herzindagi
new look of alia bhatt as a bride

सामने आया आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वेडिंग लुक, लहंगा नहीं साड़ी में दिया स्टाइल स्टेटमेंट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का लुक सामने आ गया है। इनकी शादी पेस्टल पीच वेडिंग थीम पर आधारित थी। 
Editorial
Updated:- 2022-04-14, 22:07 IST

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आखिरकार हो गई है और अब आलिया बन गई हैं मिसेज कपूर। इनकी शादी जिस तरह से गुपचुप अंदाज़ में हुई है और 13 अप्रैल को ही शादी की डेट फाइनल हुई और पता चला कि 14 को तो शादी ही है। इनकी शादी की थीम पीच और पेस्टल थी और शादी में आने वाले मेहमानों से लेकर मिठाई के डिब्बों तक को थीम के हिसाब से ही रखा गया था।

एक तरह से देखा जाए तो इस शादी में रोमांच बहुत रहा क्योंकि जिस तरह से दोनों स्टार्स 12 तारीख तक अपने-अपने काम में व्यस्त थे वो देखने लायक था।

जहां तक इनके लुक्स का सवाल है तो ये दोनों ही बेहद खास अंदाज़ में सामने आए हैं और मीडिया के सामने शादी की फोटोज भी दी हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कभी तारीफ तो कभी प्यार का इजहार करते नजर आए हैं आलिया और रणबीर, देखें इस कपल के क्यूट मोमेंट्स

आलिया और रणबीर का वेडिंग लुक-

रणबीर कपूर का वेडिंग लुक आलिया की ब्राइडल साड़ी से मैच करता हुआ दिख रहा था। आलिया और रणबीर दोनों ने ही गोल्ड एंड व्हाइट रंग के आउटफिट्स पहने थे। इसी के साथ, दूल्हे की बहन और दुल्हन की बहन यानी रिद्धिमा कपूर साहनी और पूजा भट्ट दोनों ने ही गोल्ड एंड व्हाइट थीम के आउटफिट्स ही पहने थे। आलिया ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, 'आज अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ अपने घर पर हमारी सबसे पसंदीदा जगह पर- द बैलकनी, जहां हमने पिछले 5 साल अपनी रिलेशनशिप के बिताए हैं। हमने शादी कर ली। बहुत कुछ पहले से ही हमारी पीछे है और हम नई यादों को बनाने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते हैं। यादें जो प्यार, हंसी, खामोशी, मूवी नाइट्स, कुछ बचकाने झगड़ों, वाइन डिलाइट्स और चाइनीज बाइट्स से भरी हुई होंगी। शुक्रिया आप सबका जिन्होंने हारी जिंदगी में प्यार और रौशनी भरी। हमारे इस पल को और खास बना दिया। प्यार, रणबीर और आलिया।'

आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी जिसमें तितलियां बनी हुई थीं। अभी तक आलिया कई बार ऑन स्क्रीन ब्राइड बन चुकी हैं और ऐसे में उन्होंने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल ब्राइडल कलर्स की जगह अलग लुक को चुना है।

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया और रणबीर के लुक में क्या था खास?

डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग लुक से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं।

यह विडियो भी देखें

alia bhatt and ranbir kapoor wedding updates live

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो उन्होंने हैंड डाई की हुई आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है जिसमें टीला वर्क किया गया है। इसी के साथ, हाथ से बनाया गया टिशू वेल भी मौजूद है। आलिया ने जिस तरह की ज्वेलरी पहनी है वो भी अनकट डायमंड्स के साथ सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई है। सिर्फ डायमंड्स ही नहीं आलिया के लुक में हैंड स्ट्रंग पर्ल्स भी मौजूद हैं।

रणबीर कपूर के लुक की बात करें तो एम्ब्रॉइडरी वाली सिल्क शेरवानी के साथ अनकट डायमंड बटन लगे हुए हैं। इसी के साथ, सिल्क ऑर्गेंजा साफा और शॉल भी रणबीर ने कैरी की है। इनकी शॉल में जरी मारोरी एम्ब्रॉयडरी है। इसी के साथ किलांगी भी सब्यसाची हेरिटेज ज्वेलरी की ही है जिसमें अनकट डायमंड्स, पन्ना और मोती लगे हैं।

आलिया की तस्वीरों में आपको सेट के साथ मैच करता हुआ मंगलसूत्र भी दिख रहा होगा जो काफी स्टाइलिश और एलिगेंट है। दीपिका पादुकोण की तरह ही आलिया ने भी सिंगल डायमंड वाला मंगलसूत्र चुना है।

