herzindagi
image

Karwa Chauth Payal Designs: सासू मां को करवा चौथ पर करना है खुश, तो खरीद कर गिफ्ट करें चांदी की पायल; देखें डिजाइंस

सासू मां को गिफ्ट करने के लिए आप करवा चौथ पर चांदी की पायल खरीद सकती हैं। चांदी की पायल में आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन वाले ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपकी सासू मां के पैर सुंदर नजर आएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 19:46 IST

करवा चौथ का त्योहार इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में महिलाएं अलग-अलग चीजों की शॉपिंग करेंगी, ताकि उनके लुक में चार चांद लग सके, लेकिन इस बार आप अपने लिए नहीं बल्कि अपनी सासू मां के लिए शॉपिंग करें। उनको गिफ्ट करने के लिए चांदी की पायल को खरीदें। जिसे पहनकर उनके पैर सुंदर नजर आएंगे। साथ ही गिफ्ट को देखकर वो काफी खुश हो जाएंगी। आइए आर्टिकल में आपको पायल के डिजाइन ऑप्शन के बारे में बताते हैं।

घुंघरू पायल करें सासू मां को गिफ्ट

अगर आप सासू मां को खुश करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप घुंघरू डिजाइन वाली पायल को करवा चौथ के मौके पर गिफ्ट करें। इस फोटो में नजर आने वाली पायल आपकी सासू मां रोजाना भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इसे किसी अन्य त्योहारों पर पहनकर अपने पैरों की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं। पायल के इस डिजाइन में आपको एक्स्ट्रा घुंघरू भी मिल जाएंगे। इससे पायल और भी अच्छी लगेगी। चांदी की पायल को लेने के लिए आप ज्वेलर की दुकान पर जाकर डिजाइंस पसंद कर सकती हैं।

Ghunghruu

बीड्स डिजाइन वाली पायल सासू मां को करें गिफ्ट

सासू मां के पैर सुंदर नजर आएंगे। जब आप उन्हें बीड्स डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट करेंगी। इस तरह की पायल त्योहारों पर पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही इसे देखकर आपकी सासू मां भी खुश हो जाएगी। इस पायल में आपको 3 से 4 बीड्स के अलग-अलग डिजाइन मिलेंगे। इसमें घुंघरू भी आपको मिलेंगे। आप चाहें तो इसे लगा भी सकते हैं और इसे निकाल भी सकते हैं। ऐसे में पायल पैरों में पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की पायल आपको चांदी और आर्टिफिशियल दोनों तरह के डिजाइन में मिल जाएगी।

beads designs

इसे भी पढ़ें: पैरों को खूबसूरत बना देंगे ये 5 कुंदन पायल, देखें लेटेस्ट डिजाइन

सिंपल डिजाइन वाली पायल सासू मां को करें गिफ्ट

आप सासू मां को करवा चौथ पर सिंपल डिजाइन वाली पायल को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही वो इसे रोजाना भी पहनकर खुश हो जाएंगी। इस तरह की चांदी की पायल आपको पतले और मोटे हर तरह के डिजाइन में मार्केट में मिल जाएगी। साथ ही आप चाहें तो इसे डिजाइन दिखाकर भी तैयार करा सकती हैं, ताकि आपकी सासू मां खुश हो सके।

simple payal (5)

इसे भी पढ़ें: कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें डिजाइन

इस बार सासू मां का करवा चौथ खास बनाने के लिए चांदी की पायलके अलग-अलग डिजाइंस को पसंद करके गिफ्ट कर सकती हैं। इससे आपकी सासू मां खुश हो जाएगी और उनके पैरों की रौनक भी बढ़ जाएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-  Myntra, TEEJH, Sangria

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।