herzindagi
image

OTT Releases To Watch This Weekend: वीकेंड बिंज के लिए हो जाइए तैयार, जियो हॉटस्टार से लेकर नेटफ्लिक्स तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन सीरीज और फिल्मों को कीजिए वॉचलिस्ट में शामिल

वीकेंड पर मूवीज और वेब सीरीज को बिंज वॉच करना, आजकल सभी को खूब पसंद आ रहा है। इस वीकेंड अगर आप भी घर पर रहकर कुछ खास देखना चाहती हैं, तो जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर कई ऐसी मूवीज और सीरीज हैं, जिन्हें आप देखकर अपने वीकेंड को धमाकेदार बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-11, 10:06 IST

वीकेंड यानी पूरे हफ्ते के वो दो दिन, जिनमें हर रूटीन लाइफ से हम थोड़ा सा सुकून पाना चाहते हैं। ऐसे में कुछ लोग घूमना-फिरना तो कुछ घर पर सुकून से वक्त बिताना पसंद करते हैं। अगर आप वीकेंड पर घर पर रहकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी फेवरेट मूवी या सीरीज बिंज वॉच करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी सीरीज और फिल्मों के ऑप्शन्स लाए हैं, जो हाल-फिलहाल में ही ओटीटी पर आई हैं और जिन्हें वीकेंड पर देखकर आपको एंटरटेंमेंट का फुल ऑन डोज मिलेगा।

सर्च द नैना मर्डर केस (Search The Naina Murder Case)

'सर्च द नैना मर्डर केस' एक क्राइम थ्रिलर है, जो 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। यह वेब सीरीज जबरदस्त है और सोशल मीडिया रिव्यूज की मानें तो इस सीरीज का हर सीन ऐसा है कि आप पलके भी नहीं झपका पाएंगे। कोंकणा सेन शर्मा इस सीरीज में एसीपी संयुक्ता दास की भूमिका निभा रही हैं, जो एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की कहानी सुना रही हैं। नैना नाम की एक लड़की की बॉडी पानी में डूबी हुई एक कार में मिलती है और इस मिस्ट्री में सॉल्व करने में वह नए एसीपी (सूर्या शर्मा) के साथ जुट जाती हैं। अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस वाली सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।

मिराई (Mirai)


'मिराई' एक एक्शन थ्रिलर है, जो एक अनाथ बच्चे वेधा की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज भी इस फ्राइडे यानी 10 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। उसकी लाइफ में तब तूफान आता है, जब उसे यह पता चलता है किउसे कुछ पवित्र ग्रंथों को बुरी शक्तियों से बचाना है।

कुरुक्षेत्र (Kurukshetra)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

यह एक एनिमिटेड सीरीज है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'कुरुक्षेत्र: द ग्रेट वॉर ऑफ महाभारत', असल में पांडवों और कौरवों के बीच के युध्द पर बेस्ड है। अगर आप एनिमिटेड सीरीज देखना चाहते हैं और माइथोलॉजिकल स्टोरीज आपको पसंद आती हैं, तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Idli Kadai Movie: धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई' की क्या है कहानी? बजट से लेकर स्टोरी तक जानें कब ओटीटी पर देख पाएंगी आप

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)

आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को रिलीज हुए यूं तो कुछ हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन यह अभी भी ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में बी टाउन के कई कलाकार है और शाहरुख खान, आमिर खान समेत कई सितारों का गेस्ट एपीयरेंस है। इस कहानी के बोल्ड डायलॉग्स और जबरदस्त स्टोरीलाइन आपको इंगेज कर के रखेगी। ऐसे में आप वीकेंड पर इसके सातों एपिसोड्स को बिंज वॉच कर सकते हैं।

धड़क 2 (Dhadak 2)

सिध्दांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। इस फिल्म में जातिवाद को काफी संजीदगी और इमोशनल तरीके से दिखाया है। फिल्म में सिध्दांत और तृप्ति की एक्टिंग भी जोरदार है और इसके गाने और कहानी भी बेहतरीन हैं। इस वीकेंड आप इसे बेशक फैमिली के साथ देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- अक्टूबर का दूसरा हफ्ता भी होने वाला है धमाकेदार, OTT पर आने वाली हैं वॉर 2 समेत ये 4 बड़ी फिल्में और सीरीज

 

आप इस वीकेंड किस मूवी या सीरीज को बिंज वॉच करने जा रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।