भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज मनाई जाती है। इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर, दिन शुक्रवार यानि कि आज मनाई जा रही है। जहां एक ओर हरतालिका तीज का व्रत पालन महत्वपूर्ण माना गया है। वहीं, हरतालिका तीज का व्रत पारण भी नियमानुसार होना चाहिए, नहीं तो व्रत फलित नहीं होता है और पूजा में दोष लगता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि हरतालिका तीज व्रत का पारण समय और विधि क्या है।
हरतालिका तीज का व्रत उसके अगले दिन खोला जाता है। ऐसे में व्रत पारण का समय 7 सितंबर, दिन शनिवार को सुबह सूर्योदय के बाद का है। सुबह 6 बजे से 6 बजकर 30 मिनट के बीच में व्रत खोलना उत्तम रहेगा।
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2024 Shubh Muhurat: हरतालिका तीज के दिन कौन सा मुहूर्त है पूजा के लिए सबसे ज्यादा शुभ?
जिस प्रकार व्रत रखते समय ब्रह्म मुहूर्त में स्नान किया जाता है। ठीक वैसे ही व्रत पारण करते समय भी सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव-माता पार्वती का ध्यान करें।
इसके बाद फल, दूध और सात्विक भोजन ग्रहण करें। इसके बाद जो भी पूजा की सामग्री है उसे एक शुद्ध कपड़े में लपेटर घर के स्वच्छ स्थान पर रख दें और अगले तीज व्रत में किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Vrat Katha 2024: हरतालिका तीज के दिन पढ़ें ये कथा, जीवनसाथी संग रिश्ता होगा मजबूत
किसी भी व्रत का पारण करना आवश्यक है नहीं तो न सिर्फ पूजा में दोष लगता है बल्कि खंडित पूजा के प्रभाव से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। वहीं, तीज व्रत का पारण न करने पर दांपत्य जीवन में क्लेश जन्म लेता है।
आप ही इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हरतालिका तीज के दिन व्रत पारण कैसे करना चाहिए और क्या है व्रत पारण करने का समय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।