herzindagi
lemon peel kitchen hacks

Kitchen Hacks: नींबू के छिलके फेंके नहीं! किचन के ये काम होंगे आसान और बचेगा आपका पैसा

नींबू के छिलके किचन के छिपे हुए सुपरहीरो हैं। इनके एंटी-बैक्टीरियल गुण बर्तनों की ग्रीस हटाने, सिंक की बदबू दूर करने, माइक्रोवेव को बिना घिसाई साफ करने और पूरे किचन को फ्रेश रखने में कमाल दिखाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-23, 10:00 IST

नींबू के छिलके अक्सर हम रस निकालने के बाद फेंक देते हैं, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि ये आपके किचन के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं! इनमें मौजूद सिट्रिक एसिड, नेचुरल ऑयल और एंटी-बैक्टीरियल गुण सफाई, चमक और बदबू हटाने में कमाल करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि नींबू के छिलकों का इस्तेमाल किचन के कई कामों आसान करने के लिए कैसे किया जा सकता है।

तवे और कड़ाही की चिपचिपाहट हटाएं

तेल और मसालों के कारण तवे पर दाग जम जाते हैं, जिन्हें नींबू के छिलके तुरंत साफ कर देते हैं। यह 100% प्राकृतिक क्लीनर है, जिसमें एंटी-बैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो चिकनाई और बदबू को दूर करता है।

how to use lemon peel in tawa cleaning

कैसे करें इस्‍तेमाल?

  • तवे को हल्का गर्म करें।
  • नींबू का छिलका चिमटे से पकड़कर तवे पर रगड़ें।
  • थोड़ा पानी डालें और रगड़ें, गंदगी तुरंत निकल जाएगी।
  • पानी से धोकर सुखा लें।

कॉफी पॉट को नए जैसा चमकाएं

कॉफी पॉट में दाग और पानी के निशान हटाना मुश्किल होता है, लेकिन नींबू के छिलके इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • कॉफी पॉट में नींबू के छिलके, थोड़ी बर्फ और थोड़ा नमक डालें।
  • इसे कुछ मिनट घुमाएं, फिर बाहर निकालकर अच्छे से धोएं।
  • आपका कॉफी पॉट बिल्कुल नया और लेमन-फ्रेश नजर आएगा।

टी केतली के लिए भी कारगर

  • केतली में कुछ नींबू के छिलके डालकर पानी उबालें।
  • एक घंटे छोड़ दें, फिर धो लें।
  • इससे सारे मिनरल जमाव (स्केलिंग) आसानी से निकल जाएंगे।

किचन सिंक को चमकाएं

नींबू का छिलका सिंक की बदबू और ग्रीस हटाने में बेहद असरदार है।

how to use lemon peel in sink cleaning

कैसे इस्‍तेमाल करें?

  • छिलकों को ड्रेन और सिंक की सतह पर रगड़ें।
  • नमक मिलाकर स्क्रब करें, जिससे सिंक चमक उठेगा

100% नेचुरल ऑल-परपज क्लीनर बनाएं

नींबू और सिरका दोनों मिलकर पावरफुल क्लीनर बनाते हैं, जो ग्रीस हटाता है, सतहों को साफ करता है और सुगंध भी देता है।

कैसे करें तैयार?

  • एक जार में नींबू के छिलके भरें और उसपर सफेद सिरका डालकर जार भर दें।
  • इसे 2 हफ्ते के लिए छोड़ दें।
  • छिलके निकालकर सिरके को छान लें।
  • स्प्रे बॉटल को आधा इस मिश्रण से और आधा पानी से भरें।
  • आपका नेचुरल, केमिकल-फ्री क्लीनर तैयार है।

हाथों से लहसुन और प्याज की बदबू हटाएं

खाना बनाते समय हाथों में बदबू रह जाती है, चाहे कितना भी साबुन इस्तेमाल कर लें।

क्या उपाय करें?

  • अपने हाथों, उंगलियों और नाखूनों पर नींबू के छिलके रगड़ें।
  • बदबू मिनटों में गायब हो जाएगी और हाथ लेमन-फ्रेश महकेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: प्याज की बदबू हाथों से जाती नहीं? आजमाकर देखें Metal Soap की वायरल ट्रिक

how to use lemon peel in kitchen easy hacks

माइक्रोवेव और स्टोवटॉप को बिना मेहनत साफ करें

माइक्रोवेव में लगे दाग और तेल के छींटे साफ करना मुश्किल होता है, लेकिन यह आसान घरेलू तरीका चमत्कार कर देता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • माइक्रोवेव-सेफ बाउल में पानी भरें और उसमें दो नींबू के आधे छिलके डालें।

नींबू का छिलका सिर्फ कचरा नहीं, बल्कि आपके किचन का सुपर क्लीनर, डीऑडोराइज़र और स्टेन रिमूवर है। कॉफी पॉट से लेकर माइक्रोवेव, तवे, स्टोवटॉप, सिंक तक, यह हर जगह पर कमाल करता है। एक बार ये हैक्स आजमाने के बाद आप भी नींबू के छिलके फेंकना बंद कर देंगी!

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।