विंटर आउटफिट की खरीदारी शुरू हो चुकी है। स्वेटर, जैकेट के अलावा महिलाएं शॉल भी खरीदती हैं। दरअसल, अन्य कपड़ों की तरह शॉल का भी फैशन बदलता रहता है, ऐसे में इसकी जनकारी तभी हो पाती है, जब आप मार्केट जाकर देखते हैं। हालांकि, कुछ शॉल का फैशन कभी नहीं जाता। आपको भी अपने विंटर वॉर्डरोब में शॉल रखना पसंद है और डिफरेंट ओकेजन पर इसे अक्सर कैरी करती हैं तो इसकी खरीदारी भी बेस्ट जगह से करें।
बता दें कि भारत में ऐसी कई मार्केट हैं, जहां विंटर आउटफिट की खरीदारी किफायती दामों पर की जा सकती है। विंटर आउटफिट के अलावा यहां खूबसूरत शॉल भी मिलते हैं, जिसे देखने के बाद आप खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएंगी। विंटर आउटफिट में शॉल बेहद महत्वपूर्ण है, यह आपके लुक को ना सिर्फ निखारने का काम करता है बल्कि ठंड से बचाकर रखता है। तो चलिए जानते हैं शॉल खरीदने के लिए आप किन-किन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
लुधियाना मार्केट
लुधियाना होलसेल मार्केट के लिए बेस्ट माना जाता है। यहां आपको सस्ते दामों में अलग-अलग वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे, लेकिन शॉल की खरीदारी करना चाहती हैं तो मोचपुरा बाजार जरूर एक्सप्लोर करें। इसके अलावा भी लुधियाना में कई ऐसे लोकल मार्केट है, जहां आपको शॉल में अलग-अलग वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। थ्रेड वर्क से लेकर कश्मीरी शॉल तक यहां आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप एक साथ कई सारे शॉल खरीदना चाहती हैं तो यह मार्केट बेस्ट है। सस्ते दामों में कई सारे शॉल खरीदे जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्म कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट्स, आप भी करें एक्सप्लोर
मॉल रोड मसूरी
मसूरी का फेमस मार्केट प्लेस है मॉल रोड, जहां यात्रियों की खूब भीड़ देखने को मिलती है। दरअसल, शॉपिंग के अलावा खूबसूरत नजारों को देखने के लिए यहां लोग अक्सर आते रहते हैं। खास बात है कि यह शॉल की खरीदारी के लिए भी बेस्ट है। हालांकि, जब आप शॉल की खरीदारी करें, तो आपको बारगेनिंग करने आना चाहिए, क्योंकि यहां हर चीज के दाम काफी ज्यादा होते है। हां, अगर आपको बारगेनिंग करने आती है तो किफायती दामों में बेहद खूबसूरत और अच्छी शॉल की खरीदारी कर सकती हैं। मसूरी में मॉल रोड बेहद फेमस है, सर्दियों में घूमने का प्लान बनाएं तो एक बार मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें।
जौहरी बाजार जयपुर
जयपुर का जौहरी बाजार बेहद फेमस मार्केट है, यह बिल्कुल दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट की तरह है, जहां आपको सब कुछ आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि, सर्दियों के समय यहां विंटर आउटफिट की खरीदारी शुरू हो जाती है। कलरफुल शॉल कैरी करना पसंद करती हैं तो जौहरी बाजार बेस्ट मार्केट है। खास बात है कि यहां आपको किफायती दामों में शॉल मिल जाएंगे। आप चाहें तो एक साथ 3, 4 शॉल खरीद सकती हैं। शॉल के अलावा यह वुलेन कपड़े लेने लड़कियां खूब आती हैं। मार्केट में दुकान और बाहर भी निकालकर बेचते है। इसलिए खरीदारी करने से पहले एक बार मार्केट अच्छी तरह देख लें, फिर खरीदना शुरू करें।
इसे भी पढ़ें: गुलमर्ग में शॉपिंग करने के लिए इन जगहों को करें एक्सप्लोर
मजनू का टीला
दिल्ली का फेमस प्लेस है, मजनू का टीला, जहां खाने-पीने से लेकर शॉपिंग तक के लिए फेमस हैं। यहां की तिब्बती मार्केट काफी मशहूर है, जो वुलेन कपड़े बेचते हैं। यहां जैकेट, कोट के अलावा शॉल में भी आपको कई वैरायटी मिल जाएंगे। ध्यान रखें कि यहां आपको शॉल महंगे दामों में मिल सकते हैं, लेकिन क्वालिटी बेहद यूनिक होगी। शॉल खूबसूरत होने के साथ उसकी क्वालिटी भी बेहद अच्छी होगी। मजनू का टीला को मिनी तिब्बत भी कहा जाता है, क्योंकि यहां बेचने वाले लोग सभी तिब्बती हैं। शॉल की शॉपिंग करने के अलावा यहां अन्य कई चीजें मिलती हैं। हालांकि, शॉल खरीदते वक्त जल्दबाजी न करें, बल्कि अच्छी चेक करने के बाद खरीदें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।