कोरोना वायरस के कारण भारत और दुनिया के कई अन्य देश लॉक डाउन की स्तिथि में हैं। इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। घरों में होने के कराण उन्हें बोरियत भी हो रही होगी। क्योंकि ये अवधि काफी लंबी है और घर में आखिर खाली कितने दिन बैठा जाए। 21 दिन के इस समय को क्यों न फिल्मों और वेब सीरीज को देखकर बिताया जाए। तो चलिए हम आज बात करते हैं बॉलीवुड, हॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों और वेब सीरीज की।
1. आर्टिकल 15-
अगर आपने अभी तक आयुष्मान खुराना, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, ईशा तल्वार, सयानी गुप्ता की आर्टिकल 15 नहीं देखी है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जो किरदार बनाए गए हैं वो यकीनन काफी अलग हैं। भारत में भेदभाव की स्तिथि को दर्शाते ये किरदार आपके अंदर कई सवाल छोड़ जाएंगे। इसमें 2014 के बदायूं गैंग रेप आरोप और 2016 के ऊना कांड को भी दिखाया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- कोरोना वायरस के डर के बीच कैसे करवाएं ब्रेस्टफीडिंग, WHO ने जारी की गाइडलाइन्स
2. मंटो-
अगर आपको आर्ट फिल्में पसंद हैं तो यकीनन ये फिल्म जरूर पसंद आएगी। ये फिल्म है उर्दू राइटर सदत हसन मंटो के आधार पर। नंदिता दास द्वारा लिखी गई और डायरेक्ट की गई इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो का किरदार निभाया है जो एक भारत-पाकिस्तानी लेखक थे। फिल्म में मंटो की पत्नी का किरदार निभा रही हैं रसिका दुग्गल।
3. मैंगो ड्रीम-
अगर इस फिल्म का नाम आपने नहीं सुना तो एक बार इसे गूगल जरूर कर लीजिए। राम गोपाल बजाज और पंकज त्रिपाठी साथ हैं। ये कहानी है एक हिंदू डॉक्टर की जो ये सोचता है कि उसे डिमेंशिया (भूलने वाली बीमारी) है और उसके चलते वो अपनी सबसे अच्छी यादों को भी भूल जाएगा। इसलिए वो एक मुस्लिम रिक्शे वाले को अपने बचपन के घर में ले जाने को कहता है।
4. अंदाज़ अपना-अपना-
भले ही आपने ये फिल्म हज़ारों बार देखी हो, लेकिन यकीनन इस फिल्म से कभी आप बोर नहीं होंगी। अंदाज़ अपना-अपना एक क्लासिक फिल्म है जिसमें आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल, शक्ति कपूर, मेहमूद, गूविंदा, जूही चावला आदि बड़े स्टार्स हैं। मेहमूद की कुछ आखिरी फिल्मों में से एक ये थी। अंदाज़ अपना-अपना को आप बहुत पसंद कर सकती हैं और इस क्वारेंटाइन के समय में ये आपकी साथी बन सकती है।
5. गाइड-
1965 की क्लासिक फिल्म गाइड। देव आनंद के बहुत से रूप इस फिल्म में देखने को मिले हैं। वहीदा रहमान का गाना 'आज फिर जीने की तमन्ना है' आज भी लोगों की जुबान पर है। वहीदा रहमान जो इस फिल्म में अपनी शादी से खुश नहीं रहती हैं और डांसिंग को अपनी प्रेरणा मान लेती हैं वो सफल हो भी जाती हैं। फिर कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती है। आर के नारायण के द्वारा लिखी गई नॉवेल पर ये फिल्म आधारित थी।
6. मेड इन हेवेन-
वेब सीरीज मेड इन हेवेन Amazon प्राइम पर उपलब्ध है। इस वेब सीरीज में कई कहानियों को पिरोया गया है और ये सबसे बेस्ट इंडियन वेब सीरीज में से एक है। इसमें कल्की कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोरा, शिवानी रघुवंशी, अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी जैसे एक्टर मौजूद हैं। इस फिल्म में भारतीय शादियों पर व्यंग्य कसा गया है और ये काफी अच्छी वेब सीरीज साबित हो सकती है जो कुछ अलग कहानी पर आधारित है।
7. कोटा फैक्ट्री-
ये एक और भारतीय वेब सीरीज है जिसे द वायरल फीवर ने बनाया है। ये यूट्यूब में उपलब्ध है। ये पहली ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज भी है। ये फिल्म 16 साल के लड़के वैभव पर आधारित है जो इटारसी से आया है और IIT जाने के लिए कोटा में कोचिंग लेता है। इसमें स्टूडेंट्स को क्या फेस करना पड़ता है इसके बारे में भी थोड़ी जानकारी दी गई है।
इसे जरूर पढ़ें- अक्षय कुमार ने दिया 25 करोड़ का दान, विराट-अनुष्का, कैटरीना, पीवी सिंधु सहित इन सेलेब्स ने Coronavirus से लड़ने के लिए दिए पैसे
8. दशावतार-
कमल हासन की ये फिल्म उनकी सबसे महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक थी और ये अभी के हालात के लिए सबसे सही फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म में कमल हासन एक वायरस से बचने की कोशिश करते हैं। ये वायरस एक्सिडेंट से भारत पहुंच जाता है और कमल हासन को समय के साथ जंग करनी होती है। एक सीन में कमल हासन इबोला वायरस की बात भी करते हैं जो दुनिया के कई देशों में बहुत बड़ा आतंक बनकर सामने आया था।
9, रजनीगंधा-
अगर आप कोई ऐसी फिल्म ढूंढ रहे हैं जो मेनस्ट्रीम कमर्शियल सिनेमा से थोड़ी अलग हटकर हो तो अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा की रजनीगंधा आपकी गो टू फिल्म हो सकती है। इसमें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को काफी अहम तरीके से दिखाया गया है। अब ध्यान रखिए कि लॉक डाउन में आप भी अपने प्यार से अलग हों तो ये फिल्म देखने में कितनी यादें ताज़ा होंगी।
10. फॉरेस्ट गम्प-
अगर आप हॉलीवुड की फिल्मों की शौकीन हैं तो ये फिल्म कुछ अलग ही लगेगी। आपकी लिस्ट में ये फिल्म जरूर होनी चाहिए। इस फिल्म में कई दशकों की कहानी दिखाई गई है जिसमें एक मंदबुद्धी लेकिन दिल का बहुत अच्छा इंसान है। ये फिल्म कल्ट क्लासिक कही जा सकती है। अगर ये आपने अभी तक नहीं देखी तो इसे जरूर देखिए।
11. डर्टी डांसिंग-
एक और फिल्म जिसे क्लासिक कहा जा सकता है। अगर किसी को डांसिंग का शौख है तो वो ये फिल्म जरूर देखें। इसे दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों की पसंदीदा फिल्मों में से एक माना जाता है।
12. फ्रेंड्स-
अगर बात वेब सीरीज और फिल्मों की हो रही है तो इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता। दुनिया का बेस्ट सिटकॉम कहा जाने वाला फ्रेंड्स किसी भी वक्त देखा जा सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके 10 सीजन हैं जो आसानी से कभी भी देखे जा सकते हैं। किसी भी वक्त मूड को ठीक कर सकते हैं। दुनिया भर के कई फ्रेंड्स फैन्स हैं तो आप भी उनमें से एक बन जाएं।
ये लिस्ट आपको कैसी लगी ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। ऐसी ही अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों