
राजकुमार कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर खान परिवार नेटफ्लिक्स पर एक शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम है डाइनिंग विद द कपूर्स। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा, लेकिन सबसे गौर करने वाली बात यह है कि इसमें आलिया भट्ट नहीं हैं। बता दें कि आने वाली 21 नवंबर को हिंदी सिनेमा के दिग्गत कलाकार और फिल्ममेकर रहे राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड में उनके अहम योगदान को कपूर खान कुछ निराले अंदाज में पेश करने वाला है। यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
हालांकि ट्रेलर पहले से ही आ चुका है। जिसमें रणबीर कपूर के साथ-साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर और कपूर खानदान की बाकी सदस्य भी हैं, लेकिन आलिया भट्ट जो कि कपूर खानदान की बहू है वह शुरू से गायब हैं। ऐसे में जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस शोज में आलिया भट्ट क्यों नहीं दिखाई दे रही हैं। पढ़ते हैं आगे...
-1763637341527.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री में कपूर फैमिली का बड़ा योगदान है। वहीं राज कपूर की 100bीं जयंती किसी जश्न से कम नहीं है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज डाइनिंग विद द कपूर्स में पूरा कपूर खानदान दिखने वाला है। यहां न केवल कपूर की विरासत की बात होगी बल्कि हर सदस्य अपने किस्से भी सुनाएगा। हालांकि जब इसका पहला ट्रेलर आया तो उसमें आलिया भट्ट नजर नहीं आईं।
इसे भी पढ़ें -2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, रामायण, किंग और धांसू सीक्वल समेत 5 बड़ी पैन इंडिया फिल्मों की लिस्ट
रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू हैं, जिसने अभी एक बेटी को जन्म दिया है। रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान से लेकर नीतू कपूर, रणधीर कपूर आदि दिखे, लेकिन आलिया भट्ट नहीं। इसका आंसर अरमान जैन जो कि राज कपूर की नाती हैं, उन्होंने दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि आलिया भट्ट दूसरी शूटिंग को लेकर बिजी हैं।
-1763637357531.jpg)
वह आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहते हैं कि शायद मैं थोड़ा फिल्मी लग सकता हूं लेकिन राज कपूर की भाषा में कहा जाए तो काम ही पूजा है। ऐसे में काम पहले आता है। इन दिनों आलिया भट्ट काफी बिजी चल रही हैं। उनकी अपकमिंग मूवी अल्फा और लव एंड बॉर का लोगों को काफी इंतजार है, जिसकी वह शूटिंग में बिजी हैं। उम्मीद है कि आने वाले साल के अप्रैल के महीने में सिनेमाघर में ये रिलीज हो सकती है। इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं, हालांकि इसके रिलीज में अभी काफी टाइम है।
इसे भी पढ़ें -Dhurandhar की एक्ट्रेस सारा अर्जुन का सलमान खान और ऐश्वर्या राय से है खास कनेक्शन, इस हॉलीवुड सेलिब्रिटी से हो रही है तुलना
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।