herzindagi
helping husband tips

घर के कामों में मदद नहीं करते पति? इन टिप्स को अपनाएंगी तो खुद ही काम में हाथ बंटाने लगेंगे हसबैंड

क्या आपका पति भी घर के कामों में हाथ नहीं बटाता, आप अकेले ही सारा काम करती हैं? और इसके कारण आपके रिश्ते में दरार आ रही है? अगर हां तो यहां दिए गए कुछ तरीकों से आप अपने पति की इस गलत आदत को सही कर सकती हैं, जानते हैं, इसके बारे में।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 20:59 IST

आजकल जब पति-पत्नी दोनों एक साथ मिलकर कमाते हैं तो घर की जिम्मेदारी भी आधी आधी बट जाती हैं। ऐसे में दोनों जल्दी फ्री भी हो जाते हैं और किसी एक पर काम का दबाव भी नहीं पड़ता, लेकिन आलस के कारण पति अपने फोन में लगे रहते हैं और सिर्फ पत्नी ही काम करती रहती है। ये आदत रिश्ते को खराब कर सकती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीकों से आप अपने पति से काम आसानी से करवा सकती हैं। इन तरीकों को अपनाकर आपका पति भी आपके हर कामों में हाथ बटाएगा। ऐसे में इन तरीकों के बारे में इस लेख के माध्यम से जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...

पति को काम में हाथ बटाने के लिए कैसे मनाएं?

यदि आप अपने पति से काम में मदद लेना चाहती हैं तो सबसे पहले तो उनसे आदेश देकर लहजे से बात ना करें क्योंकि पति को आदेश सुनना पसंद नहीं होता है।

 1 (49)

उदाहरण- उठो और कचरा बाहर फेंको, यह तरीका आपके पति को गलत लग सकता है। ऐसे में आप उनसे प्रश्न वाचक रूप से पूछे कि क्या तुम यह कूड़ा बाहर फेंक कर आ सकते हो, मेरी थोड़ी मदद हो जाएगी। इससे पति को महसूस होगा कि आप सच में मदद चाहती हैं और वह आगे खुद ही कूड़ा फेंक कर आ जाया करेेग।

इसे भी पढ़ें - पार्टनर से करनी है शिकायत या जतानी है असहमति, अपनी बात रखते वक्त न करें ये गलतियां

जब आपके पति बिल्कुल कम नहीं करते तो एकदम से उनसे ज्यादा भारी काम भी ना करवाएं। ऐसे में शुरुआत में छोटे-छोटे आसान काम दें। उदाहरण कपड़े धोने, प्रेस करना बेहद मुश्किल काम है लेकिन डिनर टेबल साफ करना या सब्जियां काटना एक आसान काम है। ऐसे में आप उन्हें आसान काम देखकर धीरे-धीरे काम करने की आदत लगवा सकती हैं।

partner helping tips (2)

  • कभी-कभी हम काम तो ले लेते हैं लेकिन उसकी प्रशंसा करना भूल जाते हैं। इसके कारण भी आने वाले भविष्य में व्यक्ति काम करने के लिए प्रेरित नहीं हो पाता यदि आप अपने पति यदि आपका पति आपके कामों में मदद कर रहा है तो आप उनकी प्रशंसा करें। अगर आपके पति ने नाश्ता बनाया है तो आप कहें कि आज का नाश्ता बहुत टेस्टी था। इससे वह आगे भी काम करने के लिए प्रेरित होगे।

इसे भी पढ़ें - क्या आप भी हैं पार्टनर के लिए ओवर पजेसिव? खुद को रोकने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

  • आप अपने पति पर परफेक्ट काम करने के लिए दबाव न डालें। वह घर के कामों में माहीर नहीं होते लेकिन कोशिश जरूर करते हैं। ऐसे में यदि उनसे कुछ गलत हो जाए तो आप उन्हें चिल्लाने या डांटने की बजाय समझाएं या उन्हें सिखाएं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।