herzindagi
Bridal Fashion Manish malhotra main

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्स ने बनाया इन brides को उनके पिया की हूर

आज ब्राइड अपने आउटफिट पर ज्यादातर एक्सपेरिमेंट करना पसंद करतीं हैं। वहीं हमारे डिजाइनरों ने भी ब्राइड्स की इस जरूरत को बखूबी पहचाना है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-05, 17:35 IST

भारत में शादियां सिर्फ कुछ दिनों का सेलेब्रेशन ही नहीं होतीं बल्कि ये हफ्तों तक चलने वाला एक उत्सव होतीं है। जिसे लोग बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं। वहीं इसमें फैशन में इंस्पिरेशन की कोई कमी नहीं होती है। दूल्हा-दूल्हन के परिवार शादी से हफ्तों पहले इस काम में लग जाते हैं कि शादी में कौन क्या पहनेगा? कहां से शादी की शॉपिंग की जायेगी। दुल्हनों  ने भी अपने शॉपिंग करने के तरीके में कई चेंजेस कर दिये हैं। जहां पहले एक तरफ भारी-भरकम एथनिक पहना जाता था।

वहीं आज ब्राइड अपने आउटफिट पर ज्यादातर एक्सपेरिमेंट करना पसंद करतीं हैं। वहीं हमारे डिजाइनरों ने भी ब्राइड्स की इस जरूरत को बखूबी पहचाना है इसलिये तो मनीष मल्होत्रा तक ने अपने डिजाइन्स में कई सारे एक्सपेरिमेंट किये हैं। मनीष श्रीदेवी से लेकर करीना कपूर तक अपनी डिजाइन्स का लोहा मनवा चुके हैं।

आपको यही लगता होगा कि बॉलीवुड के ये बड़े डिजाइनर सिर्फ सेलेब्स के लिए ही आउटफिट्स डिजाइन करते हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हैं। हमारे डिजाइनर्स ने सेलेब्स के अलावा भी अपने आउटफिट्स रियल ब्राइड को पहनाये हैं। विश्वास नहीं है तो खुद ही देख लीजिये।

Red हमेशा से है ब्राइडल फैशन में

 

Captured in a glorious harmony of every seam, sequin, textile and craft, this #ManishMalhotraBride looks radient in a traditional deep red lehenga from #ManishMalhotraLabel's bridal couture. Densely embroidered in chestertown gold and a hint of muted silver, this look is coupled with a mirror encrusted traditional blouse and twin drapes - in peach tulle with coordinated border for across body and deep red tulle with scattered embroidered florals for traditional veil. #Timeless #Stunning #Regal #BridalCouture #Handcrafted #EmbroideryArt #Florals #manishmalhotraworld #manishmalhotralabel @mmalhotraworld Bride - Ramona Dewan

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onJan 3, 2018 at 9:07pm PST

यह विडियो भी देखें

ब्राइडल फैशन में चाहे कितने भी बदलाव आयें लेकिन एक चीज हमेशा जैसी की तैसी रही है। वो है red colour जो आज भी ब्राइडल कैन्वास पर एक सिग्नेचर के रूप में बना हुआ है। लाल रंग में आपके पास ढ़ेरों ऑप्शन होते हैं। आप इसमें हल्के या फिर गाढ़े की शेड्स में से कुछ भी सिलेक्ट कर सकतीं हैं। आप इसे हरे और नीले रंग के साथ मैच कर सकतीं हैं। आप मनीष मल्होत्रा के इस डिजाइन को ही देख लिजिये। उन्होने कितनी खूबसूरती से लाल रंग के साथ एक्सपेरिमेंट किया हुआ है।

Read more: बॉलीवुड की 'रिवॉल्वर रानी' कंगना रनौत का फैशन भी है उनके जैसा fearless

Yellow है नया ब्राइडल trend

 

Many #ManishMalhotraLabel creations are exclusive to a particular visual or memory, for instance, a vibrant canary yellow lehenga draws upon the concept of colour pop; inspired by yellow waterlilies that glisten due to a magnificent reflection of lake water on them. This #ManishMalhotraBride from Hyderabad looks vibrant as ever in a tone-on-tone intricate patterned threadwork and sequins highlight lehenga with knife pleated hem; this statement look is completed with a flowy soft tulle drape with scattered embroidered florals. #Stunning #Vibrant #CanaryYellow #EmbroideryArt #ManishMalhotraSignature #WaterLilies #Statement #manishmalhotraworld #manishmalhotralabel @mmalhotraworld Bride - Hasini

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onJan 2, 2018 at 12:14am PST

ब्राइडल फैशन में आजकल पीला रंग काफी चलन में है। इसका क्रेडिट कहीं ना कहीं आज मनीष मल्होत्रा को जाता है। पीले रंग को तो वैसे धार्मिक अनुष्ठानों में पहना जाता था। यानिकी घर में होने वाले पूजा-पाठ में इस रंग को पहनना शुभ माना जाता है लेकिन आज ये रंग शादियों में भी ब्राइडल कलर के रूप में काफी ट्रेंडी है। आप मनीष मल्होत्रा की ये lime-yellow shade वाले लंहगे को ही देख लीजिये। उन्होने इसमें कितनी खूबसूरती से एंब्रॉयड्री की है। इसके साथ ये नेट डुपट्टा तो और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। आप इसे अपनी मेंहदी कर रस्म पर पहन सकतीं हैं।

नीले रंग में रंगा ब्राइडल फैशन

 

Cascading blooms shining bright under the moonlit sky inspired this stunning royal blue contemporary crop top and skirt. The use of aged velvet base and tropical embroidery in muted silver plays a duality between magnificence and modernity. The look is completed with an attached organza drape; overall the #ManishMalhotraBride is glowing brighter than the moon in this beautiful creation. #Timeless #Stunning #RoyalBlue #Gorgeous #Handcrafted #EmbroideryArt #TropicalFlorals #ManishMalhotraSignature #manishmalhotraworld #manishmalhotralabel @mmalhotraworld Bride - Aneesha Baharani

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onDec 30, 2017 at 4:58am PST

नीले रंग को ज्यादातर ग्लैमर्स रंगो में गिना जाता है। इसके साथ अगर थोड़ा ग्लिटर हो जाये तो बात ही अलग हो जाती है। ब्राइडल फैशन में भी आजकल ये गहरा नीला रंग काफी पॉप्यूलर है। सिंपल नीला लहंगा-चोली आज से ही नहीं काफी लंबे समय से फैशन में चला आ रहा है। अगर आप भी इस बार अपनी शॉपिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं तो मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुऐ इस deep-blue लंहगे को ही देख लीजिये। हमें विश्वास है कि आपका ये एक्सपेरिमेंट 100 पर्सेंट हिट रहेगा।

Read more: शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों में कैसे दिखना है सेक्सी? ये आप जैकलीन से सीखें

ब्राइडल फैशन में है Pink का trend

 

#Vienna #WeddingDay #SoNavSoFab #Gorgeous @sarinavas #Pink #embroideryart #lehenga #manishmalhotralabel #manishmalhotraworld @mmalhotraworld

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onJun 5, 2017 at 11:13am PDT

गुलाबी रंग की अगर बात की जाये तो ये रंग काफी आम माना जाता है। या यूं कहें कि संगीत की रस्म या फिर मेंहदी पर इसे खूब पहना जाता है। बड़ी बात ये है कि ये लड़कियों का सबसे खास कलर है। अगर आप भी इस बार कुछ अलग ट्राई करना चाहतीं हैं। तो आप इसे green नेकलेस पर इसे ट्राई कर सकतीं हैं। इसे carry करते वक्त आपको एक बात ध्यान रखनी है कि आप इसके साथ कई सारे शेड्स ट्राई कर सकतीं हैं।

Glittery अभी भी है ब्राइडल trend में

 

#Beautiful and #Glamorous #ManishMalhotraBride in #Bespoke #CustomMade #manishmalhotralabel #Bride @jayaa_211 #Stuns in #Sparkle #Shimmer #Threadwork #embrodieryart #TimelessStyle #manishmalhotraworld @mmalhotraworld

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) onApr 5, 2017 at 2:36am PDT

ब्राइडल फैशन में शाईनी गोटा-पट्टी को ज्यादातर लोग अवॉयड ही करते हैं। लेकिन जब बात मनीष मल्होत्रा की होती है तो वो इसकी अहमियत बखूबी समझते हैं। ये शाईनी ग्लिटर उनके डिजाइन्स को और ज्यादा ग्लैमर्स और ट्रेंडी बनाता है। लेकिन इसी शाईनी के साथ अगर आप एक हैवी लुक कैरी करके जातीं हैं तब आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप इसके साथ एक नेकपीस जरूर कैरी करें। ये क्लासिक नेकपीस आपके इस शाईनी लुक को और ज्यादा निखार देगा।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।