शादी के आउटफिट्स बहुत ही महंगे होते हैं, जिसे महिलाएं एक से दो बार पहनने के बाद वार्डरोब में ऐसी ही रख देती हैं। क्योंकि वह इतने हैवी होते हैं कि उन्हें डेली वियर में आसानी से वियर नहीं किया जा सकता है। साथ ही महिलाओं को उन्हें पहनने के लिए बड़ी मशक्कतो का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि, कई महिलाएं यह सोचकर भी अपने शादी के आउटफिट्स नहीं पहनती हैं कि यह कपड़े उनकी बेटी के काम आ जाएंगे। लेकिन यह कपड़े फैशन के साथ बहुत ओल्ड हो जाते हैं और आजकल हर लड़की अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखना चाहती है।
ऐसे में महिलाएं परेशान हो जाती हैं कि इन कपड़ों का क्या करें? क्योंकि यह कपड़े इतने महंगे होते हैं कि उन्हें फेंका भी नहीं जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन कपड़ों से कई तरह की खूबसूरत चीजें बना सकती हैं। जी हां, पुराने आउटफिट्स से आप पॉकेट ऑर्गेनाइजर, डिजाइनर कुशन कवर, स्टोरेज पाउच, पर्दे आदि जैसी कई चीजें आसानी से बना सकती हैं और इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने पुराने हो गए शादी के कपड़ों को किन तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
शादी के कपड़ों से कुछ भी बनाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके कपड़े कैसे हैं? अगर आपके कपड़े सिंपल हैं जैसे गाउन, तो आप इसका आसानी से कुछ भी बना सकती हैं। लेकिन अगर आपका वेडिंग आउटफिट थोड़ा हेवी है, तो आप इसका इस्तेमाल दूसरे कपड़े के साथ मिलाकर कर सकती हैं। क्योंकि अगर आप पूरे हैवी कपड़े का इस्तेमाल करेंगी। तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
आजकल लैंप कवर सबके घर में होता है क्योंकि यह न सिर्फ रोशनी देने का काम करता है बल्कि घर या फिर कमरे को एक स्टाइलिश लुक भी देता है। लेकिन आप इसे और खूबसूरत बना सकती हैं। आप अपनी वेडिंग ड्रेस की सहायता से इसका डिजाइनर कवर बना सकती हैं। वेडिंग ड्रेस से बना लैंप कवर रात में यकीनन आपके कमरे को डिफरेंट लुक देगा। (अपने पुराने अनारकली कुर्ते को 5 तरह से दें नया लुक)
इसे ज़रूर पढ़ें-मम्मी की पुरानी साड़ियों का इन डिफरेंट तरीकों से करें इस्तेमाल, जानें यूनिक आइडियाज
इन चीजों के अलावा, आप अपनी वेडिंग ड्रेस से एक पॉकेट ऑर्गनाइजर भी बना सकती हैं। इसके लिए ड्रेस के तीन या चार टुकड़े आयताकार शेप में 10 x 12 के साइज में काट लें। इन टुकड़ों को एक बड़े साइज के कपड़े (कोई भी सिंपल कपड़ा) में सेट करें और सिल लें। इसके सबसे ऊपर के किनारों पर हैंगिंग भी लगा लें। बस आपका मल्टीपरपज पॉकेट ऑर्गेनाइजर तैयार हो जाएगा। जिसको आप छोटे-मोटे सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप अपने वेडिंग आउटफिट्ससे अपने बेड के पर्दे भी बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने आउटफिट्स के दुपट्टों का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, अपनी ड्रेस से पतली-पतली पट्टी काटकर बेल बनाकर किसी अन्य कपड़े पर लगाकर भी बेड को डेकोरेट भी कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी यह कितना मुश्किल काम है, तो आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप बेहद आसानी से इसे डिजाइन कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
बेड के पर्दे बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बेड के आसपास की जगह का नाप लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर आप दुल्हन की हैं सबसे ख़ास, तो इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
इसके अलावा आप अपनी ड्रेस की सहायता से कई चीजें डेकोरेट कर सकती हैं जैसे आप इसकी कटिंग से फूल बना सकती हैं या फिर अपने घर के कोई भी सामान जैसे टेबल कवर, कुशन कवर आदि को डेकोरेट कर सकती हैं। आप इसकी सहायता से अपने दरवाजे या फिर किचन में रखा कोई भी सामाना सजा सकती हैं। इससे आपका सामान न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि आकर्षक भी लगेगा।
इसके अलावा आप अपने कपड़ों से बच्चों के कपड़े भी बना सकती हैं या फिर इसे दोबारा डिजाइन करवाकर पहन सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख पढ़कर आपको आइडिया मिल गया होगा कि आप किस तरह अपनी शादी की ड्रेस दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Goolge)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।