कोरोना ने पूरी दुनिया को स्थिर कर दिया है और इस मौके पर दुनिया भर से लोग डोनेशन दे रहे हैं ताकि उन लोगों को जरूरी सामान की सप्लाई की जा सके जो लोग कोरोना की वजह से काफी प्रभावित हुए हैं। इस समय जैसे हालात हैं ये कहना बहुत मुश्किल है कि सभी घर पर सुरक्षित हैं। दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई लोग अभी भी बाहर हैं, पुलिस वाले, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी आदि सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं और बहुत ही मुश्तैदी से जुटे हुए हैं। गुरुवार को ही भारतीय सेलेब्स ने सभी तरह से फंड और मेडिकल सप्लाई जरूरतमंदों को डोनेट करने का प्रण लिया। इसमें बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत की कई हस्थियां जुड़ी हुई हैं।
ऋतिक रोशन, हिमा दास, पीवी सिंधु, प्रभास, महेश बाबू, कपिल शर्मा आदि सभी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डोनेशन दी।
अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़-
भारतीय सेलेब्स में सबसे बड़ा दान अक्षय कुमार ने ही दिया है। 25 करोड़ रुपए अक्षय कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में जमा करवाए हैं। पीएम मोदी की तरफ से फंडिंग को लेकर पहल की गई थी। उन्होंने ट्वीट कर इस वक्त लोगों से डोनेट करने का आग्रह किया था। इसी बीच अक्षय कुमार ने ये ऐलान किया है कि उन्होंने 25 करोड़ रुपए का दान पीएम फंड में किया है। इस दान के साथ ही अक्षय सबसे ज्यादा राशी देने वाले सेलेब बन गए हैं।
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
इसे लेकर ट्विंकल खन्ना ने भी एक ट्वीट किया है। ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि , 'ये वो इंसान है जिसपर मुझे गर्व है। मैंने ये करने से पहले पूछा था कि ये बहुत बड़ी राशी है और हमें कुछ फंड्स इकट्ठा करने होंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि जब मेरी शुरुआत हुई थी तो मेरे पास कुछ नहीं था और अब मैं ऐसी स्थिति में हूं तो मैं क्यों खुद को रोकूं, मैं जो कर सकता हूं करूंगा।'
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020
यकीनन अक्षय का दिल काफी बड़ा है और उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो इस बीमारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने भी दिया डोनेशन-
कैटरीना कैफ ने भी इस मौके पर डोनेशन के लिए पहल की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पीएम CARES फंड में डोनेट करने की बात शेयर की है।
View this post on Instagram
हालांकि, उन्होंने कितना डोनेट किया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
अनुष्का-विराट का डोनेशन-
इसी बीच अनुष्का और विराट कोहली भी सामने आए और उन्होंने दान दिया है। उन लोगों ने गुप्त दान दिया है।
Anushka and I are pledging our support towards PM-CARES Fund & the Chief Minister's Relief Fund (Maharashtra). Our hearts are breaking looking at the suffering of so many & we hope our contribution, in some way, helps easing the pain of our fellow citizens #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2020
ट्विट कर अनुष्का और विराट दोनों ने इस बात की जानकारी दी है।
सब्यसाची ने दिए 15 करोड़-
डिजाइनर सब्यसाची ने इस बीच 15 करोड़ रुपए का दान दिया है। पीएम फंड के अलावा, चीफ मिनिस्टर फंड में भी पैसे डोनेट किए हैं।
वरुण धवन का दान-
वरुण धवन ने भी 25 लाख रुपए का दान दिया है।
I pledge to contribute 25 lakhs to the Maharashtra CM’s relief fund @OfficeofUT @AUThackeray @CMOMaharashtra. We are with you sir 🙏
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020
इस वक्त सभी सेलेब्स सामने आ रहे हैं और इस आपदा के समय दान दे रहे हैं।
रोहित शर्मा ने भी किया डोनेट-
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी 80 लाख रुपए डोनेट किए हैं।
We need our country back on feet & the onus is on us. I’ve done my bit to donate 45lakhs to #PMCaresFunds, 25lakhs to #CMReliefFund Maharashtra, 5lakhs to @FeedingIndia and 5lakhs to #WelfareOfStrayDogs.Let’s get behind our leaders and support them @narendramodi @CMOMaharashtra
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 31, 2020
रोहित शर्मा ने 45 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में, 25 लाख सीएम रिलीफ फंड में, 5 लाख फीडिंग इंडिया में, 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स फंड में भी डोनेट किया है।
आगे आए रजनीकांत-
सबसे पहले जिसने डोनेशन की शुरुआत की है वो रजनीकांत थे। उन्होंने डेली वेज वर्करों के लिए 50 लाख का डोनेशन करने की बात की। इसी के साथ, दक्षिण भारत के कई सुपर स्टार जिसमें पवन कल्याण और राम चरण आदि शामिल थे अपनी-अपनी तरफ से कोरोना वायरस से हताहत हुए मजदूरों के लिए पैसे डोनेट कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Viral Video: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने SafeHandsChallenge पर बनाया ये खास गाना
Donations by south celebs.
— Chirag (@igot10on10) March 27, 2020
Prabhas 4 cr.
Pawan Kalyan 2 cr.
Mahesh Babu 1 cr.
Allu Arjun 1.25 cr.
Chiranjeevi 1 cr.
