कभी तारीफ तो कभी प्यार का इजहार करते नजर आए हैं आलिया और रणबीर, देखें इस कपल के क्यूट मोमेंट्स

जहां एक तरफ बॉलीवुड सेलेब्स अपना प्यार लोगों से छिपाते हैं, वहीं आलिया और रणबीर का प्यार लंबे समय से जग जाहिर है। 

when alia and ranbir talked openly about each other

बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध रहे हैं। ऐसे में रोजाना उनके रिश्ते को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. दोनों अपनी शादी के चलते इस समय बी टाउन का सबसे चर्चित टॉपिक बन गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों में हर तरफ रणबीर और आलिया की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दुनिया से काफी समय तक अपना रिश्ता छिपाने के बाद रणबीर और आलिया कई बार खुलकर एक-दूसरे के बारे में बातें करते हुए नजर आए हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन मौकों के बारे में बताएंगे जब आलिया और रणबीर ने पब्लिकली दुनिया के सामने एक दूसरे के बारे में बात की है और एक दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते नजर आए हैं। तो देर किस बात की आइए नजर डालते हैं आलिया और रणबीर के इन फिल्मी मोमेंट्स पर-

आलिया ने रणबीर को बताया था क्रश-

alia ranbir best moments

बता दें कि आलिया ने निरंजन अयंगर को दिए एक इंटरव्यू में पहली बार पहली बार रणबीर के बारे में पब्लिक में बात की थी। जहां उन्होंने बताया था कि वो पहली बार रणबीर कपूर से मिली थीं तब वो 11 साल की थीं। उन्होंने तब कुबूल किया था कि रणबीर उनके क्रश थे वो भी उनके एक्टर बनने से पहले।

रणबीर कपूर से शादी कर चुकी हूं मैं-

alia ranbir cute moments

हाल ही में अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के प्रमोशन के दौरान आलिया ने कहा था कि वो रणबीर कपूर से पहले ही शादी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि ‘जप हम शादी कर लेंगे तब भी हमारा रिश्ता बढ़िया तरीके से काम करने वाला है।

इसे भी पढ़ें- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरह ही Cute है उनकी लव स्टोरी, देखें तस्वीरें

जब रणबीर कपूर से शादी करने के लिए कर दिया था इंकार-

करण जौहर के टॉक शो के एक एपिसोड में आलिया ने कहा था कि वो रणबीर से शादी करना चाहती हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने इस बयान को याद करते हुए कहा था कि ‘मैने यह इसलिए कहा था कि जब सेलेब क्रश की बात आती है तो लोग इसे कैसे कहते या देखते हैं।’

जब आलिया ने रणबीर को कहा था अपनी जिंदगी-

इंटरव्यू में रैपिड फायर के दौरान जब आलिया से 1 शब्द से रणबीर के बारे में बताने को कहा गया, तब आलिया ने रणबीर को जिंदगी बताया था।’

इसे भी पढ़ें-दुल्‍हे की मां और बहनें ऐसे हुई हैं तैयार, देखें बारातियों की तस्‍वीरें

जब अवार्ड सेरेमनी में साथ नजर आए थे आलिया और रणबीर

वह अवार्ड सेरेमनी भला कौन भूल सकता है, जिसमे आलिया और रणबीर साथ में डांस करते नजर आए थे। उस साल आलिया को उनकी फिल्म के लिए अवार्ड मिला था, जिसकी सेरेमनी में आलिया ने लोगों के सामने रणबीर से प्यार का इजहार किया था।

जब रणबीर ने की थी आलिया की तारीफ-

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब रणबीर से आलिया के बारे पूछा गया, तब उन्होंने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि उसका प्रभाव केवल सकारात्मक है। और मैं वास्तव में एक अभिनेता के रूप में उनकी प्रशंसा करता हूं।’

जब रणबीर ने आलिया से पूछा था R का मतलब-

फिल्म ब्रह्मास्त्र के पोस्टर रिलीज के दौरान रणबीर ने आलिया से पूछा था कि‘क्या है इस अक्षर R की यह नई बात? आर से क्या रिश्ता है तेरा?’यह सुनकर आलिया का चेहरा ब्लश कर रहा था। आखिर में दोनों एक-दूसरे की तरफ देखकर हंसने लगे।

तो ये थे कुछ खास मौके जब लोगों के बीच आलिया और रणबीर ने खुलकर प्यार का इजहार किया है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP