herzindagi
Lemon vs Lime difference in hindi

सलाद से लेकर ड्रिंक्स बनाने में खूब किया जाता है इस्तेमाल, पर क्या आपको पता है Lime और Lemon के बीच का अंतर?

बाजार में हमें हरे और पीले रंग का नींबू दिखाई देता है और हम दोनों को एक ही चीज समझते हैं। अब ऐसे में हम दोनों का इस्तेमाल सलाद हो या फिर ड्रिंक्स दोनों में करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये दोनों एक-दूसरे से अलग है। हरे रंग वाले को लाइम और पीले रंग वाले को लेमन कहते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 16:17 IST

What is the difference between lemon and lime: सलाद, शिकंजी, कॉकटेल और कई व्यंजनों में नींबू के खट्टे स्वाद का खूब इस्तेमाल होता है। भारत में हम आमतौर पर सभी प्रकार के खट्टे फलों के लिए 'नींबू' शब्द का उपयोग करते हैं, लेकिन अंग्रेजी में लेमन और लाइम दो अलग-अलग फल हैं। ये दोनों फल एक ही सिट्रस परिवार से आते हैं, इसलिए इनका स्वाद और पोषण लगभग समान लगता है, लेकिन उनकी बनावट, रंग, खट्टापन और सबसे महत्वपूर्ण बात उनका किचन में कुकिंग के इस्तेमाल में सूक्ष्म अंतर होते हैं। हालांकि इसके बीच का अंतर आमतौर पर बहुत कम लोगों को पता होता है फिर चाहे वह सब्जियों और फलों का अच्छी खासी जानकारी क्यों न हो। क्या आप भी लाइम और लेमन को एक समझती हैं अगर हां, तो आपको बता दें कि आप गलत है। इस लेख में जानिए  Lime और Lemon के बीच का अंतर?

लेमन और लाइम के बीच क्या अंतर है?

lime aur lemon me kya fark hai

लेमन और लाइम के बीच के अंतर को समझने के लिए उसके रंग को समझना जरूरी है। बता दें कि लेमन आमतौर पर पीले रंग का होता है जब वह पूरी तरह से पक जाता है। इसका आकार लाइम की तुलना में बड़ा और अक्सर ओवल होता है। लेमन का छिलका थोड़ा मोटा और खुरदुरा होता है। वहीं लाइम पकने पर हरे रंग का ही रहता है। इसका आकार छोटा और गोल होता है। साथ ही लाइम का छिलका पतला और चिकना होता है। भारत में आमतौर पर जो छोटा, गोल और हरा नींबू मिलता है, वह लाइम की श्रेणी में आता है।

इसे भी पढ़ें- अजीब फ‍िर भी लाजवाब, ये फूड कॉम्‍ब‍िनेशन चखकर तो देखें! म‍िलेगा गजब का स्‍वाद

स्वाद में अंतर

लेमन का स्वाद तेज खट्टा होता है, लेकिन इसमें हल्की मिठास का संकेत भी होता है। इसकी खटास संतुलित होती है और इसमें एक अलग, भीनी-भीनी सुगंध होती है। इसलिए, यह अक्सर मीठे व्यंजनों जैसे केक और टार्ट्स, और हल्के पेय पदार्थों जैसे चाय या नींबू पानी में ज्यादा इस्तेमाल होता है।

लाइम का स्वाद अधिक तीखा, तेज खट्टा और हल्का कड़वा होता है। यह अक्सर नमकीन, तीखे और मेक्सिकन या थाई करी में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक तेज खट्टेपन की जरूरत होती है। प्रसिद्ध कॉकटेल जैसे मोजीतो में भी लाइम का ही इस्तेमाल होता है।

लाइम और लेमन में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

lime aur lemon ke kya antar kya

लाइम और लेमन दोनों ही विटामिन C के अच्छे स्रोत हैं, लेकिन आम तौर पर लेमन में लाइम की तुलना में थोड़ा अधिक विटामिन C पाया जाता है। वहीं लाइम में साइट्रिक एसिड थोड़ी अधिक हो सकती है, जो इसे और अधिक तीखा बनाती है। बता दें कि नींबू को कमरे के तापमान पर लंबे समय तक रखा जा सकता है, जबकि लाइम को फ्रिज में रखना बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: क्या आप जानते हैं जीरा और शाही जीरा के बीच का अंतर? 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Gemini


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।