Junior NTR 75 lacs
Ram Charan 70 lacs
But where are donations from Khans like Shahrukh, Salman and Aamir who earns 100s of crores from us ?
Discuss
बॉलीवुड में ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा ने की थी शुरुआत-
बॉलीवुड की बात करें तो ऋतिक रोशन, कपिल शर्मा ने सबसे पहले शुरुआत की। कपिल शर्मा ने जहां 50 लाख रुपए डोनेट किए वहीं ऋतिक रोशन ने बीएमसी कार्यकर्ताओं के लिए N95 और FFP3 मास्क डोनेट किए। इसके लिए ऋतिक रोशन ने 20 लाख रुपए का फंड महाराष्ट्र सरकार को डोनेट किया।
In times such as these, we must do whatever we can to ensure the safety of the most fundamental caretakers of our city and society. I have procured N95 and FFP3 masks for our BMC workers and other caretakers... 1/2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
कपिल शर्मा ने खुद डोनेट किया और उसके बाद लोगों से भी डोनेट करने की अपील की है।
i whole heartily support this noble initiative. Happy to contribute for this humanitarian cause. While staying safe at home i urge every one else also to contribute online - https://t.co/XyykMGfSna#iStandWithHumanity #ArtOfLiving #BMC pic.twitter.com/Zi8Z7ce0dC
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 26, 2020
बाहुबली ने दिए 4 करोड़-
बाहुबली यानी प्रभास ने 4 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। इसमें 3 करोड़ प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड और 50-50 लाख चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड आंद्रप्रदेश औऱ तेलंगाना में दिया है।
महेश बाबू ने इस मौके के लिए 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।
Let's battle the COVID-19 as a nation! I urge everyone to follow the rules put forth by our Government. My deepest gratitude for all your efforts @PMOIndia @TelanganaCMO @KTRTRS @AndhraPradeshCM @ysjagan. 🙏🙏 Humanity will rise and we will win this war! #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/csfdtaZPWy
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 26, 2020
इसके अलावा, करण जौहर, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, भूमी पेडनेकर, आनंद एल राय, आयुष्मान खुराना, दिया मिर्जा आदि ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर इस तरह की अपील की कि लोग डोनेशन दें और ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकें। इसके अलावा, सनी देवल ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में 50 लाख का डोनेशन दिया है।
Guruji....initiatives Such as these are the need of the hour....appreciate every humanitarian endeavour on your part.... #standforhumanity 🙏🙏🙏 https://t.co/kzqSf5AQer
— Karan Johar (@karanjohar) March 26, 2020
हालांकि, इन एक्टर्स ने कितना डोनेट किया है इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन हमें इतना तो पता है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
पीवी सिंधु ने भी दिया डोनेशन-
पीवी सिंधु ने भी इस मौके पर लोगों की भलाई के लिए डोनेशन दिया है। पीवी सिंधु ने 5-5 लाख का डोनेशन दिया । ये डोनेशन पीवी सिंधु ने सीएम रिलीफ फंड में दिया है। तेलंगाना और आंद्रप्रदेश दोनों ही रिलीफ फंड को ये डोनेशन गया है।
I hereby donate an amount of Rs 5,00,000/- each (Rs five lakhs ) towards the "Chief Ministers Relief Fund"
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) March 26, 2020
for the States of Telangana and Andhra Pradesh to fight against COVID-19. @TelanganaCMO @AndhraPradeshCM
इसके अलावा, हिमा दास ने भी असम सरकार को एक महीने की तनख्वाह डोनेट की है। हिमा दास ने ये असम आरोग्य निधी अकाउंट में डोनेट किया है।
Friends it’s high time to stand together & support people who need us. I am contributing 1 month of my salary to Assam Govt. in Assam Arogya Nidhi Account made to safeguard the health of people in the wake of Covid-19. @narendramodi @sarbanandsonwal @KirenRijiju @himantabiswa
— Hima MON JAI (@HimaDas8) March 26, 2020
इसे जरूर पढ़ें- तैमूर से लेकर जीवा धोनी और ईरा खान तक, जानिए Coronavirus Quarantine में क्या कर रहे हैं स्टार किड्स
Recommended Video
सचिन तेंदुलकर ने भी दिए 50 लाख-
सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख का डोनेशन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया है। इसमें उन्होंने 25 लाख का डोनेशन पीएम रिलीफ फंड और 25 लाख का डोनेशन सीएम रिलीफ फंड को दिया है।
इसके अलावा, इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने फेस मास्क डोनेट किए हैं।
नुसरत जहान ने भी कुछ दिनों पहले लोगों को फेस मास्क डोनेट किए थे।
View this post on Instagram
भारत के सभी सेलेब्स अपनी-अपनी कोशिशें तेज़ कर चुके हैं। आने वाले समय में और भी सेलेब्स आगे आ सकते हैं जो राहत कार्यों के लिए कोशिशें तेज़ रखेंगे। जिस तरह के हालात इस वक्त देश में चल रहे हैं उन्हें देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त हमें कुछ नया करने की जरूरत है और साथ ही साथ हर उस निर्देश का पालन करने की जरूरत है जो सरकार ने अपनी गाइडलाइन्स में दिया है।
उम्मीद है आप भी सुरक्षित होंगी और आपके आस-पास के लोग भी सुरक्षित होंगे। घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए। इस तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हर जिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।