आलिया को साड़ी ड्रेप करने के लिए फिर से डॉली जैन ही आई थीं जो सेलेब स्टाइलिस्ट मानी जाती हैं। कैटरीना से लेकर दीपिका तक को डॉली जैन ही साड़ियां ड्रेप करती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

आलिया के हाथ में बेहद खूबसूरत वेडिंग रिंग दिख रही थी जिसे देखकर लग रहा था कि ये काफी बड़ा अनकट डायमंड है।

तितलियों और बादलों से सजा था आलिया का ब्राइडल लुक-

आलिया भट्ट का ब्राइडल लुक प्रकृति के बहुत करीब था। जिस तरह से आलिया की शादी एक मिनिमलिस्टिक शादी थी जिसमें घर की बालकनी में ही दोनों ने फेरे लिए और कुछ खास मेहमानों को ही बुलाया गया था। उसी तरह से आलिया के वेडिंग लुक में भी बहुत लाउड गेटअप नहीं था।

alia bridal look full details

आलिया के कलीरे थे 'नेचर लविंग' -

आलिया के ब्लाउज और कलीरों पर तितलियां बनी हुई थीं। इसी के साथ, आलिया के कलीरों में चिड़िया की आकृति भी बनी थी। इसी के साथ, कलीरों में सितारे और बादल भी बने थे। आलिया का पूरा लुक काफी हद तक प्रकृति के करीब था।

करीना-करिश्मा से लेकर रिद्धिमा तक ऐसा था सबका लुक-

आलिया और रणबीर की शादी में जिस तरह से सारे मेहमानों का लुक देखा गया है वो वाकई आने वाले दिनों में फैशन ट्रेंड सेट कर सकता है। जहां करिश्मा ने आइवरी रंग की लाइट फैब्रिक वाली साड़ी पहनी थी वहीं करीना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की क्लासिक जरी वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी। वेडिंग थीम के हिसाब से ही इनका लुक ब्लश पीच था।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

इसी के साथ, करण जौहर भी ब्लश पिंक शेरवानी सेट में डैपर लग रहे थे। करण ने तो अपने सनग्लासेस भी थीम के हिसाब से ही मैच किए थे।

दूल्हे की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ मिरर जरदोजी वर्क का लहंगा पहना था जिसके साथ टैसल ब्लाउज था। रिद्धिमा इस पेस्टल गोल्ड आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

View this post on Instagram

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla)

इसे जरूर पढ़ें- रणबीर कपूर की दुल्हनिया बनीं आलिया भट्ट

नीतू कपूर ने इसी बीच अपना लुक थोड़ा डिफरेंट रखा और अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ मल्टीकलर लहंगा सेट पहना। दूल्हे की मां का इतना रौब तो बनता है।

रणबीर की सास और बुआ का था ऐसा लुक-

आलिया की मां सोनी राज़दान ने नीतू सिंह कपूर की तरह ही कलरफुल कपड़े पहने थे। सोनी ने मरून रंग की साड़ी के साथ स्टेटमेंट नेकपीस कैरी किया था। इसी के साथ, राजकपूर की नातिन और श्वेता बच्चन की ननंद नताशा नंदा ने पीच रंग के आउटफिट को कैरी किया था।

आलिया और रणबीर की शादी में ऐसे ही बहुत सारे लोग शामिल थे और सभी का लुक एक से बढ़कर एक दिख रहा था।

ridhima and looks with other people

इस शादी में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी दिखे जो जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ शादी में शरीक होने आए थे। इन्होंने भी पीच लुक को ही कैरी किया। इसके अलावा, भट्ट परिवार और कपूर परिवार के सभी सदस्य शादी में मौजूद थे।

आलिया और रणबीर के शादी के फंक्शन्स-

शादी से अलग हटकर अगर मेहंदी और हल्दी के साथ-साथ एक सरप्राइज संगीत भी था जिसमें कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह ने सभी को डांस सिखाया था। राजेंद्र जी का कहना है कि ये संगीत कपूर फैमिली की तरफ से इस जोड़े को सरप्राइज था।

राजेंद्र जी को प्यार से सभी मास्टर जी कहकर पुकारते हैं और उन्होंने संगीत रिहर्सल का वीडियो भी शेयर किया है।

अब इंतज़ार है आलिया के वेडिंग फंक्शन्स के लुक का। तो जैसे ही ये आएगा हम हैं ना आपको अपडेट करने के लिए। अगर ये स्टोरी आपको पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।