Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ऑनलाइन बेडशीट खरीदने का बना रही हैं मन तो ध्यान में रखें ये टिप्स

    अगर आप ऑनलाइन माध्यम से बेडशीट की शॉपिंग करने का मन बना रही हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें।
    author-profile
    Updated at - 2021-12-30,18:07 IST
    Next
    Article
    bedsheet online shoping tips

    दिनभर का एक तिहाई हिस्सा हम बेडशीट पर गुजार देते हैं। घर के बेड पर बिछी यह खूबसूरत सी बेडशीट पूरे कमरे का लुक बदल देती है। चाहें वो बच्चों का रूम हो या बड़ों का कमरा सुंदर बेडशीट बिछाने से कमरा खिल उठता है। रंग-बिरंगी और वाइब्रेंट कलर की बेडशीट देखकर मन और भी ज्यादा खुश हो जाता है। बेडशीट्स की शॉपिंग आप अक्सर ही करती होंगी, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि एक अच्छी बेडशीट में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए?

    ऐसे में अगर हम अच्छी बेडशीट का इस्तेमाल नहीं करते, तो हमें अच्छी नींद नहीं आ पाती।  आजकल ऑनलाइन शॉपिंग खूब की जा रही है, लोग दुकानों पर जाकर सामान खरीदने की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप ऑनलाइन बेडशीट की शॉपिंग कर सकती हैं। बस आपको ये ध्यान रखना है कि बेडशीट की ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आप समझदारी दिखाएं। आज आपको बताएंगे कि ऑनलाइन बेडशीट खरीदते हुए आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए -

    बेडशीट के फैब्रिक पर ध्यान दें

    bedsheet buying online

    कंफर्ट के लिहाज से 100% सूती कपड़े की बेडशीट ही सबसे बेहतर होती है, लेकिन कई बार ऑनलाइन सेलर के पास ऐसी सूती बेडशीट उपलब्ध नहीं होती। इसीलिए जब भी आप ऑनलाइन बेडशीट खरीद रही हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बेडशीट किस फैब्रिक से बनी हुई है। प्रोडक्ट के बारे में सारी डीटेल आपको ऑनलाइन मिल जाती है, जिससे आपको मालूम हो जाएगा कि कहीं इस बेडशीट में सूती के अलावा कोई और फैब्रिक तो नहीं मिलाया गया है। कई बेडशीट्स में थोड़ी मात्रा में दूसरे फैब्रिक, मसलन पॉलियस्टर या नायलॉन की मिलावट होती। पॉलियस्टर मिलाए जाने से बेडशीट की कीमत कम हो जाती है और इसकी उम्र बढ़ जाती है। इसलिए आपको इस बारे में सोच-समझकर फैसला करना चाहिए। 

    थ्रेड काउंट भी है महत्वपूर्ण

    बेडशीट खरीदते हुए आपको ये भी देख लेना चाहिए कि इसके कपड़े में धागे की मात्रा यानि थ्रेड काउंट कितना है। आमतौर पर जिस बेडशीट में ज्यादा थ्रेड काउंट होता है, वह अच्छी मानी जाती है। लेकिन ऐसा होना हमेशा जरूरी नहीं है। आप जब भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों तो ध्यान रखें कि बेडशीट का थ्रेड काउंट 300 से 500 के बीच होना चाहिए। जरूरी नहीं कि आप 500 या उससे ज्यादा थ्रेड काउंट वाली बेडशीट ही खरीदें। आप चाहें तो 350 से 400 के बीच की थ्रेड काउंट वाली बेडशीट भी चुन सकती हैं। 

    Recommended Video

    सही साइज की बेडशीट खरीदना बहुत जरूरी

    bedsheet buying online shopping easy tips

    बेडशीट अलग-अलग साइज में आती हैं। ऐसे में अपनी आवश्यकता के अनुसार आपको बेडशीट के साइज का चुनाव बहुत सोच-समझकर और ध्यान से करना चाहिए। सिंगल बेड की बेडशीट आम तौर पर 150X225 सेंटीमीटर की होती है। जबकि किंग साइज़ के बेड के लिए 270X250 सेंटीमीटर की बेडशीट की जरूरत पड़ती है। बेड के आकार की ही बेडशीट हो, इसके लिए ऑनलाइन बेडशीट ऑर्डर करने से पहले आपको एक बार अपने बेड का सही-सही नाप ले लेना चाहिए। एक तरीका ये भी है कि अपने मैट्रेस के साइज के अनुसार बेडशीट का साइज रखें। 

    इसे जरूर पढ़ें: AC या Cooler की खरीदारी से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

    बेडशीट के रंग इस तरह चुनें 

    कमरे का एंबियंस तय करने में बेडशीट एक अहम रोल अदा करती है। अगर आपके बेडरूम में ब्राइट कलर के पर्दे लगे हों तो आपको अपनी बेडशीट भी उसी रंग की रखनी चाहिए। बेडरूम को आकर्षक बनाने के लिए यह तरीका बहुत असरदार साबित होगा। वहीं घर में छोटे बच्चों और pet के होने पर डार्क शेड वाली बेडशीट लेना आपके लिए ठीक रहेगा ताकि वे कुछ दिन तक आराम से यूज की जा सकें।

    इसे जरूर पढ़ें: घर के लिए राशन और सामान खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान  

    रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी जरूर चेक कर लें

    bedsheet buying online shopping tips

    किसी ऐसे ऑनलाइन स्टोर से बेडशीट कभी ना खरीदें, जहां रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी आसान न हो। ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कई बार आपको बेडशीट के ऑनलाइन फोटो और जो बेडशीट आपको डिलीवर होगी, उसके कपड़े, रंग या फिर साइज में फर्क नजर आ सकता है। ऐसी में आपको इसे रिटर्न या एक्सचेंज करना ही पडे़गा। इसलिए बहुत जरूरी है कि ऑनलाइन बेडशीट खरीदते हुए आप उस ऑनलाइन स्टोर की रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी जरूर चेक कर लें, ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े। 

    तो ये रहे वो 5 बेडशीट के शॉपिंग टिप्स जिनका इस्तेमाल आप बढ़िया और खूबसूरत बेडशीट की शॉपिंग कर सकती हैं। अच्छी रेटिंग वाले सप्लायर से ही बेडशीट खरीदें ताकि आपको अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ आकर्षक ऑफर भी मिल सकें। बेडशीट खरीदने से पहले उस सप्लायर की रेटिंग और रिव्यूज चेक कर लें, ताकि आपको अच्छी क्वालिटी की बेडशीट मिल सके। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। आसान शॉपिंग टिप्सपाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

    Image Courtesy: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi