। गुड़हल के पौधे में लगे सफेद कीड़े, गुलाब के पौधे में लगे काले कीड़े आदि इस सीजन में बहुत ज्यादा परेशान कर सकते हैं।
अगर आपकी भी यही समस्या है और मानसून में ज्यादा पौधे सड़ रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनसे इस सीजन में आपके पेड़ फूलों से भर जाएंगे।
सबसे पहली टिप ही यही है कि आप अलग से पानी इसके ऊपर ना डालें। फूल देने वाले पौधों को जितने पानी की जरूरत होती है वो अधिकतर मानसून की बारिश से पूरी हो जाती है। अगर आपकी आदत है कि आप रोज़ाना ही अपने पौधों को पानी देती हैं तो ऐसा ना करें। ये सीजन ऐसा नहीं है जिसमें रोजाना पानी दिया जाना चाहिए। ऊपरी मिट्टी सूखी दिखे तो पहले उसे थोड़ा खोदकर देखें। अगर उसमें नमी महसूस हो रही है तो ऊपर से पानी ना दें। दरअसल, इस सीजन में पौधों के खराब होने का सबसे अहम कारण ही यही होता है कि उनकी जड़ें ज्यादा पानी से सड़ जाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में लग जाएं सफ़ेद कीड़े तो ये 3 ट्रिक्स आएंगे काम
कई लोग पौधों को मिस्ट स्प्रे (Gardening tool for plants) से पानी देने की कोशिश करते हैं, लेकिन रोज़ाना इसकी जरूरत नहीं होती है और मानसून में तो इसकी जरूरत बिल्कुल ही नहीं होती है। ये पौधों को जरूरत से ज्यादा नम कर देगा और कीड़े बहुत ज्यादा आएंगे।
गुड़हल का पौधा और गुलाब का पौधा इस मिस्ट स्प्रे के कारण सबसे ज्यादा सड़ता है और इसलिए आप पत्तियों में भी उस तरह से पानी ना डालें। हां, अगर दवा डाली जा रही है तो यकीनन मिस्ट स्प्रे की जरूरत पड़ेगी।
यह विडियो भी देखें
इस सीजन में गुड़हल और गुलाब जैसे पौधों में बहुत ज्यादा कीड़े होने लगते हैं। सफेद कीड़े पूरी तरह से फूलों और पत्तियों को खराब कर देते हैं। काले कीड़ों के साथ भी ऐसा ही होता है जो गुलाब के फूल में अधिकतर होते हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो नीम तेल स्प्रे दें, इसे पौधों में डालने का भी एक तरीका है। आप 3-4 लीटर पानी में दो ढक्कन नीम ऑयल (Use Of Neem Oil) डालकर पौधों पर स्प्रे करें। इसे स्प्रे के फॉर्म में ही डालना है और ये जरूरी भी है।
मानसून के सीजन में इस समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। ब्लैक फंगस कई सारे पौधों को मार देती है और साथ ही साथ पत्तियों की ग्रोथ भी रुक जाती है। ऐसे में होता ये है कि अगर किसी एक पौधे में ये हो रहा है तो पूरे गार्डन के कई पौधे इससे खराब हो जाते हैं।
ऐसे में आप एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) का इस्तेमाल करें। संक्रमित पौधे को इसी तरह से पानी देना है। 1 लीटर पानी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और उसके बाद उसे संक्रमित पौधे पर स्प्रे करें।
इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: इन 10 ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं और गार्डन को बनाएं हरा-भरा
पौधों में किसी भी तरह का DIY नुस्खा या बाजार से लाया हुआ फर्टिलाइजर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। हर तरह के पौधे पर हर तरह की ट्रिक सूट नहीं करती है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: India Mart/ Wikipedia/ Nursery Live
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।