
अक्टूबर महीने का यह आखिरी हफ्ता एंटरटेनमेंट के मामले में सुपरहिट होने वाला है। दिवाली की छुट्टियों के बाद, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज आपको एंटरटेन करने आ रही हैं, जो वीकेंड को स्पेशल बनाने वाली हैं। बॉलीवुड के धमाकेदार एक्शन से लेकर साउथ की जबरदस्त कहानियों और हॉलीवुड की फैंटेसी सीरीज तक घर बैठे ही आपको वर्ल्ड क्लास कंटेंट देखने को मिलेगा। यह हफ्ता खासकर उन दर्शकों के लिए शानदार है जो सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देख पाए या किसी नई वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे। अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लीजिए, क्योंकि इस सप्ताह ओटीटी पर ये बड़ी रिलीज दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में इन फिल्मों और सीरीज के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ओटीटी पर आने वाले वीकेंड कौन-से शोज और मूवीज देख सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
ये मूवी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली है, जो कि 29 अक्टूबर को रिलीज होगी। ये साउथ की फिल्म है, जिसमें धनुष अहम किरदार निभा रहे हैं।

ऐसे में जो लोग साउथ फिल्मों को चाहने वाले हैं उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
ये एक कन्नड़ थ्रिलर फिल्म 'मारीगल्लू' है जो कि जी5 (ZEE5) पर आने वाली है। ये 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में इसे देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
अगर आप द विचर के फैंस हैं तो बता दें कि इसका 4th सीजन जल्दी आपको एंटरटेन करने के लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। जी हां, यह हॉलीवुड सीरीज है जो 30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। ऐसे में आप इसका चौथा सीजन आने वाले वीकेंड पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - लोन चुकाने के बाद भी आ रहे हैं रिकवरी एजेंट के कॉल? 5 काम जो तुरंत करने से बंद हो जाएगी धमकी
बता दें कि बागी 4 न केवल सिनेमाघर में सबका मन जीता बल्कि अब ये ओटीटी पर धूम मचाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। प्राइम वीडियो पर आने वाली बागी 4 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।

यह एक बॉलीवुड एक्शन फिल्म है, जिसमें अहम भूमिका में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त भी अपने किरदार से सबको लुभाने वाले हैं। ऐसे में जो लोग बागी 4 का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है।
इसे भी पढ़ें - Top 5 Trending Songs: पूरे हफ्ते धूम मचा रहे हैं ये 5 गाने, अपनी वीकेंड प्लेलिस्ट में तुरंत ऐड करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।