herzindagi
image

‘ITA Awards 2025’ में Alia Bhatt ने बिखेरा खूबसूरती का जादू, आप भी ले सकती हैं आउटफिट आयडिया

आलिया भट्ट (Alia Bhatt Beautiful Look) हमेशा से अपने लुक से हर क‍िसी को दीवाना बनाती आई हैं। वो जैसे ही किसी इवेंट में जाती हैं, सभी की नजरें उन पर ट‍िक जाती हैं। हाल ही में आयोज‍ित ITA अवॉर्ड्स के शो में भी उनका लुक कुछ ऐसा ही रहा। आप चाहें तो आल‍िया के इस लुक से आइड‍िया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 14:20 IST

बॉलीवुड में सबसे सुंदर और सक्‍सेस एक्‍ट्रेसेस की ग‍िनती होती है तो आल‍िया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम जरूर ल‍िया जाता है। एक्‍ट्रेस ने बाॅलीवुड काे एक से एक फ‍िल्‍में भी दी हैं। 17 दिसंबर को मुंबई में 25वें इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स (ITA Awards) 2025 का आयोजन किया गया था। बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोज‍ित इस कार्यक्रम में आल‍िया भट्ट भी पहुंची थीं।

आलिया भट्ट ने जरी बॉर्डर वाला लहंगा पहन रखा था। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। जैसे ही उन्‍होंने वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एंट्री की, सभी की नजरें स‍िर्फ उन्‍हीं पर ट‍िक गई थीं। बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली आलिया भट्ट ने अपने लुक्स से एक बार फिर सभी का द‍िल जीत ल‍िया था। ऐसे में अगर आप भी किसी शादी या खास फंक्शन के लिए एक क्लासी और एथनिक आउटफिट की तलाश में हैं, तो आलिया का ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

alia bhatt outfit ideas (1)

मॉडर्न और कंफर्टेबल आउटफिट

आलिया भट्ट इस इवेंट में एक बेहद ही ग्रेसफुल ऑफ-व्हाइट और गोल्डन लहंगे में नजर आईं। उन्होंने भारी-भरकम साड़ी या क‍िसी ड्रेस के बजाय एक बहुत ही मॉडर्न और कंफर्टेबल आउटफिट चुना। उनके इस लुक को देखकर ये साफ है कि सिंपल और एलिगेंट स्टाइल कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- Gold Tops Earring: रोजाना पहनने के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये गोल्ड टॉप्स इयररिंग, देखें ड‍िजाइंस

आउटफिट की बारीकियां

आलिया ने डीप वी-नेकलाइन वाली एम्ब्रॉयडर्ड ब्‍लाउज पहनी है, जो उनके लुक में बोल्डनेस और ग्रेस का सही बैलेंस बना रही है। ब्‍लाउज के साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ-व्हाइट फ्लेयर्ड स्कर्ट कैरी की है, जो काफी लाइटवेट और स्टाइलिश लग रही है। इस पूरे लुक की सबसे खास बात उनका लॉन्ग फ्लोई केप या श्रग है। इसके बॉर्डर पर सुनहरी कढ़ाई की गई है, जो इसे काफी रिच लुक दे रही है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @indiantelevisionacademy (@theitaofficial)

एकदम फ्रेश लग रहीं थीं एक्‍ट्रेस

अगर आप दुपट्टा संभालने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो ऐसा केप स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। मेकअप की बात करें तो हमेशा की तरह आलिया ने नो-मेकअप लुक ट्राई क‍िया। उनका चेहरा एकदम फ्रेश लग रहा था। वहीं आंखों में हल्का सा स्मोकी टच और मस्कारा था। एक्‍ट्रेस ने न्यूड ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगा रखी है जो उनके गोरे रंग पर खूब जंच रही है। बालों को उन्होंने सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा है, जो उनके चेहरे को एक सॉफ्ट लुक दे रहा है। 

ज्वेलरी और एक्सेसरीज भी है खास

आलिया ने अपने लुक को बहुत ज्यादा हैवी नहीं कि‍या था। उन्होंने कानों में खूबसूरत ड्राप ईयररिंग्स पहने हैं, लेकिन सबकी नजरें उनके हाथों पर टिक गईं, जहां उन्होंने एक स्टाइलिश हाथफूल पहना है। ये एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपके पूरे हाथ को कवर करती है और एकदम रॉयल लगती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @indiantelevisionacademy (@theitaofficial)

इस लुक को आप भी कर सकती हैं कॉपी

अगर आप रात के फंक्शन में जा रही हैं, तो आलिया की तरह ऑफ-व्हाइट या आइवरी कलर चुन सकती हैं। ये लाइट में बहुत शाइन करता है। अगर आपको डांस करना है या आप ज्यादा घूमना-फिरना चाहती हैं, तो दुपट्टे की जगह लॉन्ग एम्ब्रॉयडर्ड श्रग या केप सिलवाएं। अगर आउटफिट सिंपल है, तो आलिया की तरह एक स्टेटमेंट हाथफूल या बड़े झुमके पहनकर अपने लुक को शानदार बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें- वेलवेट Lehenga के साथ पेयर करें इस तरह की चोली, देखें लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस

क‍िसने ड‍िजाइन क‍िया है आल‍िया का ये ड्रेस

जैसा क‍ि आप सभी जानती हैं क‍ि आल‍िया एक अमीर एक्‍ट्रेस हैं और कपूर खानदान की बहू भी हैं। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है क‍ि वो हमेशा बड़े-बड़े डिजाइनर के आउटफिट्स ही पहनती हैं। आल‍िया भट्ट के इस ड्रेस को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है।

आलिया भट्ट का ये लुक उन सभी लड़कियों के लिए बेस्ट है जो फैशन के साथ-साथ कंफर्ट का भी ध्‍यान रखती हैं। तो अगली बार जब आप किसी फंक्शन के लिए तैयार हों, तो आलिया के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।