herzindagi
Embroidered lehenga designs

Lehenga Designs: लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट वेडिंग लहंगा पैटर्न , यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस

Lehenga Designs For Tall Girls: यदि इस शादी सीजन में आप भी अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने जा रही हैं और आपकी हाइट लंबी है तो आज हम आपको लहंगे के डिफरेंट पैटर्न दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 21:03 IST

शादी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब आपको शादी वाले घरों से लेकर बाजारों तक में वेडिंग की धूमधाम देखने को मिलेगी। शादी का सीजन शुरू होने पर सबसे ज्यादा महिलाएं एक्साइटेड रहती हैं। आखिर शादी में ऐसा क्या पहना जाए कि लुक सबसे डिफरेंट नजर आए। ऑउटफिट सलेक्शन में सबसे ज्यादा कंफ्यूजन रहती है। वहीं अगर आपकी दोस्त की शादी है फिर तो आप और भी ज्यादा अपने लुक को लेकर परेशान हो जाती हैं। कुछ लोग बिना कुछ सोचे-समझे ऐसे ही वेडिंग ऑउटफिट खरीद लेते हैं। जबकि हमेशा अपने रंग-रूप और कद-काठी के अनुसार ही कपड़ों का चयन करना चाहिए। तब जाकर लुक खूबसूरत नजर आता है।

वेडिंग सीजन में लहंगों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है हर उम्र की महिलाएं इन्हें कैरी कर सकती हैं। आजकल बाजारों में डिफरेंट पैटर्न वाले लहंगे मिल रहे हैं। आज हम आपको इस लेख में लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए लहंगों के टाइप दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपनी दोस्त की शादी में पहन सकती हैं। यदि लंबी लड़कियों ने इस तरह के लहंगे पहन लिए तो हर किसी की निगाहें शादी में आपके ऊपर टिक जाएंगी।

प्रिंटेड लहंगे

आजकल शादी के सीजन में लोग प्रिंटेड लहंगों की काफी डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस तरह का प्रिंटेड लहंगा खरीद सकती हैं। इस तरह के लहंगे आपको ज्यादातर ऑर्गेंजा फैब्रिक में देखने को मिलेंगे। इन लहंगों की चोली पर वर्क होता है जबकि लहंगे पर आपको वर्क नहीं मिलेगा। ऐसे में यदि आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ डिफरेंट लुक में नजर आना चाहती हैं तो प्रिंटेड लहंगा खरीद सकती हैं। इस लहंगे के संग आप जरकन का चोकर और लांग इयररिंग्स पहनें। साथ में हाथों में मैचिंग डबल शेड वाली चूड़ियां और मेकअप को स्मोकी रखते हुए हेयर स्टाइल को मेसी पौनी लुक में बनाएं।

printed lehnega

सिंगल कलर एम्ब्रॉयडरी लहंगा

दोस्त की शादी में आप इस तरह के सिंगल कलर वाले एम्ब्रॉयडरी लहंगे को पहनकर अपना लुक रॉयल बना सकती हैं। इस तरह के लहंगे लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। इस ब्लैक कलर के लहंगे पर गोल्डन कलर के सितारों से ब्रॉड एम्ब्रॉडयरी की गई है। ऐसे में लहंगा काफी रिच लुक दे रहा है। साथ ही, इसके दुपट्टे और चोली पर भी वर्क किया गया है। आप इस लहंगे के संग गोल्डन कलर का पेंडेंट नेकलेस और झुमकी पहन सकती हैं। वहीं हेयर स्टाइल को कर्ल करके ओपन रखें। वहीं मेकअप को आप ग्लॉसी टच दे सकती हैं। लांग हाइट वाली गर्ल्स के लिए इस तरह का लहंगा उनकी पर्सनॅलिटी को और भी ज्यादा निखार देगा।

ये भी पढ़ें: Lehenga Designs : अगर आपकी हाइट है कम तो ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले लहंगे करें ट्राई

single colour lehenga

जैकेट स्टाइल लहंगा

लहंगा कैरी करने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी दुपट्टा पहनने में होती है। ऐसे में आजकल दुपट्टे की जगह जैकेट ने ले ली है। अब आप इस वेडिंग सीजन अपनी दोस्त की शादी के लिए जैकिट स्टाइल लहंगा खरीद सकती हैं। यह लहंगा आपको डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देगा। ग्रीन कलर के इस क्रेप फैब्रिक वाले लहंगे पर सिक्विन वर्क किया गया है। प्लेन लहंगे एक संग हैवी वर्क वाली चोली काफी सुंदर लग रही है। इस लहंगे के संग न्यूड मेकअप और बन हेयर स्टाइल ट्राई की जा सकती है। लांग हाइट वाली लड़कियां इस लहंगे को जरूर शादी सीजन में कैरी करें।

ये भी पढ़ें: Pastel Lehenga Designs: एक्ट्रेस से लेकर हर लड़की हो रही है पेस्टल लहंगे की दीवानी, आप भी करें ये डिजाइन ट्राई

jacket lehenga look

हैवी वर्क लहंगे

यदि आपकी हाइट लंबी है तो आपके लिए इस तरह का हैवी वर्क लहंगा बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यह लहंगे दिखने में हैवी लेकिन कैरी करने पर बहुत हल्के होते हैं। ऐसे में आप अपनी दोस्त की वेडिंग में ऐसे सिक्विन वर्क लहंगा भी खरीद सकती हैं। यह आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे। इसके साथ आप कुंदन ज्वेलरी हाथों में चूड़ियां और मांगटीका लगाएं। मेकअप को आप थोड़ा बोल्ड रखें और हेयर स्टाइल में आप स्ट्रेट ओपन हेयर रखें। 

heavy work lehnega

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/SHOPGARB/FABPIXEL/MADHURAM

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।