अगर आपसे पूछा जाए कि आप मक्खन को किस तरह से इस्तेमाल करते हैं तो आपका जवाब क्या होगा? यकीनन मक्खन का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि न सिर्फ ब्यूटी में बल्कि घर के रोजमर्रा के कई कामों में भी अगर मक्खन का इस्तेमाल किया जाए तो ये आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है।
अगर आप मक्खन का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए करते हैं तो हम आपको इसके 5 ऐसे इस्तेमाल बताते हैं जो शायद आपको पसंद आएंगे।
1. दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए जंग रोधक-
हो सकता है आपने मक्खन का इस्तेमाल पहले इस तरह से न किया हो, लेकिन यकीन मानिए ये दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए ठीक वैसा ही काम कर सकता है जैसे जंग रोधक ऑयल करता है। अगर उनमें से आवाज़ आ रही है या फिर नट-बोल्ट जाम हो गए हैं तो भी मक्खन काम आ सकता है।
इसके आपको अच्छे से नट-बोल्ट आदि पर रगड़ना होगा और थोड़ा समय इंतज़ार करना होगा। ये ऑयल की तरह जल्दी काम नहीं करेगा, लेकिन करेगा जरूर। दरवाज़ों से आ रही आवाज़ को भी ये खत्म करने में सहायक है।
इसे जरूर पढ़ें- एक्ने से लेकर कपड़ों पर लगे चाय-कॉफी के दाग हटाने तक, टूथपेस्ट कर सकता है ये 5 अनोखे काम
2. उंगली से अंगूठी निकालने में करेगा मदद-
अगर आपकी उंगली में कोई ऐसी अंगूठी फंसी हुई है जो काफी समय से बाहर नहीं निकल रही तो मक्खन उसमें भी मदद कर सकता है। बस अपनी उंगली में मक्खन लगाएं और उसके बाद अंगूठी निकालने की कोशिश करें। अगर उसके बाद भी अंगूठी नहीं निकलती है तो एक पतले धागे को अंगूठी के अंदर डालकर गोल-गोल घुमाकर निकालने की कोशिश करें। कई लोग साबुन के झाग से अंगूठी निकालने की कोशिश करते हैं या घी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यकीन मानिए ये काम मक्खन से सबसे जल्दी हो जाएगा क्योंकि ये बहुत ज्यादा स्लिपरी होता है।
3. शेविंग क्रीम का काम कर सकता है मक्खन-
शेविंग क्रीम की जगह आप मक्खन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कई लोगों को लगता है कि शेविंग क्रीम के ना होने पर साबुन का इस्तेमाल सही है, लेकिन यकीन मानिए ये मक्खन से और भी ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकता है।
साबुन आपकी स्किन को ड्राई कर देगा, लेकिन मक्खन से स्किन मॉइश्चराइज होगी और साथ ही साथ ब्लेड से कटने का डर भी नहीं रहेगा। हां, ये ध्यान रखिएगा कि मक्खन हाथों पर न लगे वर्ना आपका रेज़र भी फिसलेगा।
4. प्लास्टिक से निकालेगा इंक के दाग-
बच्चों के टिफिन, खिलौनो आदि पर पेन और इंक के निशान बहुत ज्यादा मिलते हैं। ऐसे ही किचन के टपरवेयर आदि में भी इंक के निशान बहुत जल्दी लग जाते हैं और उन्हें छुड़ाना आसान नहीं होता। ऐसे में इंक के निशान मिटाने के लिए मक्खन का इस्तेमाल बहुत आसानी से किया जा सकता है। अगर आपके पास ऐसा कोई प्लास्टिक का सामान है तो उसमें लगे दाग पर मक्खन रगड़ें। ऐसा करने के बाद उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
कुछ समय बाद आप देखेंगे कि निशान बहुत ही आसानी से निकल गया है।
इसे जरूर पढ़ें- कपड़े की अलमारी में लग गई है दीमक तो तुरंत करें ये काम ताकि खराब न हों आपके महंगे ड्रेस
5. बालों की कंडीशनिंग के लिए मक्खन-
अगर आपने अभी तक मक्खन का इस्तेमाल बालों में नहीं किया तो अब उसे जरूर कीजिए। ड्राई हेयर वालों के लिए ये रामबाण साबित हो सकता है क्योंकि मक्खन में नेचुरल प्रोटीन और फैट होते हैं जो बालों को वो जरूरी पोषण देते हैं जो महंगा वाला कंडीशनर या ऑयल भी नहीं दे पाता है।
ये बालों को शाइनी भी बनाता है। अगर डैमेज बाल हैं तो उनके लिए भी मक्खन बहुत उपयोगी साबित होगा। बस आपको ध्यान इस बात का रखना है कि मक्खन अनफ्लेवर्ड और बिना नमक वाला हो। ताज़ा मक्खन लें और उसे ही बालों पर लगाएं।
6. आधे कटे प्याज को रखता है फ्रेश-
अक्सर आपने देखा होगा कि आधा कटा प्याज हमेशा खराब होने लगता है। उसे खराब होने से बचाने के लिए अगर उपर थोड़ा सा मक्खन लगाकर फॉइल में रैप करके रख दिया जाए तो ये लंबे समय तक चलेगा और इसमें से स्मेल भी नहीं आएगी।
7. खराब रैश हो गए हैं तो मक्खन करेगा काम-
अगर आप अनसॉल्टेड बटर ले रहे हैं तो इसे रैश आदि में भी लगाया जा सकता है। कई लोगों को स्किन रैश किसी एलर्जी या किसी अन्य वजह से हो जाता है ऐसे में मक्खन इस काम को ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाएगा। वैसे तो डॉक्टर की बताई स्किन क्रीम लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप वो नहीं लगा पा रहे हैं तो मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये सभी तरीके मक्खन के अनोखे इस्तेमाल के लिए हैं और इन्हें आप रोजमर्रा के कामों में ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।