herzindagi
image

Election Ink Cleaning Tips: उंगली से चुनावी स्याही का दाग हटाने के लिए क्या करें? अपनाएं ये तरीके

Fastest Ways to Remove Election Ink from Finger: वोट देने के पहले हाथ की उंगली में इंक लगाई जाती हैं। इसका दाग इतना जिद्दी होता है कि सामान्य पानी से इसे निकाल पाना मुश्किल होता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने मात्र से निशान हट जाएगा। 
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 13:02 IST

Ways To Clean Voting Ink From Fingers: चुनाव देने के बाद वोटर की उंगली पर इंक लगाई जाती हैं, जो नीले रंग की होती है, जिसे बोल-चाल की भाषा में चुनावी स्याही कहते हैं। इसका उद्देश्य यह होता है कि कोई भी व्यक्ति एक ही चुनाव में एक से अधिक बार वोट न डाल सके। वोट देने की पहचान बताने वाली इस स्याही को सामान्य पानी से हटाना मुश्किल होता है। 1-2 दिन नहीं बल्कि इस इंक का निशान 15 से 20 दिन हाथ से नहीं निकलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे खास तरीके से बनाया जाता है।

अब ऐसे में स्याही के दाग को हटाना मुश्किल का काम बन जाता है। खासतौर से तब किसी स्पेशल ओकेजन या फिर प्रोफेशनल जगह जाना हो। उस दौरान लोग इन दागों को हटाने के लिए घंटों तक उंगली को रगड़ते और साफ करते हैं, लेकिन तब भी यह हटने का नाम नहीं लेते हैं।

अगर आपने आज यानी 6 नवंबर को बिहार चुनाव में वोट दिया है और अपनी उंगली से चुनावी स्याही के दाग को हटाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे मिनटों में हटा सकते हैं। 

उंगलियों से स्याही के दाग कैसे हटाएं?(How To Remove Election Ink From Finger)

Voting Ink Removing Tips

नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें

  • नेल पॉलिश रिमूवर में मौजूद एसीटोन स्याही को प्रभावी रूप से हटाने में मदद करता है। बस आपको इसके इस्तेमाल का तरीका पता होना जरूरी है।
  • नेलपेंट रिमूवर को स्याही का दाग हटाने के लिए आपको सबसे पहले कॉटन बॉल या रुई में थोड़ा सा नेल पॉलिश रिमूवर लेना है।
  • इसे दाग वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़ना है।
  • फिर, कुछ सेकंड तक मसाज करने के बाद पानी और साबुन से धो लेना है।
  • इससे वोटिंग इंक का रंग पहले के मुकाबले काफी हल्का हो सकता है।

नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण

  • नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर घर पर ही आप एक बेहतरीन क्लीनर बना सकते हैं।
  • इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधे नींबू का रस मिलाना है।
  • इस मिश्रण को उंगली के दाग वाले जगह पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • इसके बाद, इसे गुनगुने पानी रगड़कर धो लें। अगर फिर भी दाग दिखाई दे रहा है, तो इस पर साबुन लगा कर धो लें।

इसे भी पढ़ें- Baking Soda Hacks: आजमाएं बेकिंग सोडा के ये इंटरेस्टिंग हैक्स, तीखी धूप में भी लदकर खिलेंगे फूल

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल 

toothpaste hacks

  • टूथपेस्ट में मौजूद सफाई एजेंट उंगली पर लगी स्याही को हटाने में मदद कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको एक छोटी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट लेना है।
  • इसे उंगली पर दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ मिनट तक रगड़ें।
  • फिर इसे सादे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से बाथरूम के कई काम हो सकते हैं आसान, बस सही ट्रिक का करना है इस्तेमाल

हैंड सैनिटाइजर या अल्कोहल बेस्ड क्लीनर

Voting ink

  • हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल चुनावी स्याही के दाग को मिटाने में मदद कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर उंगली पर लगाकर रगड़ सकते हैं।
  • एक मिनट तक मसाज करने के बाद पानी और साबुन या शैंपू से धो लें।
  • इसके बाद भी दाग नहीं जा रहे हैं, तो उंगली पर आप विनेगर और शैंपू लगाकर भी कॉटन से रगड़कर साफ कर सकते हैं।

जैतून का तेल का करें इस्तेमाल

वोट देने के बाद लगाए जाने वाले इंक को हटाने के लिए जैतून तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको 5-10 बूंद जैतून तेल की जरूरत होगी। 

  • इसके लिए एक कटोरी में 5-10 बूंद तेल लें।
  • अब इसे लेकर इंक पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथ से रगड़े।
  • कुछ ही देर में आप देखेंगे कि इंक का दाग हट जाएगा।

इसे भी पढ़ें- DIY:  घर पर ही बनाया जा सकता है खुशबूदार हैंड सैनिटाइजर 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
उंगली में लगी इंक को कैसे हटाएं?
उंगली में लगी इंक को हटाने के लिए टूथपेस्ट की मदद से हटा सकती हैं।
चुनावी स्याही का दाग जल्दी न हटने का क्या कारण है?
चुनावी स्याही का दाग गहरा होने और आसानी से न मिटने का कारण सिल्वर नाइट्रेट है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।