अनारकली कुर्ते का फैशन नया नहीं है। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक अनारकली कुर्ते में वैरायटी मिल जाएंगी। जाहिर है, जैसे ही मार्केट में अनारकली कुर्ते में कोई नई वैरायटी या ट्रेंड आता है, वॉर्डरोब में पहले से रखा अनारकली कुर्ता पुराना लगने लगता है। ऐसे में नए कुर्ते आते जाते हैं और पुराने कुर्तों को पहनने का मौका ही नहीं मिलता है।
ऐसा अगर आपके साथ भी होता है, तो आप अपने पुराने अनारकली कुर्ते को नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप कुछ स्टाइलिंग टिप्स को अपना सकती हैं। चलिए कुछ स्टाइल टिप्स हम आपको देते हैं।
अनारकली सूट की बनाएं ड्रेस
अगर आपके पास कॉटन फैब्रिक का अनारकली सूट है, जिसे आप कई बार पहन चुकी हैं और अब उसे पहनना आपको बोरिंग लगता है, तो उसे वॉर्डरोब के किसी कोने में छुपा कर रखने से बेहतर है कि आप उसे ड्रेस की तरह कैरी करें। आप चाहें तो पुराने अनारकली कुर्ते को स्टाइल करने के लिए डेनिम जैकेट भी उसके साथ पेयर अप कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको स्टाइलिश ड्रेस लुक मिल जाएगा।
स्टाइल टिप- अगर आपका अनारकली सूट का फैब्रिक ट्रांसपेरेंट है, तो उसके साथ लॉन्ग इनर जरूर पहनें।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की कौन सी हीरोइन किस स्टाइल का लखनवी कुर्ता पहनती है
ट्राउजर के साथ करें पेयर अप
इस तस्वीर में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने डेनिम ट्राउजर के साथ लॉन्ग व्हाइट फ्रॉक टॉप पहना है। इस तरह के टॉप आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लॉन्ग के साथ बाजार में आपको शॉर्ट कुर्ती टॉप भी मिल जाएंगे। मगर दीपिका का यह लुक आप पुराने अनारकली सूट के साथ भी रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर आपके पास सिंपल-सोबर कॉटन या शिफॉन फैब्रिक का अनारकली कुर्ता है, तो उसे आप अपनी डेनिम जींस के साथ कैरी कर सकती हैं।
स्टाइल टिप- बाजार में डेनिम पैंट्स और ट्राउजर की कई वैरायटी उपलब्ध है। आप जींस की जगह उसे भी अनारकली कुर्ते के नीचे डाल सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कुर्ते के लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये, इनके साथ आपको सलवार पहनने की जरुरत नहीं है
अनारकली कुर्ते की बनवाएं स्कर्ट
अगर आपके पास पुराना फ्लोर लेंथ अनारकली कुर्ता है, तो आप उसे भी रीयूज कर सकती हैं। आप चाहें तो उसे किसी अच्छे लोकल टेलर को देकर स्कर्ट बनवा सकती हैं। इस स्कर्ट के साथ कोई भी स्टाइलिश टॉप या कुर्ती पहनी जा सकती है। इस तरह आपको पुराने अनारकली कुर्ते से एक नया और स्टाइलिश आउटफिट मिल जाएगा।
स्टाइल टिप्स- आप अनारकली कुर्ते की स्कर्ट बनवा रही हैं, तो उसमें वॉल्यूम क्रिएट करने के लिए आप केन-केन भी लगवा सकती हैं।
लॉन्ग श्रग या केप के साथ पहने अनारकली कुर्ता
पुराने अनारकली कुर्ते को नया लुक देने के लिए आप उसके साथ मैचिंग श्रग या फिर केप कैरी कर सकती हैं। जाहिर है, आपको कुर्ते के साथ मैच करता हुआ श्रग या केप टेलर या फिर किसी फैशन डिजाइनर से स्टिच करना होगा। इस तरह आपको पुराने अनारकली कुर्ते में ही पार्टी लुक मिल जाएगा।
स्टाइल टिप्स- कुर्ता अगर प्रिंटेड है, तो उसके साथ प्लेन और सोबर श्रग या केप ही पहने। अगर कुर्ता प्लेन है, तो प्रिंटेड केप या श्रग पहना जा सकता है।
नया दुपट्टा और मैचिंग बेल्ट करें क्लब
पुराने अनारकली कुर्ते में नयापन लाने के लिए आप उसका दुपट्टा बदल सकती हैं। साथ ही आप अनारकली कुर्ते के साथ मैचिंग की कोई डिजाइनर बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके पुराने अनारकली कुर्ते की रौनक वापस लौट आएगी।
स्टाइल टिप्स- आप नया दुपट्टा डिजाइन भी करवा सकती हैं और यदि कोई पुराने कुर्ते का दुपट्टा पहना जा सकता है, तो उसे भी क्लब कर सकती हैं।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने पुराने अनारकली कुर्ते को स्टाइल करने और उसमें नयापन लाने के कुछ बेहतरीन आइडिया मिल गए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों