Wheat storage hacks in monsoon: बारिश का मौसम एक गृहिणी के लिए कई तरह की दिक्कतें लेकर आता है। इस मौसम में हमें सबसे ज्यादा खाद्य पदार्थों की देखभाल करने की जरुरत होती है। ताकि उसको सड़ने, सीलन और फफूंद लगने से बचाया जा सके। आपने देखा होगा मानसून सीजन शुरू होते ही चावल, दाल और गेहूं जैसे अनाजों में कीड़े और फफूंद लगने लगती है। जिसके चलते हमें उनकी सफाई करनी पड़ती है और ज्यादा खराब होने पर उन्हें फेंकना भी पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में गेहूं को बारिश के मौसम में खराब होने का एक सस्ता और आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप गेहूं को खराब होने से बचा सकती हैं। इससे आपके पैसे और मेहनत दोनों बच जाएंगे। यह सफेद चीज को गेहूं में डालते ही उसमें कीड़े, घुन और फफूंद लगने का डर बिल्कुल नही रहेगा। दरअसल, गेहूं बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा नमी पकड़ता है। ऐसे में हमें बहुत सही ढंग से इसे स्टोर करना पड़ता है। आइए जान लेते हैं क्या है वो सस्ता जुगाड़ जो आपके गेहूं खराब होने से बचाएगा।
मानसून का मौसम कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आपको गेहूं के खराब और सीलने की चिंता सताने लगी है तो आप एक चीज की मदद से इन्हें सुरक्षित रख सकती हैं। इस चीज का नाम चूना है। जी हां आप मामूली सी इस सफेद चीज की मदद से अपने गेहूं को खराब होने से बचा सकती हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि बारिश के मौसम में गेहूं के अंदर घुन और फफूंद लगने लगती है। इस दिक्कत को दूर करने में चूना आपकी मदद कर सकता है। आइए जानें कैसे आपको इसे गेहूं में डालना होगा।
ये भी पढ़ें: Tips To Store Wheat: गेंहू को स्टोर करते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें, घुन-कीड़ों से लेकर सीलन से भी होगा बचाव
ये भी पढ़ें: गेहूं, दाल और चावल को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए ये टिप्स अपनाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/amazon
फफूंद
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।