नींबू को सबसे फेमस सिट्रस फल माना जाता है। इसका इस्तेमाल लोग भोजन के स्वाद को बढ़ाने से लेकर हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने तक और ब्यूटी प्रोडक्ट में सुंदरता को निखारने के लिए करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू विटामिन सी, पेक्टिन, एंटीऑक्सीडेंट, बी-विटामिन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, यह एक सर्व उद्देश्यीय फल है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल आप घर की साफ-सफाई और घर से मच्छरों को भगाने के लिए भी कर सकती हैं। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नींबू के 7 DIY हैक्स के बारे में बता रहे हैं। इन हैक्स का इस्तेमाल आप रोजाना के कामों को आसान बनाने के लिए कर सकती हैं।
मच्छर को भगाने के लिए नींबू
क्या आपको बाजार में उपलब्ध मच्छरों को भगाने वाले प्रोडक्ट्स से एलर्जी है? जी हां विभिन्न कॉइल, मैट और स्प्रे से कई लोगों को श्वसन एलर्जी हो सकती है। इसलिए ऐसे लोगों को हेल्दी घरेलू नुस्खों को चुनना चाहिए। मच्छर भगाने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में लौंग के साथ एक नींबू लेेेेकर अपने बिस्तर के नीचे रखें। नींबू का यह नुस्खा मच्छरों को आपके पास आने नहीं देता है।
इसे जरूर पढ़ें- मुंहासों से छुटकारे के साथ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें नींबू का इस्तेमाल
ऑल पर्पस क्लीनर
कोई शक नहीं कि नींबू ऑल पर्पस क्लीनर है। आपको बस इतना करना है कि नींबू का रस और पानी समान मात्रा में मिलाएं और इसे उन चीजों पर स्प्रे करें जिन्हें आपको साफ करने की आवश्यकता है। इसका इस्तेमाल बाथरूम से लेकर किचन की किसी भी चीज को साफ करने के लिए किया जा सकता है।
कूकिंग बोर्ड को साफ करें
नींबू आपके चॉपिंग बोर्ड को साफ करने में मदद करता है और इसे साफ भी करता है। यह अपनेे सिट्रिक गुणों के साथ चॉपिंग बोर्ड पर माइक्रोबियल काउंट को कम करता है। अगली बार सिर्फ नींबू का एक टुकड़ा रगड़ने के बाद आप अपनी सब्जियों को काटें।
घर को महकाएं
अगर आप अपने पूरे घर को महकाना चाहती हैं तो नींबू आपके काम आ सकता है। जी हां आपको घर महकाने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल स्प्रे की जरूरत नहीं है क्योंकि नेचुरल तरीके से नींबू अप्रिय गंध को दूर करने में मदद करता है। बस कुछ नींबू उबालें और सिट्रस की खुशबू पूरे घर में फैलने दें। यह एक सुखद और फ्रेश गंध देता है।
कुछ सब्जियों और फलों को फ्रेश रखें
सेब, एवोकाडो या कटहल को काटकर रखने से वह कुछ ही देर में काला पड़ने लगता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके ऊपर थोड़ा नींबू का रस छिड़क दें। यह इसे फ्रेश रखता है और लंबे समय तक भूरा नहीं होने देता है।
कीड़ों का घर से सफाया करें
नींबू का उपयोग करके घर पर एक प्रभावी बग स्प्रे बनाएं। किसी भी एसेंशियल ऑयल में एक चौथाई मात्रा में नींबू का रस मिलाएं। इसमें ऑलिव या सूरजमुखी का तेल मिलाएं। अच्छी तरह से हिलाएं और संक्रमित स्थानों पर स्प्रे करें। यह काफी प्रभावी है और आपके घर में मौजूद कीड़ों का सफाया करता है।
दांतों की सफेदी को बरकरार रखें
चमकते सफेद दांत पाने के लिए इस प्राकृतिक उपाय का उपयोग करें। बेकिंग सोडा और नींबू को मिलाकर अपने दांतों पर लगाएं। यह आपके दांतों को तुरंत चमकदार बनाता है। लेकिन सुनिश्चित करें कि आप इसे लंबे समय तक न रखें क्योंकि यह आपके दांतों को भंगुर बनाता है।
आयरन की कमी को करता है दूर
महिलाओं में विशेष रूप से आयरन की कमी होने का खतरा होता है क्योंकि पीरियड्स के दौरान ब्लड का लॉस होता है। आयरन की कमी से थकान, नाखूनों का कमजोर और सांस की तकलीफ आदि समस्या हो सकती है। लेकिन परेशान न हो और अपनी डाइट में नींबू को शामिल करें। अपनी डाइट में आयरन से भरपूर फूड्स के साथ रोजाना एक गिलास नींबू पानी लें ताकि आपका शरीर बेहतर तरीके से आयरन को अवशोषित कर सके और एनर्जी के लेवल को बहाल कर सके।
इसे जरूर पढ़ें-हेल्दी रहने का बेस्ट फॉर्मूला है सुबह-सुबह गरम पानी के साथ लें नींबू और शहद
सिंक की सफाई
अगर आपका किचन सिंक बार-बार ब्लॉक हो जाता है तो भी नींबू आपके काम आ सकता है। सिंक को साफ करने के लिए नींबू को सिंक में निचोड़ दें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें। ऐसा करने से न केवल आपका सिंक साफ हो जाएगा बल्कि किचन से गंध भी नहीं आएगी।
सबसे अच्छा स्क्रब
सादे दही, शहद, नींबू के रस के कुछ चम्मच और नमक को मिलाकर मास्क बना लें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए मास्क को छोड़ दें, फिर धोने से पहले धीरे से स्क्रब करें। ऐसा करने से डेड स्किन और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलेगा।
आप भी नींबू का इस्तेमाल इन 10 तरीकों से कर सकती हैं। यह आपकी रोजाना की समस्या को दूर करने और सफाई में आपकी पूरी मदद करेगा। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों