herzindagi
image

फीमेल लीड एक्शन मूवी 'अल्फा' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, जानें आलिया भट्ट स्टारर फिल्म में क्या होगा कुछ खास?

यशराज स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'अल्फा' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है और पहली बार इस तरह की फिल्म में एक एक्ट्रेस लीड रोल प्ले करने वाली हैं। इस मूवी को लेकर अब तक क्या कुछ अपडेट सामने आई है, चलिए आपको बताते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 18:19 IST

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में अब तक कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान', 'वॉर 2' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्में शामिल हैं। शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन अब तक इस यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं और अब 'वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स' पहली बार फीमेल एक्शन लीड के साथ फिल्म लेकर हाजिर है। 'अल्फा' के साथ ही 'स्‍पाई यूनिवर्स' में फीमेल लीड की एंट्री होने वाली है। यह फिल्म पहले क्रिसमस 2025 पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि अब यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है, इसकी रिलीज डेट क्यों पोस्टपोन हुई है, इसका बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों से क्लैश होगा और इस फिल्म में क्या कुछ खास होगा?

'अल्‍फा' की नई रिलीज डेट आई सामने

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

 

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म अल्फा अब 17 अप्रैल 2026 को बड़े परदे पर रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 25 दिसंबर,2025 को रिलीज होना था, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ने की जानकारी दी है। दरअसल, फिल्म के वीएफएक्स का काम अभी बाकी है और यशराज फिल्म्स की तरफ से बताया गया है कि इसके वीएफएक्स में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग रहा है। टीम बेहतर तरीके से इस पर काम कर सके और ऑडियंस का एक्सपीरियंस शानदार हो, इसके लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक कब होगी रिलीज? सोशल मीडिया पर लोगों ने की डिमांड; बोले इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता

'अल्‍फा' फिल्म में क्या क्या होगा खास?

alpha movie release date
'अल्‍फा' फिल्म की कहानी अब तक की स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की कहानी से काफी अलग होगी। इस फिल्म में वीएफएक्स भी एकदम शानदार होने वाले हैं, जो इस फिल्म को मस्ट वॉच बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया का एकदम अलग एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। आलिया औ शारवरी इस फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीक्वेंस करती हुई नजर आएंगी, जो अब तक किसी एक्ट्रेस ने नहीं किए हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म वॉर 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल की झलक दिखाई गई थी।

यह भी पढ़ें- शाहरुख-दीपिका की जोड़ी, सुहाना खान का डेब्यू, जानें फिल्म 'King' कब होगी रिलीज और क्या है इस एक्शन फिल्म में खास

 

इस फिल्म को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं।आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।