herzindagi
how to manage house work

अब Wedding Planning के साथ घर के काम की टेंशन खत्म, जानें शादी से पहले समय बचाने और काम को आसान बनाने के Smart Tips

घर में अगर कोई शादी हो, तो काम इतना बढ़ जाता है कि रोजमर्रा में होने वाली सफाई कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। पर आपको बता दें कि आप कुछ आसान तरीके अपनाकर कामों को आसान बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 15:42 IST

शादी का जिक्र आते ही दिमाग में तमाम जिम्मेदारियां काम की कल्पना करने लग जाते हैं। वहीं अगर घर में किसी सदस्य की शादी पड़ जाए, तो न केवल घर का काम बल्कि बाहर का काम भी बढ़ जाता है। जैसे-जैसे दिन नजदीक आते हैं वैसे-वैसे मेहमानों का आना भी शुरू हो जाता है। इन सबके बीच घर को साफ-सुथरा रखना मुश्किल हो जाता है। परफेक्ट शादी की तैयारी के साथ-साथ घर को व्यवस्थित रखना भी जरूरी है, लेकिन इसके लिए आपको सुपरवुमन बनने की जरूरत नहीं है। अब आप सोच रही होगी कि फिर घर का काम जल्दी कैसे होंगे, तो बता दें कि आप कुछ स्मार्ट तरीके और प्लानिंग करके घरेलू कामों के बोझ को काफी हद तक कम कर सकती हैं। नीचे देखिए वे तरीके, जिनसे काम को आसान बना सकती हैं-

शादी की तैयारी और घर के कामों का बैलेंस करना जरूरी

wedding preparation tips

शादी की तैयारी का काम जितना एक्साइटमेंट वाला होता है, उतना ही थका देने वाला भी होता है क्योंकि इसके साथ ही घर का काम भी करना होता है। अब ऐसे में समय का सही मैनेजमेंट और कामों को आसान बनाने के स्मार्ट तरीके जानना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- फिटकरी के तो किए होंगे आपने कई इस्तेमाल? लेकिन कभी सोचा कि क्या है यह चीज और बनती है कैसे?

खाने-पीने की प्लानिंग

how to manage house work during marriage preparation

व्यस्तता के दौरान खाना बनाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। ऐसे में कुछ ऐसे व्यंजन या सब्जियां बनाकर पहले ही फ्रीज कर लें जिन्हें बस गर्म करके खाया जा सके। अगर खाना बनाने का बिल्कुल समय नहीं है, तो कुछ दिनों के लिए किसी टिफिन सर्विस का उपयोग करें।

छोटे-छोटे हिस्से में बांटे काम

काम को व्यवस्थित करने का सबसे सरल और आसान तरीका काम को बांटना है। खासकर तब जब पूरा काम फैला हो और समझ न आ रहा हो, कि क्या करें। पूरे घर की सफाई एक दिन में करने के बजाय, एक-एक करके सफाई करें।

काम को परिवार और दोस्तों में बांटे

शादी में काम बहुत ज्यादा होता है। ऐसे में काम को बड़ों और बच्चों में बांटे। इसके लिए सबसे पहले एक चेकलिस्ट बनाएं और हर काम के आगे उस व्यक्ति का नाम लिखिए जो उसे संभालेगा।

सामान रखने के लिए फिक्स करें एक जगह

easy tricks

शादी वाले घर में एक जो सबसे बड़ा दिक्कत होती है वह है सामान का इधर-उधर रखा जाना। इसके कारण कई बार सामान ढूढ़ने में आधा से ज्यादा लग जाता है या फिर सामान को शिफ्ट करने में समय लगता है। इन दिक्कतों से बचने के लिए सब्जियों, फलों और प्लेट-कटोरी को एक जगह पर रखवाएं। 

इसे भी पढ़ें- घर के कामों में खत्म हो जाता है पूरा दिन? ये 6 जुगाड़ बना देंगे आपको सुपरहाउस मैनेजर, टेंशन फ्री देख हर कोई पूछेगा सीक्रेट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।