
नींबू के छिलके अक्सर हम रस निकालने के बाद फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये आपके किचन के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं! इनमें मौजूद सिट्रिक एसिड, नेचुरल ऑयल और एंटी-बैक्टीरियल गुण सफाई, चमक और बदबू हटाने में कमाल करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि नींबू के छिलकों का इस्तेमाल किचन के कई कामों आसान करने के लिए कैसे किया जा सकता है।
तेल और मसालों के कारण तवे पर दाग जम जाते हैं, जिन्हें नींबू के छिलके तुरंत साफ कर देते हैं। यह 100% प्राकृतिक क्लीनर है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चिकनाई और बदबू को दूर करता है।

कॉफी पॉट में दाग और पानी के निशान हटाना मुश्किल होता है, लेकिन नींबू के छिलके इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।
टी केतली के लिए भी कारगर
नींबू का छिलका सिंक की बदबू और ग्रीस हटाने में बेहद असरदार है।

नींबू और सिरका दोनों मिलकर पावरफुल क्लीनर बनाते हैं, जो ग्रीस हटाता है, सतहों को साफ करता है और सुगंध भी देता है।
खाना बनाते समय हाथों में बदबू रह जाती है, चाहे कितना भी साबुन इस्तेमाल कर लें।
इसे जरूर पढ़ें: प्याज की बदबू हाथों से जाती नहीं? आजमाकर देखें Metal Soap की वायरल ट्रिक
माइक्रोवेव में लगे दाग और तेल के छींटे साफ करना मुश्किल होता है, लेकिन यह आसान घरेलू तरीका चमत्कार कर देता है।
नींबू का छिलका सिर्फ कचरा नहीं, बल्कि आपके किचन का सुपर क्लीनर, डीऑडोराइज़र और स्टेन रिमूवर है। कॉफी पॉट से लेकर माइक्रोवेव, तवे, स्टोवटॉप, सिंक तक, यह हर जगह पर कमाल करता है। एक बार ये हैक्स आजमाने के बाद आप भी नींबू के छिलके फेंकना बंद कर देंगी!
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।