herzindagi
Alia Bhatt White Saree Collection ()

समर वेडिंग में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आलिया भट्ट की साडियों से लें इंस्पिरेशन

आलिया भट्ट का सोशल मीडिया व्हाइट साड़ियों के कलेक्शन से भरा हुआ है। समर वेडिंग में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो उनकी साड़ी से आइडिया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-03-17, 15:56 IST

अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। फैशन वर्ल्ड में उनका स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल हटकर होता है। आलिया किसी भी स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं रहती हैं। उन पर वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के कपड़े खूब अच्छे लगते हैं। आलिया भट्ट का वॉर्डरोब साड़ियों से भरा हुआ है। जिसकी झलक आप उनके सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। आलिया के स्टाइल स्टेटमेंट की सबसे खास बात यह है कि इसे आम महिलाएं भी फॉलो कर सकती हैं।

आलिया के वॉर्डरोब में व्हाइट साड़ी की भरमार है, जिससे साफ पता चलता है कि अभिनेत्री सफेद साड़ियों की फैन हैं। उन्होंने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान व्हाइट साड़ियां पहनी थीं। समर वेडिंग में भारी एथनिक कपड़े और जूलरी पहनने का मन किसी का भी नहीं होता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप शादी में बिना सज-धज के जाएं। चुभती जलती गर्मियों में अगर आप कुछ हटकर ट्राई करने की सोच रही हैं तो आप आलिया भट्ट की साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।

व्हाइट सिल्क साड़ी

White Saree Collection of alia bhatt

आलिया सिंपल और स्टाइलिश लुक को एक साथ फ्लॉन्ट करना बखूबी जानती हैं। रॉ मैंगो की आयवरी सिल्क साड़ी को एक्ट्रेस ने डीप वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। उनकी साड़ी पर येलो कलर के फूलों का डिजाइन क्लासी फील दे रहा है। आलिया ने साड़ी के साथ सिल्वर झुमके और मिनिमल मेकअप किया है। साइड पार्टिंग के साथ हल्के वेवी हेयरस्टाइल में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हमारे अनुसार यह आउटफिट समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है।

यह विडियो भी देखें

टिप्सःव्हाइट सिल्क साड़ी को आप मेहंदी फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ लाइट शेड लिपस्टिक कैरी की है आप डार्क शेड लिपस्टिक का भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा आप साड़ी के साथ चोकर नेकलेस भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःबनना चाहती हैं फैशनेबल ब्राइड्समेड, आलिया भट्ट से हर फंक्शन के लिए लें इंस्पिरेशन

सफेद कॉटन साड़ी

white saree

आलिया भट्ट पिछले काफी समय से समर वेडिंग ड्रेसिंग टिप्स दे रही हैं।गर्मियों की शादी में हम आलिया के इस लुक को रीक्रिएट करना पसंद करेंगे। एक्ट्रेस ने व्हाइट जामदानी साड़ी कैरी की है जो कि समर वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट ब्राइड्समेड आउटफिट है। खासकर उन महिलाओं के लिए जिन्हें हैवी वर्क पसंद नहीं है। जामदानी साड़ी प्योर कॉटन से बनाई जाती है। एक्ट्रेस ने कॉटन साड़ी के साथ हैवी ईयररिंग्स और लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने साइड पार्टिंग के साथ लो बन कैरी किया है।

टिप्स:कॉटन की साड़ी के साथ आप मेसी बन हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है आप चाहे तो हाफ स्लीव ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

white saree collection for summer wedding

पिछले काफी समय से ऑर्गेंजा साड़ी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट की खूबसूरत साड़ी पर येलो रेशम वर्क किया गया है। एक्ट्रेस ने साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अभिनेत्री ने साड़ी के साथ सिल्वर झुमके पेयर किए हैं। यह लाइटवेट और थ्रेड वर्क साड़ी समर वेडिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है। मिनिमल लुक के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल एक्ट्रेस की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

टिप्सःऑर्गेंजा सिल्क साड़ी के साथ हैवी जूलरी कैरी करने से बचना चाहिए, इससे आपका लुक खराब हो सकता है। लाइटवेट खूबसूरत वर्क की साड़ी के साथ आपको एक्सेसरीज की जरूरत नहीं होती है।

चिकनकारी साड़ी

Alia Bhatt White Saree Collection ()

चिकनकारी एक ऐसा वर्क है, जिसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। समर वेडिंग के लिए आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए आलिया भट्ट की यह चिकनकारी साड़ी परफेक्ट साबित हो सकती है। एक्ट्रेस की ये खूबसूरत चिकनकारी साड़ी अंजूल भंडारी ने डिजाइन की है। आलिया भट्ट ने व्हाइट साड़ी के साथ सीक्वेंस स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है। उनके मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिल्वर स्टड्स और लाइट मेकअप से अपने लुक को फिनिश किया है। ब्लैक बिंदी और बालों में लाल गुलाब उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

टिप्स: समर वेडिंग में अपने लुक को हैवी बनाने के लिए आप चिकनकारी साड़ी के साथ आप वेवी हेयरस्टाइल और डार्क मेकअप कर सकती हैं। स्मोकी आईमेकअप और डार्क शेड लिपस्टिक समर वेडिंग के लिए भी अच्छा ऑप्शन है।

समर वेडिंग में डार्क कलर के आउटफिट में ज्यादा गर्मी लगती है ऐसे में आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए व्हाइट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। फैशन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए हर‍जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।