
भाई दूज का त्योहार बहन भाइयों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में बहनें चाहती हैं कि इस दिन अपने भाई के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। यदि आप भी अपने भाई के साथ इस त्यौहार को खास बनाना चाहती हैं तो इन दिनों ओटीटी पर कुछ सीरीज काफी ट्रेंड कर रही हैं। आप इन्हें अपने भाई के साथ देख सकती हैं। यह सीरीज बेहद ही दिलचस्प स्टोरी लेकर आई हैं। आज का हमारा लेख इन्हीं सीरीज पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप भाई दूज के खास मौके पर अपने भाइयों के साथ कौन-सी सीरीज देखकर इस दिन को खास बना सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
नेटफ्लिक्स पर कुरुक्षेत्र सीरीज काफी ट्रेंड कर रही है। यह टॉप 10 में बनी हुई है। ऐसे में महाभारत के युद्ध को 18 योद्धाओं के नजरिए से जिस प्रकार से प्रेजेंट किया गया है, वह देखने लायक है।
-1761045594101.jpg)
आप अपने भाई के साथ नेटफ्लिक्स पर कुरुक्षेत्र सीरीज देख सकती हैं। हालांकि, इसके कुछ नए एपिसोड जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाले हैं।
यदि आपको के ड्रामा पसंद हैं यानी कोरियन ड्रामा पसंद करती हैं तो आप अपने भाई के साथ दिल छू लेने वाला यह इमोशंस से भरा ड्रामा देख सकती हैं। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। यदि आपको अलादीन का चिराग पसंद है तो आपको यह कहानी बहुत पसंद आएगी। यह अलादीन की कहानी का एक आधुनिक और डार्क कॉमिक ट्वीस्ट है, जिसमें बेहद अलग कहानी को दर्शाया गया है।
इसे भी पढ़ें - Top 5 Trending Songs: पूरे हफ्ते धूम मचा रहे हैं ये 5 गाने, अपनी वीकेंड प्लेलिस्ट में तुरंत ऐड करें
एमएक्स प्लेयर पर जमुना पार सीजन 1 काफी पसंद किया गया था। वहीं, हाल ही में जमुना पार सीजन 2 रिलीज हुआ है, जो बेहद ही ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, इसका पहला एपिसोड प्राइम पर मौजूद है जो कि एकदम फ्री है, लेकिन, यदि आपको पूरा सीजन देखना है तो एमएक्स प्लेयर पर फ्री में ये पूरा सीजन मिल जाएगा।

बता दें कि भाई दूज के खास मौके पर यह सीरीज एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। हाल में इसका सीजन वन काफी सफल रहा। वहीं, दूसरे सीजन में इसके आगे की कहानी बताई गई है जो पहले सीजन पर खत्म हुई थी। इस सीजन में 10 एपिसोड हैं, जिसमें मुख्य कलाकार में रित्विक साहोरे, वरुण बडोला, विजय राज, अनुभव फतेहपुरिया, सृष्टि गांगुली हैं। इस सीरीज में शांतनु की संघर्ष की कहानी को बताया गया है। ऐसे में आप इस सीरीज को देखकर अपने दिन को खास बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - OTT Weekend Watchlist: क्या आपने मिस कर दी ये टॉप 5 फिल्में? OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये मूवीज
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।